उत्तर प्रदेश
श्री शारदा शताब्दी सम्मान से नवाजे गए लखनऊ के संतोष कुमार द्विवेदी
लखनऊ (उप्र)। लखनऊ के कैप्टन संतोष कुमार द्विवेदी सेवा निवृत्त आईएएस और ब्रह्मसागर महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष को जम्मू कश्मीर में “श्री शारदा शताब्दी सम्मान” से सम्मानित किया गया। श्रीमद् जगद्गुरु शारदा सर्वज्ञ पीठम एवं हिंदी कश्मीरी संगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शारदा पीठ शताब्दी सम्मान समारोह में श्री मनोज सिन्हा, उप राज्यपाल, जम्मू कश्मीर की गरिमामयी उपस्थिति मे शंकराचार्य जी के कर कमलों से कैप्टन संतोष कुमार द्विवेदी को यह महती सम्मान प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
बताते चलें कि संस्था द्वय द्वारा गिने चुने उत्कृष्ट लोगों को ही यह महती सम्मान प्रदान किया जाता है।कैप्टन संतोष कुमार द्विवेदी को यह सम्मान सकारात्मक और उत्कृष्ट दृष्टिकोण, पूर्ण समर्पण और निष्ठा के साथ दायित्व का निर्वहन, सनातन मूल्यों के प्रति आस्था, गूढ़ चिन्तनशीलता, सरलता और मानव धर्म का पालन करते हुए अपनी उत्कृष्ट समाजिक सेवा से राष्ट्रीय एकता एवम् अखंडता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान तथा अपने सौम्य स्वभाव से देश के हर वर्ग को लाभान्वित करने हेतु संस्था द्वय द्वारा शारदा पीठ शताब्दी सम्मान समारोह में यह सम्मान प्रदान किया गया।
श्रीमद् जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद देवतीर्थ, संस्थापक अध्यक्ष, श्रीमद् जगद्गुरु शारदा सर्वज्ञ पीठम, लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो. शीला मिश्रा, कश्मीरी मूल के व भारत सरकार के गृह मंत्रालय से अभी हाल ही में सेवा निवृत्त पी एन बालिया, ब्रह्मसागर के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमिल द्विवेदी,
आईटी सेल के दिव्यांशु गिरि, प्रो. बीना बुदकी,अध्यक्ष, हिंदी कश्मीरी संगम, डॉक्टर राजा लंगर, प्रशासक एवं निदेशक, शारदा सर्वज्ञ पीठम, कश्मीरी की गौरवमय उपस्थिति में कैप्टन एस के द्विवेदी को सम्मानित किए जाने की खबर मिलते ही लखनऊ में उनके चाहने वालों के चेहरे खिल उठे। बधाइयों का तांता लग गया।
बधाई देने वालों में देश भर में अनेक अंचलों में फैले ब्रह्मसागर के पदाधिकारी गण, पूर्व आइएएस चंद्रिका प्रसाद तिवारी, कर्नल लक्ष्मी कांत तिवारी,गजेंद्र मणि त्रिपाठी, प्रख्यात मीडिया प्रभारी शाश्वत तिवारी समेत अनेक गणमान्यजन शामिल थे।
यहां पर यह उल्लेख करना आवश्यक है कि कै. संतोष द्विवेदी हर जरूरी मौके पर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर जन जन में जगह बना चुके हैं। यही कारण है कि उनकी हर उपलब्धि को यहां के लोग लखनऊ और प्रदेश के बढ़ते सम्मान की नजर से देखते हैं। निश्चित तौर पर कैप्टन संतोष द्विवेदी जी का श्री शारदा शताब्दी सम्मान पाना हम सब प्रदेश और लखनऊ वासियों के लिए गौरव का विषय है।
उत्तर प्रदेश
हेलमेट के बिना पेट्रोल देने से किया इंकार, बिजली कर्मचारी ने काटी पेट्रोल पंप की लाइट
हापुड़। यूपी के हापुड़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बिजली कर्मचारी ने एक पेट्रोल पंप की बिजली इसलिए गुल कर दी क्योंकि जब वह पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पर गया तो कर्मचारी ने हेलमेट के बिना उसे पेट्रोल नहीं दिया।
क्या है पूरा मामला?
यूपी के हापुड़ से बिजली कर्मचारी की मनमानी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परतापुर रोड पर स्थित भारत पेट्रोलियम के एक पेट्रोल पंप पर बिजली कर्मचारी और पेट्रोल पंप कर्मियों में विवाद हो गया। विवाद की वजह जिलाधिकारी का वह आदेश बना, जिसके चलते बिना हेलमेट के किसी भी दो पहिया वाहन को पेट्रोल न देने के निर्देश जारी हुए हैं।
मामला 13 जनवरी का है, जब बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर पहुंचे बिजली कर्मी को पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने पेट्रोल देने से मना कर दिया। दोनों में कुछ देर विवाद हुआ लेकिन पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बिना हेलमेट के पेट्रोल देने से मना कर दिया। इसके बाद बिजली कर्मचारी ने नाराज होकर पेट्रोल पंप के पास स्थित एक खंभे पर चढ़कर पेट्रोल पंप की ही लाइन काट दी।
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित इस पेट्रोल पंप की बिजली काटते ही सारा कामकाज ठप हो गया और इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने अपने मालिक को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद उच्च अधिकारियों द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद बिजली कर्मचारी ने अपनी गलती मानते हुए लाइन को वापस जोड़ दिया। इसके बाद जाकर विवाद शांत हुआ।
पेट्रोल पंप पर तैनात एक कर्मचारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि डीएम के आदेश के बाद बिना हेलमेट पेट्रोल देने की मनाही है। इसी वजह से बिजली विभाग के कर्मचारी को पेट्रोल नहीं दिया गया था। बिना हेलमेट होने के कारण जब उन्हें पेट्रोल नहीं दिया गया तो वह नाराज हो गया और उसने पास ही स्थित खंबे पर चढ़कर पेट्रोल पंप की बिजली काट दी। इसके बाद मालिक को सूचना दी गई और करीब 20 से 30 मिनट तक पेट्रोल पंप का कामकाज ठप रहा। इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति पेट्रोल पंप के पास स्थित खंबे पर चढ़कर लाइन काटता हुआ नजर आ रहा है। इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं।
-
आध्यात्म2 days ago
मकर संक्रांति पर क्यों खाते है खिचड़ी, जानें इसका महत्व और लाभ
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
नेशनल2 days ago
जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी- घाटी का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा, लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जाते हैं
-
नेशनल2 days ago
उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ, कहा- आपने बिना गड़बड़ी के चुनाव कराए, 4 महीने में वादा पूरा किया
-
राजनीति3 days ago
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर लगाया झुग्गियों को तोड़ने का आरोप
-
नेशनल1 day ago
अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मैं देश बचा रहा और वो पार्टी
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की अपील, मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना है जरुरी
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम नीतीश ने मधुबनी में 1100 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया