जुर्म
सिंघु बॉर्डर हत्या:मारा गया व्यक्ति था दिहाड़ी मजदूर,नशे का था आदी
दिल्ली के सिंघू सीमा पर शुक्रवार को कथित तौर पर निहंग सिखों के एक समूह ने एक वयक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी थी। मारे गए व्यक्ति का नाम लखबीर सामने आया है। 35 वर्षीय लखबीर सिंह, पंजाब के तरनतारन जिले में एक दिहाड़ी मजदूर था। परिवार के एक सदस्य के अनुसार लखबीर अपनी पत्नी और बच्चों से पिछले पांच साल से अलग था और चीमा कलां गांव में अपनी बहन के साथ रहता था। उसे आखिरी बार मंगलवार को गांव में देखा गया था।
निहंग सिखों ने उतरा व्यक्ति को मौत के घाट, बैरिकेड से लटकाई लाश
गांव के सरपंच अवन कुमार ने कहा, ‘लगभग पांच साल पहले, हमने तरनतारन के सरकारी अस्पताल में लखबीर के नशे की लत का इलाज शुरू किया था। इससे उनका परिवार काफी परेशान था। हमें डर है कि उसे कुछ गुमराह करने का लालच दिया गया होगा।’ लखबीर के बहनोई सुखचैन सिंह ने कहा, “इसकी जांच होनी चाहिए कि क्या कोई उसे सिंघू सीमा पर ले गया और उसे ऐसी स्थिति में डाल दिया जहां उसकी हत्या कर दी गई।’
Also Read-किसान आंदोलन स्थल पर शख्स का हाथ कटा शव मिला, निहंगो पर आरोप
सरपंच ने आगे बताया कि “पालक माता-पिता की कई साल पहले मृत्यु हो गई थी। 15 साल पहले लखबीर की शादी हुई थी। उनकी तीन बेटियां और एक विकलांग बेटा था, जिनकी दो साल पहले मौत हो गई थी। उसकी पत्नी पिछले पांच साल से अपने भाई के साथ वैवाहिक विवाद के कारण रह रही है।’बहनोई सुखचैन सिंह ने कहा,’उनका नशा विवाद का कारण था। उन्होंने पिछले दो साल से अपनी तीन बेटियों को नहीं देखा था। वह लो-प्रोफाइल लाइफ जीते थे। वह कई लोगों के संपर्क में नहीं थे।’
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस