मुख्य समाचार
सर्दियों में गुलाब जल है स्किन के लिए लाभदायक, इस तरह करें स्किन केयर में शामिल
सर्दियों में हमारी स्किन काफी ज्यादा रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए बहुत लोग तरह-तरह की चीजों को तो स्किन पर अप्लाई करते हैं। लेकिन गुलाब जल को ये सोचकर नहीं इस्तेमाल करते कि इसे केवल गर्मी के दिनों में ही इस्तेमाल करना होता है। जबकि गुलाब जल सर्दी के मौसम में भी आपकी स्किन को सॉफ्ट, पिंक एंड ग्लोइंग बनाने में काफी मदद कर सकता है। लेकिन सर्दी के मौसम में गुलाब जल का इस्तेमाल हर टाइप की स्किन के लिए कुछ अलग तरह से करना होता है। तभी इसके भरपूर फायदे आपको मिल सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि सर्दियों के मौसम में किस तरह की स्किन पर गुलाब जल का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
ड्राई स्किन के लिए ऐसे इस्तेमाल करें
जिन लोगों की स्किन ड्राई है उन लोगों को गुलाब जल का इस्तेमाल मॉइस्चराइजर की तरह करना चाहिए। इसके लिए आप अपने चेहरे और गर्दन पर गुलाब जल का स्प्रे करें और इससे अपनी स्किन पर चार-पांच मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। अगर आप चाहें तो मॉइस्चराइजर में मिक्स करके भी आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट, पिंक और ग्लोइंग होने लगेगी।
सेंसिटिव स्किन के लिए ऐसे लगायें
सेंसिटिव स्किन वाले लोग टोनर के रूप में गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप गुलाब जल में ग्लिसरीन और नींबू का रस मिक्स कर टोनर की तरह से इसे स्किन पर इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल आप दिन या रात किसी भी समय कर सकते हैं। ये आपकी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग तो बनायेगा ही साथ ही एंटी एजिंग के इफेक्ट्स को कम करने में भी मदद करेगा।
ऑयली स्किन के लिए ऐसे इस्तेमाल करें
ऑयली स्किन के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल ऐपल साइडर विनेगर में मिला कर किया जा सकता है। इसके लिए आप आधा कप गुलाब जल में एक चम्मच ऐपल साइडर विनेगर को मिक्स कर लें। इसके बाद इसे कॉटन की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। इसे कुछ देर लगा रहने दें इसके बाद धो लें। इसके इस्तेमाल से स्किन का रूखापन दूर होगा और स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनेगी।
नेशनल
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।
गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।
शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म10 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद12 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल17 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद18 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद15 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश15 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार