Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

पाकिस्तानी फैंस ने कोहली पर लुटाया प्यार, कहा- प्लीज आप एशिया कप खेलने पाकिस्तान आइए

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के दुनियाभर में लाखों-करोड़ों फैंस हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी विराट के लाखों चाहने वाले हैं। अब पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों ने विराट से पाकिस्तान आकर एशिया कप खेलने की गुहार लगाई है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली का फैन क्रेज देखने मिला।

दरअसल, पाकिस्तान और इंग्लैंड मैच के दौरान कुछ पाकिस्तानी दर्शक विराट कोहली से जुड़ा एक पोस्टर लिए दिखे, जिसमें लिखा था ‘हम बाबर आजम से ज्यादा तुम्हें प्यार करते हैं विराट कोहली। आप प्लीज एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान आइए, यहां लोग आपसे बहुत प्यार करते हैं।’ पाकिस्तानी फैंस का यह पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

इसके अलावा एक और पोस्टर में लिखा था कि ‘ हाई, किंग कोहली पाकिस्तान आइए एशिया कप खेलने। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं। बता दें कि इस बार का एशिया कप पाकिस्तान में होना है, लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं इसको लेकर अभी स्थिति क्लीयर नहीं है। बता दें कि विराट कोहली दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के बीच लोकप्रिय हैं, उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के लोग खुद उन्हें अपने यहां बुला रहे हैं।

Continue Reading

खेल-कूद

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, अरेस्ट वारंट जारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को PF में धोखाधड़ी के मामले में अरेस्ट वारंट जारी हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक उथप्पा सेंटॉरस लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में हिस्सेदार हैं। इस कंपनी ने कर्मचारियों के खातों से प्रोविडेंट फंड यानी PF का पैसा तो काट लिया लेकिन उसे जमा नहीं किया। जिसके कारण से लगभग 23 लाख रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है। इसी वजह से 4 दिसंबर को उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया था। उन्हें पूरे पैसे जमा करने के लिए 27 दिसंबर तक का समय भी दिया गया। लेकिन अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें फिर गिरफ्तार किया जा सकता है। अब इससे पहले ही उथप्पा की तरफ से बयान सामने आया है।

रॉबिन उथप्पा ने कंपनियों को उधार दिए थे पैसे

रॉबिन उथप्पा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरे खिलाफ PF मामले की हाल की खबरों सामने आने के बाद, मैं स्ट्रॉबरी लेंसेरिया प्राइवेट लिमिटेड, सेंटारस लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड और बेरीज फैशन हाउस के बारे में अपनी भागीदारी के बारे में बताना चाहता हूं। मुझे 2018-19 में इन कंपनियों में डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। क्योंकि कर्ज के तौर पर मैंने इन कंपनियों को पैसे दिए थे। मेरे पास सक्रिय कार्यकारी भूमिका नहीं थी, एक प्रोफेशनल क्रिकेटर, टीवी प्रेजेंटर और कमेंटेटर के रूप में काम को देखते हुए मेरे पास इसमें भाग लेने के लिए समय नहीं था। आज तक जिन अन्य कंपनियों को मैंने कर्ज दिया है। उनमें भी कार्यकारी भूमिका नहीं निभाता हूं।

 

 

 

 

 

 

 

 

ऊपर से ये कंपनिया मेरे द्वारा दिए गए उधार को चुकाने में असफल रही हैं। जिसके कारण मुझे कानूनी कार्यवाही शुरू करनी पड़ी। कई साल पहले मैंने डायरेक्टर के पद से भी इस्तीफा दे दिया था। जब PF अधिकारियों ने बकाया भुगतान की मांग की, तो मेरी कानूनी टीम ने जवाब दिया और बताया कि इसमें मेरी कोई भी भूमिका नहीं है। इसके बाद कार्यवाही जारी है। मेरे कानूनी सलाहकार आने वाले दिनों में इस मामलों को सुलझाने के लिए कदम उठाएंगे। मैं मीडिया से भी आग्रह करना चाहूंगा कि वे कृपया पूरे तथ्य पेश करें।

Continue Reading

Trending