Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

श्रेयस अय्यर ने बताया अपने पसंदीदा कप्तान का नाम, तारीफ करते हुए कही ये बात

Published

on

Loading

टीम इंडिया के खिलाड़ी और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने केएल राहुल को अपना फेवरेट कप्तान बताया है. उन्होंने कहा है कि केएल राहुल का शांत व्यवहार और मैदान पर फैसले लेने की सहजता उन्हें एक बेहतरीन कप्तान बनाता है.

अय्यर कहते हैं, ‘उनकी कप्तानी में खेलना बहुत अच्छा रहा. पहली बात तो यह कि वह एक बेजोड़ खिलाड़ी हैं. जिस तरह का आत्मविश्वास वह मैदान पर और टीम मीटिंग में लाते हैं और जिस तरह का सपोर्ट वह खिलाड़ियों को देते हैं, वह बेमिसाल है. वे बहुत शांत रहते हैं और मैदान पर बड़ी सहजता के साथ फैसले लेते हैं. मुझे उनकी कप्तानी में खेलने में बड़ा मजा आता है.’

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने वनडे सीरीज की कप्तानी की थी. श्रेयस अय्यर इस सीरीज का हिस्सा थे. केएल राहुल ने अय्यर से इस सीरीज में तीन ओवर गेंदबाजी भी कराई थी. अय्यर कहते हैं, ‘उन्होंने मुझसे तीन ओवर कराए, जो कि अब तक किसी और कप्तान ने नहीं कराए. तो हां मैं कह सकता हूं कि वह मेरे फेवरेट कप्तान हैं.’

बता दें कि केएल राहुल लंबे अरसे से IPL की टीम पंजाब किंग्स के कप्तान रहे हैं. इस बार IPL में वह लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. लखनऊ ने उन्हें नीलामी के पहले ही अपने ड्रॉफ्ट में शामिल कर टीम की कमान सौंप दी थी.

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।

Continue Reading

Trending