Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

socialmedia

कोरोना काल में रक्तदाता वारियर्स आए आगे

Published

on

Loading

कार्यक्रम का उदघाटन डा एन के भरतिया जी ने किया

मुख्य अतिथि बृज प्रैस कल्ब के प्रदेश अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु रहे

महिलाओं में आर.सी.ए डिग्री कालेज की प्रोफेशर डा.नीतू गोस्वामी ने सर्वप्रथम रक्तदान किया

आज की खबर व लाईव उत्तरप्रदेश के वरिष्ठ संवाददाता द्वारकेश बर्मन ने भी किया रक्तदान

मांट से डा भुवनेश नंदकिशोर व मोहित गुप्ता ने रक्तदान किया

वरिष्ठ संवाददाता द्वारकेश बर्मन की रिपोर्ट

वृंदावन।जनपद मथुरा के नगार वृंदावन में आज प्रयास व रक्तकोष फाउंडेशन जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन पी.एल सरार्फ हास्पीटल में आयोजित किया गया जिसमें रक्तवीरों ने बढ़चढ़कर सहभागिता की।

प्रयास संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अभय वशिष्ठ रक्तकोष फाउंडेशन जयपुर की स्थानीय संययोजिका एवं वरिष्ठ समाज सेविका प्रतिभा शर्मा एडवोकेट जी ने सभी रक्तवीरों का सम्मान किया।

नागर वासियों का सहयोग रहा सराहनीय:-

अखिल भारत वर्षीय महिला भ्रामण सभा के सभी कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह था कल्याण ब्लड बैंक के सहयोग रक्तदान सफल रहा। आयोजन के चलते खबर लिखे जाने तक तकरीबन 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिन्हें आयोजक कमेटी ने सभी को गिफ्ट हैम्पर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ब्लड बैंक द्वारा डोनर कार्ड भी जारी किए गए।

इस महापर्व पर उपस्थित रहे डा.एन.के.भरतिया डा ललिता भरतिया, डा.नीतू गोस्वामी, नीलम गोस्वामी, परमानंद गुप्ता, जितेंद्र गौतम उर्फ टीटू भईया, पिंटू भैया, मोहित, विवेक, सचिन, किशोरी, सोनिया, पीहू दास, निमा अग्रवाल, ममता शर्मा आदि उपस्थित रहे और सकुशल कोविड 19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए व्यवस्थाओं को संभालने के साथ ही सबने रक्तदान किया और करवाया भी ।

इस अवसर पर प्रयास संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अभय वशिष्ठ व प्रतिभा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया

साथ ही उन्होंने बताया कि एक यूनिट रक्त दान करने से एक समय में तीन जिंदगियों को बचाया जा सकता है , उन्होंने कहा कि संस्थान समय समय पर ऐसे आयोजन करता रहता है और खास कर महामारी के इस दौर में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता ज्यादा बढ़ चली है जिसको मद्देनजर रखते हुए ऐसे कार्यक्रमों को करवाने की रफ्तार बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है । संस्था के सभी पदाधिकारियों और कारयकर्ताओं ने जनपद वासियों से ऐसे ही उत्साह वर्धन करते रहने की अपील की ओर जिन्होंने अभी तक रक्त दान करना नही सीखा है उनको हिम्मत दिलाते हुए एक बार आगे आने का निवेदन किया ।

Continue Reading

socialmedia

मशहूर इन्फ्लुएंसर इंशा घई कालरा के पति अंकित कालरा का निधन , शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Published

on

Loading

मुंबई। सोशल मीडिया की दुनिया में एक प्रमुख नाम अंकित कालरा का निधन हो गया है। मशहूर इन्फ्लुएंसर इंशा घई कालरा और उनके पति अंकित कालरा इंस्टाग्राम पर अपनी मजेदार कपल रील्स के लिए मशहूर थे। सोशल मीडिया पर इनके वीडियो और पोस्ट्स ने लाखों दिलों को जीता। अंकित कालरा की असामयिक मृत्यु ने उनके परिवार, दोस्तों और लाखों प्रशंसकों को शोक में डुबो दिया है। अंकित कालरा युवा इन्फ्लुएंसर थे, जिन्होंने अपने कंटेंट से लाखों लोगों का ध्यान आकर्षित किया। अंकित और इंशा ने फरवरी 2023 में शादी की थी।

इंशा ने लिखा भावुक पोस्ट

इंशा और अंकित की शादी को अभी सिर्फ़ डेढ़ साल ही हुए थे। पति की मौत के बाद इंशा ने एक भावुक नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, “मुझे एक दिन ले चलो, मैं चीजो को अलग तरह से करने का वादा करती हूं! वापस आ जाओ बेबी, प्लीज़? मुझे तुम्हारी याद आती है।” इंशा घई के करियर की बात करें, तो वह एक डिजिटल क्रिएटर हैं और उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर 721K फॉलोअर्स हैं। वह एक डिज़ाइनर भी हैं, उनके पति अंकित भी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थे।

Continue Reading

Trending