Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

स्टार प्लस के नए रियलिटी शो का प्रोमो हुआ रिलीज़, नील-ऐश्वर्या सुनाएंगे अपनी कहानी अपनी ज़ुबानी

Published

on

Loading

टेलीविज़न जगत का नया रियलिटी शो “स्मार्ट जोड़ी” जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस शो में कई बड़ी हस्तियां अपना जलवा दिखाने को बेसब्री से तैयार हैं। हाल ही में इस शो का जबरदस्त प्रोमो रिलीज़ किया गया। प्रोमो में तीन जोड़ियों की शिरक़त देखने को मिली , जिसमें भाग्यश्री – हिमालय दासिनी , अंकिता लोखंडे – विक्की जैन और नील भट्ट -ऐश्वर्या शर्मा भी शामिल हैं। आपको बता दें कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की दोस्ती ‘गुम हैं किसी के प्यार’ के सेट से शरू हुई थी। इन दोनों कि शादी बीतें साल 30 नवंबर को हुई थी।

smart jodi star plus Archives » Quick Area

सीरियल में इन दोनों का अभिनय देखने लायक है। दोनों ही अपने रोल को बखूभी निभा रहे हैं। सीरियल ‘ग़ुम हैं किसी के प्यार में’ ये दोनों देवर और भाभी के किरदार को प्ले कर रहे हैं। आपको बता दें कि नए शो में नील और ऐश्वर्या दोनों अपनी लव लाइफ में हुए उतार चढ़ाव के बारे में खुल कर बताएगें। प्रोमो में दोनों ही अपनी स्टोरी मनीष पॉल जो की इस नए शो के होस्ट हैं उन्हें बताते नज़र आ रहे हैं।

Smart Jodi Confirmed Contestants List: Ankita Lokhande-Vicky Jain, Neil-Aishwarya & Others To Participate - Filmibeat

इनके साथ और भी जोड़ियां हैं जो इस नए शो का हिस्सा बनने जा रहीं हैं। नील ने यह भी बताया कि कैसे उन्हें और ऐश्वर्या को शादी के बाद फैंस का प्यार तो मिला, लेकिन वहीं दूसरी तरफ उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। नील ने बताया कि कैसे उनकी वाइफ ऐश्वर्या को भद्द्दे कमैंट्स को फेस करना पड़ा।

Neil Bhatt on trolls wishing wife Aishwarya dies of Covid, abusive comments on Smart Jodi - Television News

मीडिया कि जानकारी के मुताबिक ये शो 26 फ़रवरी को ‘स्टार प्लस’ पर ऑन एयर होने जा रहा है। जिसमें अर्जुन बिजलानी -नेहा स्वामी ,मोनालिसा ,विक्रांत जैसे और भी बहुत से सेलेब्रिटीज़ हैं। इस शो को मशहूर टीवी एंकर मनीष पॉल होस्ट करने वाले है। फैंस इस शो में अपनी पसंदीदा जोड़ियों को देखने के लिए काफी एक्साइटड हैं।

Edited By- Ojashwi Srivastava

प्रादेशिक

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता

Published

on

Loading

मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।

वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”

भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।

Continue Reading

Trending