Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

Summer Fashion Trend: गर्मी के मौसम में स्टाइलिश और कम्फर्टेबल होते हैं ये कपडे, वॉर्डरोब में करें शामिल

Published

on

Loading

किसी भी व्यक्ति के कॉन्फिडेंस लेवल को अप रखने में उसके बेहतरीन आउटफिट्स काफी मददगार साबित होते हैं। इसलिए व्यक्ति को इस तरह के आउटफिट्स खरीदने चाहिए जो फैशन के साथ-साथ मौसम के अनुसार बॉडी फ्रेंडली भी हों। गर्मी के मौसम में आपका ड्रेस सेंस कैसा होना चाहिए इसको लेकर कुछ टिप्स आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

Fall in love with A-line midi skirts, definitely don't miss these 4 models to dress up all year long – latest news today – Blogtuan.info

डेनिम शॉर्ट्स

HD wallpaper: women's blue denim shorts, jean shorts, blonde, urban, model | Wallpaper Flare

डेनिम शॉर्ट्स एक ऐसा आउटफिट है जिसका फैशन अभी तक लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। डेनिम शॉर्ट्स के साथ आप क्रॉप टॉप या शर्ट कैरी कर सकते हैं। यह आउटफिट आपको चिलचिलाती गर्मी में काफी कूल लुक देगा।

जम्पसूट

Irina Shayk Models Fall's Biggest Denim Trends: From Jumpsuits to Boot Cuts - Us Weekly

गर्मी के मौसम में अगर आप आउटिंग का प्लान कर रहे हैं तो जम सूट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। कॉटन का शॉट जम्पसूट या फुल जम्पसूट के साथ आप स्पोर्ट्स शूज या स्नीकर पहनकर काफी कूल और फैशनेबल दिख सकती हैं।

प्लाज़ो

Palazzo with top || Palazzo pant with tops || Palazzo outfit ideas 2020- Fashion Friendly - YouTube

गर्मियों में ऐसे कपड़े पहनना चाहिए जो शरीर से ना चिपके. इसमें प्लाजो भी एक अच्छा ऑप्शन है। प्लाजो को आप कैजुअल टॉप के साथ पहन सकती हैं। अगर आपको स्टाइलिश दिखना है तो मोनोक्रोम ड्रेस भी हट कर लुक देगा।

मैक्सी ड्रेस

2,159 Maxi Dress Stock Photos, Pictures & Royalty-Free Images - iStock

मैक्सी ड्रेस इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है। इसे पहनकर आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखेंगी। किसी भी ऑकेज़न पर कैरी कर सकने वाली मैक्सी ड्रेस आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से खरीद सकती हैं। गर्मियों में आप लाइट कलर की मैक्सी ड्रेस कैरी कर सकती हैं. स्टाइलिश लगेंगीं।

ए लाइन स्कर्ट

Complete Guide to Skirt Styles | LoveToKnow

A लाइन स्कर्ट आपको गर्मी में स्टाइलिश और कम्फर्ट लुक देगा। इसके साथ आप शर्ट या कुर्ता कैरी कर सकते हैं। साथ ही फुटवियर में स्नीकर या फिर हील आपको डिफरेंट लुक देगा।

उत्तर प्रदेश

संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।

उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।

ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.

Continue Reading

Trending