Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

गोरखपुर के माफिया अजीत शाही पर इनाम घोषित, दर्ज हैं 33 मुकदमे

Published

on

Reward declared on Mafia Ajit Shahi of Gorakhpur

Loading

गोरखपुर। बैंककर्मियों को धमकाने वाले गोरखपुर के माफिया अजीत शाही पर व रंगदारी के लिए हास्पिटल में तोड़फोड़ लूट करने वाले गैंगस्टरों पर एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने इनाम घोषित किया है। शाहपुर व रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में वारदात के बाद सभी आरोपित फरार हैं। क्राइम ब्रांच व स्थानीय थाने की पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

अजीत शाही पर दर्ज हैं 33 मुकदमे

बेतियाहाता में रहने वाला अजीत शाही मूलरूप से देवरिया जिले का निवासी है। उसके विरुद्ध कैंट, शाहपुर, गुलरिहा समेत जिले के कई थानों में 33 मुकदमे दर्ज हैं। 12 मई को माफिया अपने साथियों संग रेलवे कारखाना के पास स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के दी मैकेनिकल डिपार्टमेंट प्राइमरी कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड में पहुंचा।

उसके साथ बैंक के अध्यक्ष अनिल सिंह, कर्मचारी कौशल किशोर शाही व प्रदीप श्रीवास्तव भी थे। आरोप है सचिव व अन्य बैंककर्मियों पर माफिया दबाव बनाने लगा कि बैंक अध्यक्ष के रिश्तेदार की कन्फर्म नियुक्ति करा दें। बात न मानने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। बैंक के सहायक सचिव धीरेंद्र श्रीवास्तव ने आरोपितों के विरुद्ध शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के तलाशने पर माफिया फरार हो गए।

रंगदारी न मिलने पर की थी तोड़फोड़

इसके अलावा बेलघाट के सोपाईघाट निवासी बदमाश सूरज सिंह, बांसगांव के हरिहरपुर निवासी विशाल सिंह, खजनी के कटघर कल्याणपुर निवासी विनय यादव व सिकरीगंज गाइबेला निवासी राहुल शर्मा ने 11 मई की रात रंगदारी न मिलने पर तारामंडल के हास्पिटल में तोड़फोड़ करने के बाद दो हजार रुपये लूट लिया था।

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि अजीत व सूरज पर 25-25 व अन्य बदमाशों पर 15-15 हजार रुपये इनाम घोषित किया है। पुलिस तलाश कर रही है जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending