Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

सिद्धारमैया ने ली कर्नाटक सीएम पद की शपथ, कई विपक्षी नेताओं का रहा जमावड़ा

Published

on

Siddaramaiah took oath as Karnataka CM

Loading

नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत के बाद वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने आज सीएम पद की शपथ ले ली है। उनके साथ कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली। इसके अलावा कई विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

कांग्रेस विधायक डॉ जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खरगे, रामलिंगा रेड्डी और बी.जेड. जमीर अहमद खान ने भी आज मंत्रियों के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से कांग्रेस विपक्षी एकता की झलक दिखाने की कोशिश में भी होगी, पार्टी ने कई राज्यों के बड़े नेताओं को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।

पांच बार के विधायक एमबी पाटिल और केजे जॉर्ज बने मंत्री

लिंगायत समुदाय के बड़े नेता और 5 बार के विधायक एमबी पाटिल को भी कांग्रेस ने मंत्री पद सौंपा है।  केजे जॉर्जव कोलार लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे केएच मुनियप्पा ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। सीएम और डिप्टी सीएम के बाद कर्नाटक के कद्दावर दलित नेता और पूर्व डिप्टी सीएम डॉ जी परमेश्वर ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

कांग्रेस के दिग्गजों सहित कई विपक्षी नेताओं का जमावड़ा

शपथ ग्रहण समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती शामिल हुई।

Continue Reading

अन्य राज्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।

Continue Reading

Trending