Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

स्पेन के स्टार फुटबॉलर जेरार्ड पीके ने लिया संन्यास, कल आखिरी बार उतरेंगे मैदान पर

Published

on

Gerard PK

Loading

मेड्रिड। स्पेन के स्टार फुटबॉलर और स्पैनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले जेरार्ड पीके (Gerard PK) ने संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने गुरुवार को इसकी घोषणा की। पीके ने कहा कि शनिवार को अल्मेरिया के खिलाफ बार्सिलोना की जर्सी में वह आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे।

यह भी पढ़ें

भारत के हारने पर जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करेंगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित, दो चरण में मतदान; 8 दिसंबर को नतीजे

यह मैच कैम्प नू (बार्सिलोना का होम ग्राउंड) में खेला जाएगा। 35 साल के पीके ने इसकी घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर की। पीके ने बार्सिलोना की टीम के साथ तीन चैंपियंस लीग के खिताब जीते हैं। साथ ही वह 2010 में फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) और 2012 यूरो कप जीतने वाली स्पेन की टीम का हिस्सा भी रहे हैं।

पीके ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- मैं आपको बताना चाहता था कि मैंने तय कर लिया है कि इस यात्रा को समाप्त करने का समय आ गया है। वह इस वीडियो में एक टीनएजर के तौर पर बार्सिलोना की जर्सी मे स्टार फुटबॉलर्स को देखते हुए नजर आए, जो कि स्टार फुटबॉलर्स के ऑटोग्राफ लेना चाह रहा है।

पीके ने कहा- बार्का (बार्सिलोना) के बाद कोई और टीम नहीं। मैं जल्द ही इस टीम का सुपर फैन बनूंगा और इस टीम को सपोर्ट करूंगा। मैं बार्सिलोना के लिए अपने प्यार को अपने बच्चों में बांटूंगा अभी या कुछ समय बाद मैं वापसी करूंगा।

10 वर्ष की उम्र में कैम्पा नू पहुंचने के बाद पीके ने 2004 में मैनचेस्टर यूनाइटेड एकेडमी को जॉइन करने के लिए अपने होम सिटी को छोड़ दिया था। 2008 में मैनचेस्टर यूनाइटेड के तत्कालीन मैनेजर एलेक्स फर्ग्यूसन की देखरेख में टीम ने पहली चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती थी।

पीके उस टीम का भी हिस्सा रहे थे। इसके बाद उन्होंने बार्सिलोना में वापसी की और टीम को आठ ‘ला लीगा’ खिताब जीतने में मदद की। इसके अलावा उन्होंने सात कोप डेल रहे और 2009, 2011 और 2015 में बार्सिलोना के साथ ही तीन चैंपियंस लीग के खिताब भी जीते।

footballer Gerard PK retires, footballer Gerard PK, Gerard PK, footballer Gerard PK news,

Continue Reading

खेल-कूद

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। वहीं, लिमिटेड ओवर टीम के धाकड़ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। हाल ही में सैयद मुश्ता अली ट्रॉफी सम्पन्न हुआ। मुंबई ने मध्य प्रदेश को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के बाद अब घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर के टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं विजय हजारे ट्रॉफी की जो कल यानी 21 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

पहली बार मिली कप्तानी

उत्तर प्रदेश ने अपनी रिंकू सिंह को 50 ओवर की घरेलू प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वह भुवनेश्वर कुमार का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले सप्ताह समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया था, जहां टीम क्वार्टर फाइनल में दिल्ली से हार गई थी। यह पहली बार है कि रिंकू सीनियर स्तर पर किसी राज्य की टीम की कप्तानी करेंगे। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने मेरठ मावेरिक्स को यूपीT20 लीग खिताब दिलाया था, जिसमें उन्होंने 161.54 की स्ट्राइक रेट से नौ पारियों में 210 रन बनाए थे। रिंकू के लिस्ट ए के ओवरऑल आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं। उन्होंने 52 पारियों में 48.69 की औसत से 1899 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 94.8 है, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।

Continue Reading

Trending