मुख्य समाचार
Summer Makeup Tips: गर्मी में पसीने से बह जाता है मेकअप, तो इन आसान तरीकों से बनाएं इसे लॉन्ग लास्टिंग
गर्मी के मौसम में चेहरे का ग्लो बरकरार रखना काफी मुश्किल टास्क होता है. ऐसे में चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए ज्यादातर महिलाएं मेकअप की मदद लेती हैं. हालांकि कई बार फेस पर स्वेटिंग के चलते ये तरीका भी फेल होता नजर आने लगता है और आपका मेकअप लुक मेकअप पैचेस में तब्दील हो जाता है. हालांकि कुछ आसान टिप्स फॉलो करके पसीने से मेकअप को बहने से रोका जा सकता है.
दरअसल गर्मी के कारण पसीना आना आम बात होती ही है. वहीं चेहरा भी पसीने की इस परेशानी से अछूता नहीं रह पाता है. ऐसे में न सिर्फ मेकअप करना काफी मुश्किल होता है बल्कि मेकअप को जस का तस बरकरार रखना उससे भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण काम होता है. इसीलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं, गर्मी में मेकअप के कुछ खास टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप स्वेटिंग से मेकअप को दूर रख सकती हैं.
मॉइश्चराइजर लगाना है जरूरी
गर्मी में कुछ लोग त्वचा को ऑयली होने से बचाने के लिए मॉइश्चराइजर लगाना छोड़ देते हैं. लेकिन ऐसा करने से चेहरे पर पसीना ज्यादा आता है. इसलिए गर्मी में आप वॉटर और जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सनस्क्रीन लगाना न भूलें
त्वचा को धूप से बचाने और हाइड्रेट रखने के लिए मेकअप से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें. साथ ही अगर हो सके तो फेस पर सनस्क्रीन बेस्ड मेकअप ही अप्लाई करें. इससे आपकी त्वचा धूप से सुरक्षित रहेगी और आपका मेकअप भी खराब नहीं होगा.
प्राइमर जरूर लगाएं
गर्मियों में मेकअप पैचेस से बचने के लिए प्राइमर लगाना बेहद जरूरी होता है. इससे न सिर्फ आपका मेकअप काफी टाइम तक चलता है बल्कि मेकअप में फ्लॉलेस लुक भी आता है.
ज्यादा मेकअप लगाने से बचें
गर्मी में मेकअप का इस्तेमाल कम से कम करने की कोशिश करें. शीमर प्रोडक्ट और हैवी फाउंडेशन का उपयोग आपके लिए ओवर मेकअप साबित हो सकता है. ऐसे में टिंट मॉइश्चराइजर या कंसिलर लगाना ही बेहतर रहता है.
न्यूड शेड्स का करें इस्तेमाल
गर्मी में डार्क शेड्स के मेकअप जहां काफी हैवी लगते है. वहीं लाइट और न्यूड शेड्स का मेकअप फेस को क्लासी लुक देता है. साथ ही ब्लशर के लिए पाउडर ब्लश की बजाए लिक्विड या लिपस्टिक टिंट लगाना बेहतर रहेगा.
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड1 day ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