बिग बॉस
राहुल वैद्य-दिशा परमार ने बताया-इस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा Bigg Boss 17 का ताज
नई दिल्ली। सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी टीवी शो Bigg Boss 17 अपने अंतिम पड़ाव पर है। रविवार को Bigg Boss 17 का ग्रैंड फिनाले है, इसके बाद इस शो का एक और सफल सीजन समाप्त हो जाएगा।
फिनाले से पहले इस बात की चर्चा इस समय काफी जोरों-शोरों से चल रही है कि बिग बॉस 17 का वो कौन सा कंटेस्टेंट है, जो इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी को अपने घर ले जाएगा। इस बीच सिंगर राहुल वैद्य और उनकी पत्नी टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने इस सीजन के विनर को लेकर खुलासा कर दिया है।
राहुल और दिशा ने बताया कौन जीतेगा बिग बॉस 17
इस समय हर किसी के जहन में ये सवाल उमड़ रहा है कि इस बार का बिग बॉस 17 का खिताब कौन जीतेगा। इस शो के ग्रैंड फिनाले में 24 घंटे का समय बाकी रह गया है और फैंस की एक्साइटमेंट सलमान खान के बिग बॉस 17 सीजन के फिनाले के लिए बड़ी हुई है।
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स रहे राहुल वैद्य और दिशा परमार को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस मौके का लेटेस्ट वीडियो वरिंदर चावला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस दौरान इस कपल बिग बॉस 17 विनर को लेकर बड़ा सवाल पूछा गया है। जिस पर इन दोनों अपनी राय दी है। राहुल वैद्य ने कहा है कि अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी में से कोई एक इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी पर कब्जा कर सकता है।
दूसरी तरफ दिशा परमार ने बताया है कि अंकिता वो कंटेस्टेंट हैं, जिनके सिर पर इस सीजन के विनर का ताज सज सकता है। ऐसे में राहुल और दिशा की ओर से विनर के खुलासे के बाद अंकिता और मुनव्वर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
इस सीजन में एक साथ दिखे राहुल और दिशा
राहुल वैद्य और दिशा परमार ने भी अपने समय में बिग बॉस के घर में शानदार खेल दिखाया था। सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 14 में ये दोनों एक साथ नजर आए। इस दौरान राहुल ने फिनाले तक सफर तय किया था। हालांकि राहुल को रूबीना दिलैक के हाथों उस सीजन हार का सामना करना पड़ा था और उन्हें रनर अप रहकर संतुष्ट होना पड़ा था।
फिनाले की रेस में कौन-कौन शामिल
इस बार बिग बॉस सीजन 17 में 5 कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में शामिल हैं। जिनमें अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा,अंकिता लोखंडे, अरुण महाशेट्टी और मुनव्वर फारूकी का नाम शामिल है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि बिग बॉस 17 के 15 हफ्तों के लंबे सफर के बाद आखिरकार रविवार को कौन विनर बनेगा।
करियर
कैजाद भरूचा व भावेश झावेरी HDFC BANK में नियुक्त, RBI ने दी मंजूरी
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 अप्रैल 2023 से तीन साल की अवधि के लिए एचडीएफसी बैंक के उप प्रबंध निदेशक के रूप में कैजाद भरूचा और बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में भावेश झावेरी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उपर्युक्त नियुक्तियों को प्रभावी करने के लिए अन्य बातों के साथ-साथ बैंक के निदेशक मंडल की बैठक नियत समय पर बुलाई जाएगी।
कैज़ाद भरूचा की संक्षिप्त प्रोफ़ाइल
कैज़ाद भरूचा 35 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ एक करियर बैंकर हैं। वह 1995 से बैंक से जुड़े हुए हैं। कार्यकारी निदेशक के रूप में अपनी वर्तमान स्थिति में, वे कॉर्पोरेट बैंकिंग, पीएसयू, पूंजी और कमोडिटी बाजार, वित्तीय संस्थानों, हिरासत, म्युचुअल फंड, वैश्विक क्षमता केंद्र और वित्तीय के क्षेत्रों को कवर करने वाले थोक बैंकिंग, प्रायोजक कवरेज, और बैंक कवरेज के लिए जिम्मेदार हैं।
