Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राजस्थान: मुसलमान न बनने पर सर तन से जुदा की धमकी, सहमा है परिवार

Published

on

Loading

जयपुर। राजस्थान में एक इंजीनियर को मुसलमान न बनने पर सर काटने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने कहा है कि अगर उन्होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया तो सर तन से जुदा कर दिया जाएगा। धमकी के बाद इंजीनियर और उनका परिवार सहमा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमकी एक खत के जरिए दी गई है। धमकी भरा खत मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और उप्र से एक युवक को हिरासत में भी लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा के सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय अग्रवाल को मुसलमान न बनने पर सर तन से जुदा करने की धमकी ख़त के माध्यम से दी गई है। विजय अग्रवाल ने बताया है कि उन्हें यह खत उनके घर के बरामदे में पड़ा मिला है। भीलवाड़ा के विद्धुत नगर के रहने वाले विजय अग्रवाल पुणे स्थित एक बैंक में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। हाल ही में उनके पिता पूरणचंद की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद विजय अपने पिता को देखने घर आए थे।

एक सितंबर की दोपहर विजय को उनके घर के बालकनी में एक लेटर मिला है। इस लेटर में लिखा गया है, तुम्हारी शादी को 3 साल होने वाले हैं। यदि तुम मुसलमान बन जाओगे तो 5 लाख रुपए देंगे। यदि तुम अपने होने वाले बच्चे को दोगे तो 1 लाख रुपए देंगे। तुम सॉफ्टवेयर डेवलपर हो और इंडियन बैंकिंग भी जानते हो। हमें तुम्हारी जरूरत है। हमने तुमसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश भी की।

अभी UP से तुम्हारे नम्बर पर कॉल भी आया होगा। बोला होगा मुन्ना है क्या? तुम मिल जाओ वरना सिर कलम करना हमें आता है। हिंदुओं का नरसंहार होने वाला है। उत्तर में अमेरिका ने अपनी सेना लगा दी और दक्षिण में लगा दी है। चीन और अमेरिका दोनों मिलकर हिंदुस्तान में नरसंहार करेंगे।’ लेटर मिलने के बाद इंजीनियर और उनका परिवार सहमा हुआ है।

भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक सितंबर की दोपहर घर की बालकनी में उन्हें एक लेटर मिला है। उसमें अपना और अपने बच्चों को धर्म बदलवाने के लिए लिखा हुआ है।

लेटर में लिखा है कि अगर बात नहीं मानते हैं तो सिर कलम कर दिया जाएगा। लेटर मिलने से पहले विजय के पास एक कॉल भी आया था। इसका जिक्र भी लेटर में किया गया था। पुलिस ने यूपी के मऊ जिले के पीयूष गुप्ता नाम के युवक को डिटेन किया है। उसे भीलवाड़ा लाया जा रहा है।

पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इंजीनियर को सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी। पुलिस इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।

आपको याद दिला दें कि राजस्थान के ही उदयपुर जिले में कुछ समय पूर्व नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर एक टेलर कन्हैयालाल की हत्या हुई थी। उनकी हत्या भी नफरत फैलाने के इराद से ही हुई थी। हत्या के बाद हत्यारों ने सिर तन से जुदा के नारे भी लगाए थे, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending