मनोरंजन
शीजान की जमानत पर 7 जनवरी को सुनवाई, परिवार ने PC में किए कई खुलासे
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत मामले में आरोपी एक्टर शीजान खान की जमानत याचिका पर कोर्ट ने 7 जनवरी को सुनवाई की तारीख निश्चित की है। कोर्ट ने सोमवार को दाखिल याचिका पर वलिव पुलिस को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने को कहा है। शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने मुंबई की एक अदालत में याचिका दायर की है।
इससे पहले सोमवार को ही शीजान खान के परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तुनिषा की मां पर गंभीर आरोप लगाए। शीजान की बहनों फलक नाज, शफक नाज और मां कहकशां ने साफ शब्दों में कहा कि तुनिषा की मां वनीता शर्मा झूठ बोल रही हैं।
शीजान के परिवार का आरोप है कि तुनिषा के अपनी मां से बहुत अच्छे संबंध नहीं थे। मां वनीता शर्मा बेटी और उसके पैसों को कंट्रोल करती थीं, बेटी को कहीं आने-जाने भी नहीं देती थीं। शीजान की फैमिली कहना है कि तुनिषा के साथ उसके अपनों ने बुरा सलूक किया, जिस कारण वह डिप्रेशन में थी।
हिजाब और सीक्रेट गर्लफ्रेंड पर शीजान की बहनों का दावा
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शीजान की बहन फलक नाज ने कहा कि उनके भाई की तुनिषा के अलावा कोई और गर्लफ्रेंड नहीं थी। वनीता शर्मा झूठी कहानी फैला रही हैं। जिस लड़की को पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था, वह कोई सीक्रेट गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि दोस्त है।
शीजान के परिवार ने वनीता शर्मा के उन दावों की भी सबूत समेत पोल खोल दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि शीजान का परिवार तुनिषा को हिजाब पहनाता था, दरगाह ले जाता था और जबरदस्ती एक्ट्रेस से कुत्ता पालने को कहा था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि तुनिषा की जिस फोटो में उसे हिजाब पहने हुए दिखाया गया है, वह असल में ‘अली बाबा’ शो के 21वें एपिसोड का कॉस्ट्यूम है। उस दिन सेट पर गणेश पूजा भी थी, जिसकी तस्वीर तुनिषा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
फलक ने कहा कि अगर तुनिषा की मां यह कह रही हैं कि वह उनकी बेटी को दरगाह लेकर जाती थीं तो वो तारीख क्यों नहीं बता रही हैं? फलक ने कहा कुत्ता पालने का निर्णय तुनिषा का था। यह उसके बकेट लिस्ट में था। फलक ने वनीता शर्मा की एक फोटो दिखाते हुए कहा कि अगर तुनिषा की मां यह कहती हैं कि उन्हें कुत्ते से डर लगता है तो वह पड़ोसी के जर्मन शेफर्ड कुत्ते के साथ फोटो में इस तरह आराम कैसे फरमा रही हैं।
कौन है संजीव कौशल?
शीजान के वकील ने खुलासा किया कि चंडीगढ़ में कोई संजीव कौशल हैं, जो तुनिषा के रिश्तेदार हैं। तुनिषा को उनका नाम सुनते ही पैनिक अटैक आते थे। वनीता शर्मा और संजीव कौशल मिलकर तुनिषा को कंट्रोल करते थे। उससे जबरन काम करवाते थे। यह जांच होनी चाहिए और वनीता शर्मा से पूछा जाना चाहिए कि ये संजीव कौशल कौन है?
क्या है मामला
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने बीते 24 दिसंबर को ‘अली बाबा’ शो के सेट पर ही फांसी लगाकर जान दे दी थी। मामले में उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस अब तक 27 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। जबकि शीजान खान को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
tunisha sharma death, tunisha sharma death case, tunisha sharma death latest news, tunisha sharma shizan khan,
मनोरंजन
पुष्पा 2: द रूल का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही अभी भी धमाल
मुंबई। सुकुमार की ओर से निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. एक्शन थ्रिलर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई कर रही है.
पुष्पा 2 ने 18वें दिन कमाए इतने करोड़
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 ने अपने तीसरे रविवार को 18.05 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 1047.7 करोड़ हो गया. हालांकि आंकड़े अभी बढ़ेंगे, जैसे ही शाम और रात के शोज की डिटेल्स सामने आएगी. 164.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ एक्शन थ्रिलर ने पहले वीक में 725.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे वीक में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट आई और ये 264.8 करोड़ तक पहुंच गई.
पुष्पा 2 के बारे में
पैन-इंडिया फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी है. सुकुमार की ओर से निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स की ओर से निर्मित, पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन ने सीक्वल में पुष्पा राज के रूप में अपनी भूमिका दोहराई, वहीं रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली और फहद फासिल ने एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में भूमिका निभाई. मूवी तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
खेल-कूद2 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह