Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सर्दियों में गुलाब जल है स्किन के लिए लाभदायक, इस तरह करें स्किन केयर में शामिल

Published

on

Loading

सर्दियों में हमारी स्किन काफी ज्यादा रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए बहुत लोग तरह-तरह की चीजों को तो स्किन पर अप्लाई करते हैं। लेकिन गुलाब जल को ये सोचकर नहीं इस्तेमाल करते कि इसे केवल गर्मी के दिनों में ही इस्तेमाल करना होता है। जबकि गुलाब जल सर्दी के मौसम में भी आपकी स्किन को सॉफ्ट, पिंक एंड ग्लोइंग बनाने में काफी मदद कर सकता है। लेकिन सर्दी के मौसम में गुलाब जल का इस्तेमाल हर टाइप की स्किन के लिए कुछ अलग तरह से करना होता है। तभी इसके भरपूर फायदे आपको मिल सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि सर्दियों के मौसम में किस तरह की स्किन पर गुलाब जल का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

How to Make Rose Water

ड्राई स्किन के लिए ऐसे इस्तेमाल करें

Unusual ways to use rose water in your beauty routine | Be Beautiful India

जिन लोगों की स्किन ड्राई है उन लोगों को गुलाब जल का इस्तेमाल मॉइस्चराइजर की तरह करना चाहिए। इसके लिए आप अपने चेहरे और गर्दन पर गुलाब जल का स्प्रे करें और इससे अपनी स्किन पर चार-पांच मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। अगर आप चाहें तो मॉइस्चराइजर में मिक्स करके भी आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट, पिंक और ग्लोइंग होने लगेगी।

सेंसिटिव स्किन के लिए ऐसे लगायें

Rose water is not just surviving, it's thriving! Here's why you need it

सेंसिटिव स्किन वाले लोग टोनर के रूप में गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप गुलाब जल में ग्लिसरीन और नींबू का रस मिक्स कर टोनर की तरह से इसे स्किन पर इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल आप दिन या रात किसी भी समय कर सकते हैं। ये आपकी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग तो बनायेगा ही साथ ही एंटी एजिंग के इफेक्ट्स को कम करने में भी मदद करेगा।

ऑयली स्किन के लिए ऐसे इस्तेमाल करें

Is rose water really the acne-curing miracle it's made out to be? Let's  find out

ऑयली स्किन के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल ऐपल साइडर विनेगर में मिला कर किया जा सकता है। इसके लिए आप आधा कप गुलाब जल में एक चम्मच ऐपल साइडर विनेगर को मिक्स कर लें। इसके बाद इसे कॉटन की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। इसे कुछ देर लगा रहने दें इसके बाद धो लें। इसके इस्तेमाल से स्किन का रूखापन दूर होगा और स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनेगी।

उत्तर प्रदेश

दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।

Continue Reading

Trending