खेल-कूद
शुभमन गिल ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक, 97 गेंद पर ठोके 130 रन
हरारे। जिम्बाब्वे के दौरे पर तीन वनडे मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज सोमवार को भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आज आखिरी मैच में टीम ने दो बदलाव किए हैं, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह दीपक चहर और आवेश ख़ान को जगह दी गई है।
पहली पारी की शुरुआत करते हुए कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े, जिसमें केएल राहुल 46 गेंदों पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद धवन का साथ देने शुभमन गिल आए लेकिन जल्द ही भारत को दूसरा झटका 84 रनों पर शिखर धवन के रूप में लगा।
जब भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे गिल ने कमान अपने हाथों में ले लिया। ईशान किशन के साथ चौथे विकेट पर खेलते हुए गिल ने इतिहास रच दिया।
गिल ने 97 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्के की मदद से 130 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को 300 रनों के करीब पहुंचाया। यह गिल के अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है वहीं जिम्बाब्वे में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का यह बेस्ट स्कोर है।
इस दौरान ईशान किशन ने 50 रनों की अहम पारी खेली। भारत ने पहली पारी खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 289 रनों का स्कोर बनाया है। जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड इवांस ने 10 ओवर में 54 रन देकर पहली बार 5 विकेट चटकाए। जिम्बाब्वे को जीत के लिए 50 ओवर में 290 रनों की दरकार है।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के लेने की घोषणा की है। वह पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के कोच के रूप में नजर आएंगे। वेड ने कहा कि मुझे पता था कि टी-20 विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा समय समाप्त होने वाला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास और कोचिंग की भूमिका के संबंध में पिछले छह महीनों से मेरी जॉर्ज (बेली) और एंडर्यू (मक्डॉनल्ड) से चर्चा हो रही थी। पिछले कुछ वर्षों से मैं कोचिंग के बारे में सोच रहा था और मैं इस नई भूमिका के लिए काफी उत्सुक और आभारी भी हूं।
वेड ने इससे पहले मार्च में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जून में हुए टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे और इसके बाद सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर वेड को ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह नहीं मिली। वेड बीबीएल और अन्य फ्रैंचाइजी टी-20 टूर्नामेंट खेलते रहेंगे। वह बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में आंद्रे बोरोवेक की अगवाई वाले कोचिंग दल का हिस्सा होंगे।
अनौपचारिक रूप से वह एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग दल से जुड़े रहेंगे। वहीं एंडर्यू मक्डॉनल्ड की अगुवाई वाला कोचिंग दल भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की तैयारी करेगा। वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2011 से 2024 के बीच कुल 36 टेस्ट, 97 एकदिवसीय और 92 टी-20 मैच खेले। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ऑस्ट्रेलिया की टी-20 विश्वकप जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों पर 41 रन बनाए थे।
-
आध्यात्म19 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म19 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन