उत्तर प्रदेश
उप्र: कुत्ते को लगाओ माउथ कवर नहीं तो लगेगा जुर्माना
लखनऊ। देश भर में डॉग अटैक के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों में डर है। उप्र में भी आए दिन स्ट्रीट डॉग के अलावा पेट डॉग लोगों पर अटैक कर रहे हैं। हल ही में देश के कई हिस्सों में कई ऐसी घटनाएं आईं, जिसमें पीड़ितों की शिकायत पर पेट ओनर के खिलाफ कार्रवाई की गई।
राजधानी लखनऊ से भी डॉग लवर्स के लिए जरूरी खबर आर ही है। लखनऊ प्रशासन ने डॉग अटैक की घटनाओं को लेकर सख्त कदम उठाने जा रहा है। अब आप राजधानी में अपने कुत्ते को बिना माउथ कवर के नहीं टहला सकते हैं, अगर किसी को ऐसा करते हुआ पाया गया तो उनके खिलाए सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिना माउथ कवर डॉग टहलाने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
लगेगा जुर्माना
बीते कुछ महीनों में डॉग अटैक की घटनाओं को देखते हुए नगर निगम सुरक्षा कारणों से कुत्ते के मुंह पर माउथ कवर लगाना अनिवार्य कर दिया है। बिना माउथ कवर के कुत्ते को बाहर टहलाने की अनुमति किसी को नहीं मिलेगी। लखनऊ में कोई व्यक्ति ऐसा करता पकड़ा गया, तो नगर निगम उसके ऊपर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। इसको लेकर आने वाली नगर निगम लखनऊ कार्यकारिणी में बकायदा प्रस्ताव लाया जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद इसे राजधानी में लागू कर दिया जाएगा।
लखनऊ में पहले भी आ चुके डॉग अटैक मामले
बीते दिनों लखनऊ के गोमती नगर इलाके में घर से टहलने निकले एक युवक पर पिटबुल ने हमला कर दिया जिससे शख्स घायल हो गया। वहीं कृष्णानगर में एक पालतू कुत्ते ने एक युवक के प्राइवेट पार्ट पर अटैक कर दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज केजीएमयू में कराया गया। मामले में पीड़ित युवक ने कुत्ते के मालिक पर एफआईआर भी दर्ज कराई थी। पहले भी पिटबुल अटैक की घटनाओ में मालिकों को अपनी जान गावनि पड़ी है।
।
उत्तर प्रदेश
झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत
झंडी। झांसी के मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में शुक्रवार रात आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि पांच बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बचाव टीम रेस्क्यू में लगी हुई है। वार्ड में करीब 47 नवजात भर्ती थे। शुक्रवार देर-रात महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष एसएनसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से मौत हो गई। जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 47 नवजात भर्ती थे।
खबर लिखे जाने तक वार्ड से 31 नवजात को बाहर निकाल लिया गया था। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। सेना को भी बुला लिया। सेना एवं दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। दस नवजात की मौत से अस्पताल परिसर में कोहराम मचा हुआ है। नवजातों के माता-पिता भी अपने नवजातों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। शुरुआती जांच में सिलेंडर ब्लास्ट की बात कही जा रही है।
खिड़की तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया
बच्चों और मरीजों को अस्पताल की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया। सूत्रों ने बताया कि करीब 31 बच्चों को बचाया जा गया है। सूत्रों का कहना है कि करीब 47 बच्चे वार्ड में भर्ती थे। परिजनों का आरोप है कि उन्हें उनके बच्चों से मिलने नही दिया जा रहा है।
-
नेशनल20 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल21 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल19 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश16 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात