मनोरंजन
श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर भावुक हुईं जाह्नवी कपूर, इंस्टा पर लिखा इमोशनल नोट
मुंबई। आज से ठीक 4 साल 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। लाखों दिलो पर राज करने वाली श्रीदेवी की मौत की खबर सुनते ही उनके चाहने वालों का दिल टूट गया था। फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये एक बहुत बड़ा लॉस था।
श्रीदेवी की बेटियों के साथ-साथ बॉलीवुड के तमाम लोग उन्हें उनकी चौथी डेथ एनिवर्सरी पर याद कर रहे हैं। इसी बीच श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में जाह्नवी अपनी माँ की गोद में बैठी हुई हैं और दोनों बेहद खुश नज़र आ रही हैं।
इस फोटो के साथ जान्हवी ने कैप्शन में लिखा है, ” मैं अभी भी अपने जीवन का हर पल आपके साथ बिताना चाहती हूं, लेकिन ऐसा हो नहीं सकता पर मुझे नफरत है कि एक साल और जुड़ गया है वो भी आपके बिना। मैं उम्मीद करती हूं कि हम आपको गर्व महसूस करवाएं मां, क्योंकि सिर्फ अब यही चीज है जो अब हमारे साथ हमेशा साथ रहेगी। मैं आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी।”
आपको बता दें कि श्रीदेवी अपनी बेटी की डेब्यू मूवी ‘धड़क’ के लिए बहुत एक्ससाइटेड थीं। श्रीदेवी ने जान्हवी की फिल्म के पहले 25 मिनट देखे भी थे। फिल्म देखने के बाद उन्होंने जान्हवी को कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए थे। इस बारे में जाह्नवी ने बताया था कि वह इसके बारे में बहुत तकनीकी थी। पहली बात उन्होंने बताई कि मुझे किन चीजों को सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने महसूस किया कि मस्कारा फैला हुआ था और यह वास्तव में उन्हें परेशान कर रहा था। मूवी का सेकंड हाफ अलग होना चाहिए, उन्होंने मुझे बताया…आप अपने चेहरे पर कुछ भी नहीं पहन सकते हैं। यह सब उन्होंने मुझे बताया, लेकिन वह खुश थी।”
प्रादेशिक
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।
वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”
भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल3 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद2 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल2 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
प्रादेशिक1 day ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
-
राजनीति2 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
नेशनल2 days ago
उत्तरी गोवा के क्वेरिम में पैराग्लाइडिंग करते समय हुआ हादसा, 2 लोगो की मौत