Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

फरहान अख्तर की मिसेस बनीं शिबानी दांडेकर, इस कपल ने ना तो लिए फेरे, ना ही पढ़ा निकाह

Published

on

Loading

बॉलीवुड गलियारों में शादियों की शहनाइयां गूंज रही हैं। जहां एक ओर विक्रांत और शीतल ने सात फेरे लिए तो वहीं बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर फरहान अख्तर भी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंध गए। फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर से शादी कर ली है। जी हां, ये एक डे टाइम वेडिंग थी।

इस क्यूट कपल की पहली तस्वीरें भी अब सामने आ गई हैं जिसमे दोनों बेहद अडोरेबल नज़र आ रहे हैं। दोनों की ये तस्वीरें एक पर्फक्ट कपल गोल दे रही हैं। इस प्यारे कपल के चेहरे पर उनके एक दूसरे के हो जाने की ख़ुशी साफ़ झलक रही थी और फैंस इन तस्वीरों को देख कर काफी खुश हैं।

First Pics Of Shibani Dandekar And Farhan Akhtar At Their Wedding

शिबानी दांडेकर ने अपनी वेडिंग ड्रेस के लिए एक रेड और बेज कलर का खूबसूरत गाउन चुना, जिसमे उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी। वहीं दूसरी ओर फरहान ने ऑल ब्लैक सूटेड-बूटेड लुक चुना। फरहान इस लुक में डैशिंग नज़र आए। शिबानी ने अपने लुक को एक स्टनिंग वेल के साथ कॉम्पलिमेंट किया।

This is how Farhan Akhtar, Shibani Dandekar broke the news of their wedding  to parents - Movies News

बता दें कि फरहान और शिबानी ने 4 साल एक दूसरे को डेट किया और अब जा कर शिबानी मिसेस अख्तर बन गई हैं। ये शादी अख्तर फैमिली के खंडाला स्थित फार्म हाउस पर हुई। इस कपल ने ना तो हिंदू ट्रेडिशन और ना ही मुस्लिम ट्रेडिशन से शादी की। इस कपल ने अपने प्यार से एक मिसाल कायम करते हुए रिलेशनशिप को रिलिजन से ऊपर रखा। दोनों ने वेडिंग VOW और रिंग्स एक्सचेंज कर शादी की।

मनोरंजन

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आज जन्मदिन है। वह अब 59 साल के हो गए हैं। शाहरुख खान का जन्म 2 नंवबर, 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान की जब भी बात की जाती है। तो उनकी पत्नी गौरी का भी नाम सामने आता हैं।

शाहरुख खान और गौरी खान की गिनती बॉलीवुड के क्यूट कपल में होती है। एक तरफ शाहरुख जहां सुपरस्टार हैं वहीं गौरी देश की बड़ी इंटीरियर और फैशन डिजाइनर हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि गौरी पंजाबी परिवार से आती हैं और शाहरुख मुस्लिम फैमिली से लेकिन दोनों के बीच कभी घर्म की दीवार नहीं आई।

शाहरुख खान और गौरी खान की इंटरकास्ट शादी हुई थी। शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक हिंदू होने का नाटक किया और आखिरकार दोनों ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी कर ली थी। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि गौरी की फैमिली काफी ओल्ड फैशन थी, इसलिए दोनों की शादी में काफी वक्त लगा। शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में कुछ ऐसा हुआ कि गौरी की फैमिली हैरान रह गई।

शाहरुख खान ने गौरी छिब्बर के परिवार वालों के साथ अपनी शादी के रिसेप्शन में एक प्रैंक किया था जिसके बाद वो सभी हैरान रह गए थे। शाहरुख ने बताया था, ”शादी के बाद रिसेप्शन में सभी वहां बैठे थे और मैं करीब रात 1.15 पर वहां आया था। मैंने सुना उसके परिवार के लोग आपस में बात कर रहे थे कि ये मुस्लिम लड़का है, क्या गौरी का नाम बदल देगा? क्या वो मुस्लिम बन जाएगी, क्या ये उसे बुर्का पहनने को मजबूर करेगा?”

शाहरुख ने बताया, “मैं सभी की बातें सुन रहा था। मैंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा ओके गौरी, बुर्का पहनो और अब चलो नमाज पढ़ते हैं। पूरा परिवार हैरान होकर देख रहा था कि इतनी जल्दी धर्म बदल दिया, मैंने उनसे कहा अब से ये हर समय बुर्का पहनेगी, घर से नहीं निकलेगी और हम इसका नाम आयशा रख देंगे और वो ऐसे ही रहेगी।” हालांकि शाहरुख ने गौरी के परिवार के साथ मजाक किया था।

Continue Reading

Trending