Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

शीजान की जमानत पर 7 जनवरी को सुनवाई, परिवार ने PC में किए कई खुलासे  

Published

on

Tunisha Sharma Death Case, Tunisha Sharma Death Case latest news, Tunisha Sharma Death Case news,

Loading

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत मामले में आरोपी एक्‍टर शीजान खान की जमानत याचिका पर कोर्ट ने 7 जनवरी को सुनवाई की तारीख निश्चित की है। कोर्ट ने सोमवार को दाखिल याचिका पर वलिव पुलिस को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने को कहा है। शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने मुंबई की एक अदालत में याचिका दायर की है।

इससे पहले सोमवार को ही शीजान खान के परिवार ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर तुनिषा की मां पर गंभीर आरोप लगाए। शीजान की बहनों फलक नाज, शफक नाज और मां कहकशां ने साफ शब्‍दों में कहा कि तुनिषा की मां वनीता शर्मा झूठ बोल रही हैं।

शीजान के परिवार का आरोप है कि तुनिषा के अपनी मां से बहुत अच्‍छे संबंध नहीं थे। मां वनीता शर्मा बेटी और उसके पैसों को कंट्रोल करती थीं, बेटी को कहीं आने-जाने भी नहीं देती थीं। शीजान की फैमिली कहना है कि तुनिषा के साथ उसके अपनों ने बुरा सलूक किया, जिस कारण वह डिप्रेशन में थी।

हिजाब और सीक्रेट गर्लफ्रेंड पर शीजान की बहनों का दावा

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शीजान की बहन फलक नाज ने कहा कि उनके भाई की तुनिषा के अलावा कोई और गर्लफ्रेंड नहीं थी। वनीता शर्मा झूठी कहानी फैला रही हैं। जिस लड़की को पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था, वह कोई सीक्रेट गर्लफ्रेंड नहीं बल्‍क‍ि दोस्‍त है।

शीजान के परिवार ने वनीता शर्मा के उन दावों की भी सबूत समेत पोल खोल दी, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि शीजान का परिवार तुनिषा को हिजाब पहनाता था, दरगाह ले जाता था और जबरदस्‍ती एक्‍ट्रेस से कुत्ता पालने को कहा था।

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मौजूद शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि तुनिषा की जिस फोटो में उसे हिजाब पहने हुए दिखाया गया है, वह असल में ‘अली बाबा’ शो के 21वें एपिसोड का कॉस्‍ट्यूम है। उस दिन सेट पर गणेश पूजा भी थी, जिसकी तस्‍वीर तुनिषा ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है।

फलक ने कहा कि अगर तुनिषा की मां यह कह रही हैं कि वह उनकी बेटी को दरगाह लेकर जाती थीं तो वो तारीख क्‍यों नहीं बता रही हैं? फलक ने कहा कुत्ता पालने का निर्णय तुनिषा का था। यह उसके बकेट लिस्‍ट में था। फलक ने वनीता शर्मा की एक फोटो दिखाते हुए कहा कि अगर तुनिषा की मां यह कहती हैं कि उन्‍हें कुत्ते से डर लगता है तो वह पड़ोसी के जर्मन शेफर्ड कुत्ते के साथ फोटो में इस तरह आराम कैसे फरमा रही हैं।

कौन है संजीव कौशल?

शीजान के वकील ने खुलासा किया कि चंडीगढ़ में कोई संजीव कौशल हैं, जो तुनिषा के रिश्‍तेदार हैं। तुनिषा को उनका नाम सुनते ही पैनिक अटैक आते थे। वनीता शर्मा और संजीव कौशल मिलकर तुनिषा को कंट्रोल करते थे। उससे जबरन काम करवाते थे। यह जांच होनी चाहिए और वनीता शर्मा से पूछा जाना चाहिए कि ये संजीव कौशल कौन है?

क्या है मामला

बता दें कि टीवी एक्‍ट्रेस तुनिषा शर्मा ने बीते 24 दिसंबर को ‘अली बाबा’ शो के सेट पर ही फांसी लगाकर जान दे दी थी। मामले में उनके एक्‍स बॉयफ्रेंड और को-स्‍टार शीजान खान को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस अब तक 27 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। जबकि शीजान खान को कोर्ट ने 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

tunisha sharma death, tunisha sharma death case, tunisha sharma death latest news, tunisha sharma shizan khan,

प्रादेशिक

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता

Published

on

Loading

मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।

वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”

भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।

Continue Reading

Trending