Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत

Published

on

Loading

चेन्नई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन में खेला गया. इस मैच पर लगातार बारिश का असर रहा. इसका नतीजा यह हुआ कि मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. मैच खत्म होते ही भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान करके फैंस, क्रिकेट एक्सपर्ट्स और साथी खिलाड़ियों को हैरान कर दिया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आधिकारिक घोषणा के दौरान उन्होंने बताया था कि वो तुरंत भारत के लिए रवाना हो जाएंगे. अब वो अपने देश वापस लौट चुके हैं. उन्होंने चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड किया, जहां उनकी पत्नी और दोनों बेटियां रिसीव करने करने के लिए पहुंची हुई थीं.

एयरपोर्ट से लेकर घर तक अश्विन का हुआ जोरदार स्वागत

रविचंद्रन अश्विन जैसे ही 19 दिसंबर की सुबह चेन्नई एयरपोर्ट से बाहर निकले तो वहां पहले से ही मीडिया और फैंस की भीड़ मौजूद थी, इसके अलावा अश्विन का परिवार भी उन्हें लेने के लिए पहुंचा था। इस दौरान अश्विन ने उनकी फोटो लेने से मना कर दिया। वहीं घर पहुंचने पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया जिसमें अश्विन को माला पहनाई गई और इस दौरान पर कई और लोग भी मौजूद थे। अश्विन सभी का धन्यवाद देने के साथ सीधे अपने घर के अंदर चले। अश्विन के टेस्ट करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 116 मैचों में खेलते हुए 537 विकेट अपने नाम किए इसके अलावा उनके नाम 6 शतकीय पारियां भी दर्ज हैं।

पिता ने लगाया गले, फूलमाला से स्वागत

अश्विन के लिए उनके घर पर स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई थीं. सोसायटी के लोग उनका पहले से ही फूलमाला और बैंडबाजे के साथ उनका इंतजार कर रहे थे. अश्विन जैसे ही कार से बाहर उनके निकले उनके पिता घर से बाहर आए और उन्हें देखते ही गले से लगा लिया. वहीं उनकी मां काफी इमोशनल नजर आईं. सोसायटी के लोगों ने उन्हें फूलमाला पहनाया. इस दौरान कुछ फैंस भी मौजूद थे, जिन्होंने उनका ऑटोग्राफ लिया.

 

 

 

Continue Reading

खेल-कूद

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। उन्होंने गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे और वहां इसकी घोषणा की।

बीसीसीआई ने भी एक्‍स पर आर अश्विन के संन्‍यास की जानकारी देते हुए पोस्‍ट किया है। बीसीसीआई ने लिखा- महारथी, जादूगरी, प्रतिभा और नवीनता के पर्यायवाची आर अश्विन। बेहतरीन स्पिनर बेहतरीन स्पिनर और भारतीय टीम के अमूल्य ऑलराउंडर आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्‍हें शानदार करियर के लिए बधाई।

बता दें कि गाबा टेस्‍ट के पांचवें दिन का खेल शुरू होते ही आर अश्विन के संन्‍यास के कयास लगाए जाने लगे थे। भारत की दूसरी पारी के दौरान वह विराट कोहली के साथ बारिश का नजारा देखते दिखे। फिर अश्विन को ड्रेसिंग रूम में पूर्व कप्तान विराट कोहली को गले लगाते हुए देखा गया। इस भावुक पल के बाद साफ हो गया कि ये अश्विन संन्‍यास लेने जा रहे हैं।

आर अश्विन के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्‍होंने घरेलू मैदान पर 65 मैचों में 21 की औसत और 46 की स्ट्राइक रेट से 383 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज और श्रीलंका में भी उन्हें बड़ी सफलता मिली, जहां उन्होंने क्रमशः 32 और 38 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने कुछ मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया और 11 मैचों में 40 विकेट लेकर अपने करियर का अंत किया। अश्विन अपने आखिरी टेस्ट एडिलेड में 53 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल कर पाए और बल्‍ले से 22 और 7 रन की पारी खेली।

Continue Reading

Trending