T20 WC 2022
T20 WC: तीसरा मैच कल, क्या कार्तिक की जगह पंत को मिलेगा मौक़ा?
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 WORLD CUP 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का विजय अभियान जारी है। टीम इंडिया अब तक अपने दोनों लीग मुकाबले जीत लिए हैं और अब कल रविवार को पर्थ में तीसरे मैच में भारत का सामना साउथ अफ्रीका के साथ है। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वो इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी को और मजबूत करे।
यह भी पढ़ें
T20 WC: आसान हुई टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह, ग्रुप में टॉप पर
दिल्ली में एमसीडी चुनाव की आहट, केजरीवाल ने कहा- मैं यहां का श्रवण कुमार
टीम इंडिया को बेशक पिछले दो मैचों में जीत मिली है, लेकिन कुछ कमियां टीम में अभी भी है। इसमें से एक कमी है दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी। पाकिस्तान के खिलाफ दिनेश कार्तिक अहम मौके पर फेल रहे थे, हालांकि इसके बाद भी दूसरे लीग मैच में टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा दिखाया और नीदरलैंड के खिलाफ वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद इस बात की मांग होने लगी थी कि कार्तिक की जगह रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाए, इसे लेकर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि रिषभ पंत अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वो बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन एक टीम में सिर्फ 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं।
विक्रम राठौड़ की बातों से तो यही लग रहा है कि फिलहाल टीम मैनेजमेंट का भरोसा दिनेश कार्तिक पर ही कायम रहने वाला है और वही अगले मैचों में भारत के लिए विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि अगर कार्तिक इंजर्ड हो जाते हैं तो शायद पंत को मौका मिल सकता है।
T20 WC, T20 WC news, T20 WC latest news,
T20 WC 2022
Blind T20 WC: बांग्लादेश को हराकर लगातार तीसरी बार भारत बना चैंपियन
बेंगलुरु। दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप (Blind T20 WC) के फाइनल में भारतीय टीम ने आज शनिवार 17 दिसंबर को बांग्लादेश को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। उसने लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट का फाइनल जीता है। टीम इंडिया इस मैच में 120 रनों से जीती। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 277 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में तीन विकेट पर 157 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें
अर्जुन तेंदुलकर ने की पिता के रिकॉर्ड की बराबरी, डेब्यू मैच में जड़ा शतक
भारतीय टीम इससे पहले 2012 और 2017 में भी इस टूर्नामेंट को जीती थी। टीम इंडिया के लिए इस मैच में दो शतक लगे। सुनील रमेश ने 63 गेंद पर 136 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान अजय रेड्डी ने 50 गेंद पर 100 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए सिर्फ सलमान ही अपने बल्ले से कमाल दिखा पाए। उन्होंने 66 गेंद पर 77 रन बनाए। सलमान को किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला।
वी राव और एल मीणा का नहीं चला बल्ला
भारत के लिए पारी की शुरुआत वी राव और सुनील रमेश ने की। राव 12 गेंद पर 10 रन बनाकर सलमान की गेंद पर आउट हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए एल मीणा खाता नहीं खोल सके और तीन गेंदों का सामना करने के बाद पवेलियन लौट गए।
उन्हें सलमान ने क्लीन बोल्ड किया। दो विकेट गिर जाने के बाद कप्तान अजय रेड्डी और वी राव ने पारी को संभाला। दोनों ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और अंत तक आउट नहीं हुए।
Blind T20 WC, India won Blind T20 WC, Blind T20 WC latest news,
-
मनोरंजन3 days ago
पुष्पा 2: द रूल’ ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट