Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

Summer Makeup Tips: गर्मी में पसीने से बह जाता है मेकअप, तो इन आसान तरीकों से बनाएं इसे लॉन्ग लास्टिंग

Published

on

Loading

गर्मी के मौसम में चेहरे का ग्लो बरकरार रखना काफी मुश्किल टास्क होता है. ऐसे में चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए ज्यादातर महिलाएं मेकअप की मदद लेती हैं. हालांकि कई बार फेस पर स्वेटिंग के चलते ये तरीका भी फेल होता नजर आने लगता है और आपका मेकअप लुक मेकअप पैचेस में तब्दील हो जाता है. हालांकि कुछ आसान टिप्स फॉलो करके पसीने से मेकअप को बहने से रोका जा सकता है.

10 Indian Summer Makeup Tricks You Must Remember

दरअसल गर्मी के कारण पसीना आना आम बात होती ही है. वहीं चेहरा भी पसीने की इस परेशानी से अछूता नहीं रह पाता है. ऐसे में न सिर्फ मेकअप करना काफी मुश्किल होता है बल्कि मेकअप को जस का तस बरकरार रखना उससे भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण काम होता है. इसीलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं, गर्मी में मेकअप के कुछ खास टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप स्वेटिंग से मेकअप को दूर रख सकती हैं.

Seven office makeup tips to get the perfect work makeup look everyday. |  Lakmé Academy

मॉइश्चराइजर लगाना है जरूरी

These Are The Exact Times To Apply Lotion For Maximum Benefits | SELF

गर्मी में कुछ लोग त्वचा को ऑयली होने से बचाने के लिए मॉइश्चराइजर लगाना छोड़ देते हैं. लेकिन ऐसा करने से चेहरे पर पसीना ज्यादा आता है. इसलिए गर्मी में आप वॉटर और जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सनस्क्रीन लगाना न भूलें

How to apply sunscreen the right way | Be Beautiful India

त्वचा को धूप से बचाने और हाइड्रेट रखने के लिए मेकअप से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें. साथ ही अगर हो सके तो फेस पर सनस्क्रीन बेस्ड मेकअप ही अप्लाई करें. इससे आपकी त्वचा धूप से सुरक्षित रहेगी और आपका मेकअप भी खराब नहीं होगा.

प्राइमर जरूर लगाएं

The most efficient way to apply a primer | Be Beautiful India

गर्मियों में मेकअप पैचेस से बचने के लिए प्राइमर लगाना बेहद जरूरी होता है. इससे न सिर्फ आपका मेकअप काफी टाइम तक चलता है बल्कि मेकअप में फ्लॉलेस लुक भी आता है.

ज्यादा मेकअप लगाने से बचें

17 Biggest Makeup Trends of 2020 That Are Everywhere

गर्मी में मेकअप का इस्तेमाल कम से कम करने की कोशिश करें. शीमर प्रोडक्ट और हैवी फाउंडेशन का उपयोग आपके लिए ओवर मेकअप साबित हो सकता है. ऐसे में टिंट मॉइश्चराइजर या कंसिलर लगाना ही बेहतर रहता है.

न्यूड शेड्स का करें इस्तेमाल

Quick & Easy Bronzed Nude Makeup Tutorial | Eman - YouTube

गर्मी में डार्क शेड्स के मेकअप जहां काफी हैवी लगते है. वहीं लाइट और न्यूड शेड्स का मेकअप फेस को क्लासी लुक देता है. साथ ही ब्लशर के लिए पाउडर ब्लश की बजाए लिक्विड या लिपस्टिक टिंट लगाना बेहतर रहेगा.

उत्तर प्रदेश

दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।

Continue Reading

Trending