कार्यकारी निदेशक के रूप में अपने पहले के पद पर वे कॉर्पोरेट बैंकिंग, उभरते कॉर्पोरेट समूह, व्यवसाय बैंकिंग, स्वास्थ्य सेवा वित्त, कृषि ऋण, ट्रैक्टर वित्तपोषण, वाणिज्यिक वाहन वित्त, वाणिज्यिक उपकरण वित्त, बुनियादी ढांचा वित्त, विशेष संचालन विभाग और समावेशी बैंकिंग के लिए जिम्मेदार थे। पहल समूह। बैंक में वे प्रमुख परिचालन समितियों में कार्यरत हैं। वह नामित निदेशक, वित्तीय खुफिया इकाई (FIU) और नामित निदेशक, आंतरिक लोकपाल समिति भी हैं।
भरूचा के पास रिस्क मैनेजमेंट, क्रेडिट मैनेजमेंट, बैंकिंग और बिजनेस मैनेजमेंट का समृद्ध और व्यापक अनुभव है। भरूचा पहले एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लि. और इंटरनेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी प्रा.लि. के बोर्ड में रह चुके हैं।
बैंक में शामिल होने से पहले उन्होंने ट्रेड फाइनेंस और कॉर्पोरेट बैंकिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में एसबीआई कमर्शियल और इंटरनेशनल बैंक में काम किया। उन्होंने बाहरी बैंकिंग संबंधी समितियों में भी बैंक का प्रतिनिधित्व किया है।
भावेश झावेरी की संक्षिप्त रूपरेखा
भावेश झावेरी एचडीएफसी बैंक के समूह प्रमुख-संचालन, नकदी प्रबंधन और एटीएम उत्पाद हैं। अपनी वर्तमान भूमिका में वे देश भर में व्यापार और संचालन के लिए जिम्मेदार हैं और बैंक के विविध उत्पाद सूट में कॉरपोरेट, एमएसएमई और रिटेल वर्टिकल के लिए एसेट, देनदारियों और लेनदेन के लिए एक निर्दोष संचालन निष्पादन क्षमता बनाने और वितरित करने के लिए जिम्मेदार हैं।
भुगतान और नकद प्रबंधन, व्यापार वित्त और खजाना, और एटीएम उत्पाद की सेवाएं। उनके पास 36 से अधिक वर्षों का समग्र अनुभव है और उन्होंने बैंक में संचालन, नकदी प्रबंधन और प्रौद्योगिकी के महत्वपूर्ण कार्यों का नेतृत्व किया है।
झावेरी 1998 में परिचालन समारोह में बैंक में शामिल हुए। वह वर्ष 2000 में बिजनेस हेड-होलसेल बैंकिंग ऑपरेशंस बने और 2009 में उन्हें ग्रुप हेड-ऑपरेशंस के रूप में नियुक्त किया गया। उन्होंने 2015 में सूचना प्रौद्योगिकी समारोह की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाली।
ग्रुप हेड-आईटी के रूप में अपनी पिछली भूमिका में उन्होंने योगदान दिया है। परिचालन दक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाकर बैंक का डिजिटल परिवर्तन जिसके परिणामस्वरूप बैंक के विभिन्न उत्पाद प्रस्तावों में ग्राहक अनुभव में सुधार हुआ है।
उन्होंने आरबीआई की आंतरिक भुगतान परिषद की बैठक में भी भाग लिया है और 2004 की भुगतान समिति के लिए अंब्रेला संगठन का हिस्सा थे, जिसके कारण भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) का गठन हुआ।
वह SWIFT Scrl ब्रसेल्स ग्लोबल बोर्ड, ब्रसेल्स में भारत से एकमात्र निर्वाचित भारतीय हैं। उन्हें ग्लोबल ट्रेड रिव्यू द्वारा “हूज़ हू इन ट्रेजरी एंड कैश मैनेजमेंट” में दो बार चित्रित किया गया है। वह भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय बैंक संघ द्वारा गठित विभिन्न समितियों के सदस्य भी रहे हैं।
उन्होंने भारतीय समाशोधन निगम, एचडीएफसी सिक्योरिटीज लिमिटेड, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और स्विफ्ट इंडिया प्रा. लि. के बोर्ड में भी काम किया है। बैंक में शामिल होने से पहले, जावेरी ने ओमान इंटरनेशनल बैंक और बार्कलेज बैंक के लिए काम किया।
उनके पास मुंबई विश्वविद्यालय से वाणिज्य में मास्टर डिग्री है और वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट हैं।
-
वीडियो3 days ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
नेशनल3 days ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
मनोरंजन3 days ago
नोटिस मिलने पर भड़के Diljit Dosanjh , कहा- आप शराब बैन कर दो, मैं गाने गाना छोड़ दूंगा
-
नेशनल3 days ago
कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- किसी के दबाव में नहीं करेंगे काम
-
नेशनल3 days ago
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
-
नेशनल3 days ago
कोहरे की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार और भारी मात्रा में कैश बरामद
-
मनोरंजन3 days ago
पुष्पा 2: द रूल’ ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह