मनोरंजन
मदद के लिए घर से बाहर निकलने सोनू सूद, युवक छूने लगा ऐक्टर के पैर
मुंबई। बी टाउन के हमारे चमकते सितारे सोनू सूद हमेशा ही कुछ ऐसा कर जाते हैं जो दिल को छू जाता है। यह हम सब जानते हैं कि कोरोना काल की आपदा में सोनू सूद ने लोगो की दिल खोल मदद की है। वह कभी भी लोगो की मदद के लिए पीछे नहीं हटे फिर चाहे वह मजदूरों को घर पहुंचना हो या फिर बेड्स, दवाइयां आदि का इंतज़ाम करना हो।
अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनू सूद कई गरीब ज़रूरतमंद लोगो के साथ नज़र आ रहे हैं। दरअसल वह लोग सोनू से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उसमें से एक शख्स साहिता मांगते ही उनके पैरो में गिर जाता है जिसके बाद सोनू सूद उन्हें ऐसा करने से मना कर देते हैं। तभी एक बुज़ुर्ग महिला सामने आ कर अभिनेता के पैर छूने लगती हैं जिसे रोकने हेतु सोनू खुद हाथ जोड़ लेते हैं।
यह वीडियो सेलिब्रिटी जर्नलिस्ट वायरल भायानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो वायरल तो हुआ ही साथ ही लोगो ने सोनू सूद की जम कर तारीफ भी की। इस वीडियो में जब आप नज़र डालेंगे तो देखेंगे कि कैसे सोनू लोगो की बात सुनने के साथ साथ समझ भी रहे हैं। सूद के इस अंदाज़ से यह साफ़ ज़ाहिर है कि वह लोगो की उम्मीदों को टूटने नहीं देंगे। अभिनेता की बिल्डिंग के नीचे यह लोगो का पहुंचना और मदद की दरख़्वास्त करने से यह साफ़ दिख है की लोगो को सोनू पर कितना भरोसा है। अब सरकार के बजाये लोग सूद के द्वार मदद की गुहार लगाने पहुंच रहे हैं।
फिलहाल सोनू सूद ने ना ही पहले कभी जनता को निराश किया है और ना ही अब करेंगे। उन्होंने मदद करने का आश्वासन भी दिया है और वह हर बार की तरह इस बार भी साहिता करने से पीछे नहीं हटेंगे।
प्रादेशिक
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।
वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”
भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा