खेल-कूद
स्पेन के मिडफील्डर रोड्रिगो हर्नांडेज ने जीता साल 2024 का बैलन डी’ओर अवॉर्ड
नई दिल्ली। स्पेन के मिडफील्डर रोड्रिगो हर्नांडेज ने साल 2024 का बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीत लिया है. वो पुरुषों की कैटेगरी में साल के बेस्ट प्लेयर चुने गए. रोड्रिगो हर्नांडेज फैंस के बीच रोड्री के नाम से मशहूर हैं. रोड्री के अवॉर्ड जीतने के साथ ही बैलन डी’ओर में 64 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया. रोड्री ने ब्राजील के विनिसियस जूनियर और इंग्लैंड के जूड बेलिंघम को पीछे छोड़ते हुए खिताब जीता. उधर महिलाओं की कैटेगरी में भी स्पेन की ही आइताना बोनमाटी ने खिताब जीता है. इस तरह साल 2024 के बैलन डी’ओर अवॉर्ड पर पूरी तरह से स्पेन का कब्जा रहा है.
Rodri's crowning moment! 👑🤩#ballondor pic.twitter.com/fklfcJJLUS
— Manchester City (@ManCity) October 28, 2024
रोड्री ने जीता बैलन डी’ओर अवॉर्ड
स्पेनिश मिडफील्डर रॉड्री मैनचेस्टर सिटी क्लब के लिए खेलते हैं. वो बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीतने वाले मैनचेस्टर सिटी के पहले जबकि स्पेन के तीसरे मेंस फुटबॉलर हैं. रोड्री से पहले लुईस सुआरेज और अल्फ्रेडो डि स्टेफानो बैलन डी’ओर का खिताब जीत चुके हैं. अल्फ्रेडो डि स्टेफानो ने साल 1957 और 1959 में ये अवॉर्ड जीता था. जबकि लुईस सुआरेज 1960 में इस अवॉर्ड को जीतने वाले अब तक स्पेन के आखिरी मेंस प्लेयर थे.
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के लेने की घोषणा की है। वह पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के कोच के रूप में नजर आएंगे। वेड ने कहा कि मुझे पता था कि टी-20 विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा समय समाप्त होने वाला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास और कोचिंग की भूमिका के संबंध में पिछले छह महीनों से मेरी जॉर्ज (बेली) और एंडर्यू (मक्डॉनल्ड) से चर्चा हो रही थी। पिछले कुछ वर्षों से मैं कोचिंग के बारे में सोच रहा था और मैं इस नई भूमिका के लिए काफी उत्सुक और आभारी भी हूं।
वेड ने इससे पहले मार्च में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जून में हुए टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे और इसके बाद सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर वेड को ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह नहीं मिली। वेड बीबीएल और अन्य फ्रैंचाइजी टी-20 टूर्नामेंट खेलते रहेंगे। वह बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में आंद्रे बोरोवेक की अगवाई वाले कोचिंग दल का हिस्सा होंगे।
अनौपचारिक रूप से वह एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग दल से जुड़े रहेंगे। वहीं एंडर्यू मक्डॉनल्ड की अगुवाई वाला कोचिंग दल भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की तैयारी करेगा। वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2011 से 2024 के बीच कुल 36 टेस्ट, 97 एकदिवसीय और 92 टी-20 मैच खेले। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ऑस्ट्रेलिया की टी-20 विश्वकप जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों पर 41 रन बनाए थे।
-
आध्यात्म4 hours ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म4 hours ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म2 days ago
धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, मिल सकता है अशुभ फल
-
आध्यात्म4 hours ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस के घर से बेघर हुईं टीवी अभिनेत्री नायरा बनर्जी
-
ऑफ़बीट2 days ago
धनतेरस 2024 : आज जरूर करे इस कथा का पाठ, कभी धन कम नहीं होगा
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पिता ने अपने 5 साल के बच्चे को कुल्हाड़ी से काटा, जानें क्या है मामला ?
-
प्रादेशिक1 day ago
बिग बॉस में धूम मचाने के बाद एजाज खान अब सियासी अखाड़े में कूदे