खेल-कूद
स्पेन के मिडफील्डर रोड्रिगो हर्नांडेज ने जीता साल 2024 का बैलन डी’ओर अवॉर्ड
नई दिल्ली। स्पेन के मिडफील्डर रोड्रिगो हर्नांडेज ने साल 2024 का बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीत लिया है. वो पुरुषों की कैटेगरी में साल के बेस्ट प्लेयर चुने गए. रोड्रिगो हर्नांडेज फैंस के बीच रोड्री के नाम से मशहूर हैं. रोड्री के अवॉर्ड जीतने के साथ ही बैलन डी’ओर में 64 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया. रोड्री ने ब्राजील के विनिसियस जूनियर और इंग्लैंड के जूड बेलिंघम को पीछे छोड़ते हुए खिताब जीता. उधर महिलाओं की कैटेगरी में भी स्पेन की ही आइताना बोनमाटी ने खिताब जीता है. इस तरह साल 2024 के बैलन डी’ओर अवॉर्ड पर पूरी तरह से स्पेन का कब्जा रहा है.
Rodri's crowning moment! 👑🤩#ballondor pic.twitter.com/fklfcJJLUS
— Manchester City (@ManCity) October 28, 2024
रोड्री ने जीता बैलन डी’ओर अवॉर्ड
स्पेनिश मिडफील्डर रॉड्री मैनचेस्टर सिटी क्लब के लिए खेलते हैं. वो बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीतने वाले मैनचेस्टर सिटी के पहले जबकि स्पेन के तीसरे मेंस फुटबॉलर हैं. रोड्री से पहले लुईस सुआरेज और अल्फ्रेडो डि स्टेफानो बैलन डी’ओर का खिताब जीत चुके हैं. अल्फ्रेडो डि स्टेफानो ने साल 1957 और 1959 में ये अवॉर्ड जीता था. जबकि लुईस सुआरेज 1960 में इस अवॉर्ड को जीतने वाले अब तक स्पेन के आखिरी मेंस प्लेयर थे.
खेल-कूद
अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में हैट्रिक लेकर कमाल की भारत की वैष्णवी शर्मा
नई दिल्ली। भारत की वैष्णवी शर्मा ने इन दिनों खेले जा रहे अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया. वह अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बन गईं. वैष्णवी ने मलेशिया के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में यह कमाल किया.
भारत ने मुकाबले में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी मलेशिया की टीम सिर्फ 31 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम इंडिया के लिए वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल रही. वैष्णवी ने पहली पारी के 14वें ओवर में हैट्रिक लेने का कमाल किया.
वैष्णवी के हैट्रिक वाले ओवर की पहली गेंद डॉट रही. फिर अगली तीन गेंदों पर उन्होंने नूर ऐन बिंटी रोस्लान (03), नूर इस्मा दानिया (00) और सती नजवाह (00) को पवेलियन की राह दिखाई. नूर ऐन बिंटी रोस्लान और नूर इस्मा दानिया को वैष्णवी शर्मा ने एलबीडब्ल्यू के जरिए पवेलियन भेजा. इसके अलावा सती नजवाह को बोल्ड कर वैष्णवी ने चलता किया. वैष्णवी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
भारत ने 10 विकेट से जीता मैच
पहले बैटिंग करने उतरी मलेशिया की टीम 14.3 ओवर में सिर्फ 31 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकी. टीम के लिए नूनी फारिनी सफरी और कप्तान नूर दानिया सियुहादा ने 5-5 रनों की सबसे बड़ी पारियां खेलीं. इस दौरान भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा आयुषी शुक्ला ने 3 और जोशिता वी जे ने 1 विकेट अपने नाम किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 2.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 32 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली. इस दौरान टीम के लिए गोंगाडी तृषा ने 12 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 27* और जी कमालिनी ने 5 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन स्कोर किए.
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल