Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

पिम्पल को कहे बाय-बाय, अपनाएं ये घरेलू टिप्स एंड ट्रिक्स

Published

on

Loading

बढ़ते प्रदुषण के चलते अपनी स्किन को कील-मुहासों से बचा पाना एक कठिन टास्क जैसा हो गया है। अपनी बिजी लाइफस्टाइल और डेली रूटीन में स्किन केयर के लिए समय ना निकाल पाने की वजह से लोगों को पिम्पल्स की परेशानी से जूझना पड़ता है। खराब दिचर्या, गलत खान-पान, पॉल्यूशन और धुल-मिटटी की वजह से पिम्पल आने लगते हैं, जिनसे ना सिर्फ आपका चेहरा बेजान लगता है, बल्कि आपके कॉन्फिडेंस में भी कमी आ जाती है। ऐसे में आप कुछ नेचुरल टिप्स के ज़रिए इस प्रॉब्लम से निजाद पा सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आप पिम्पल्स की समस्य से रातों-रात छुटकारा पा सकेंगे।

ग्रीन टी है इफेक्टिव

9+ Best Green Tea Brands of 2021 - Green Tea Health Benefits

ग्रीन टी की मदद से आप चेहरे के पफीनेस को तो दूर करते रहे हैं,लेकिन आपको बता दें कि इसकी मदद से आप रातों-रात पिम्पल्स से छुटकारा भी पा सकते हैं। इसके लिए आप एक कप फ्रेश फ्रीन टी बनाएं और उसे ठंडा करें। इसमें एक कॉटन बॉल डुबोएं और इसे पिम्पल पर रखें। अब इसे रातभर रहने दें। अगले दिन आप देखेंगे कि पिम्पल के आस-पास की रेडनेस और सूजन कम हो गई है।

एलोवेरा से करें दोस्ती

Amazing benefits of natural herb Aloe Vera - OrissaPOST

एलोवेरा खूबसूरती बढ़ाने के साथ साथ पिंपल्स जैसी समस्या को भी दूर करता है। यह रातों-रात इस समस्या को ठीक कर देता है। यह स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है और स्किन को ब्राइट करता है। यह हर तरह की स्किन प्रॉब्लम्स के लिए बहुत जरूरी चीज है। पिंपल्स से आपको रातों-रात छुटकारा पाना चाहते हैं तो रात को सोने से पहले पिम्पल पर एलोवेरा जेल लगाएं और रातभर रहने दें। इसके लिए आप एलोवेरा जेल का प्रयोग भी कर सकते हैं।

शहद रहेगा कारगर

Fermented honey named key ingredient for 2021 | 2021-02-16 | Bake Magazine

शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसके लिए आपको रात के समय में पिंपल्स वाले एरिया में शहद लगाना है और सुबह उठकर धो देना है। इससे आपको जल्द आराम मिलेगा।

बर्फ भी है मददगार

The 14 best ice cubes, ranked

बर्फ भी पिंपल की समस्या का हल करती है। इसके लिए एक आइस क्यूब को पतले से कपड़े में लपेटकर पिंपल्स पर लगाएं। इसे 20 सेकंड से अधिक समय तक न रखें। इस उपाय को आप दिन में दो बार दोहरा सकती हैं, यह सूजन और पिंपल्स को कम करने में मदद करता है।

ऑफ़बीट

कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.

ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई

‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.

ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला

महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.

जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा

इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.

मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल

मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।

 

 

 

Continue Reading

Trending