खेल-कूद
टी20 वर्ल्ड कप: अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया में होंगे दो बड़े बदलाव
रविवार को हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद अब सेमीफइनल में पहुँचने की उम्मीद लगभग ख़त्म हो गई है। लगातार मिली दूसरी हार के बाद हर कोई हैरान था। लेकिन अब 3 नवंबर को भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मैच खेला जायेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मैच में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं।
अश्विन को मौका मिल सकता है
वरुण चक्रवर्ती को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अश्विन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। लेकिन कप्तान विराट कोहली का ये फैसला गलत साबित हुआ। वरुण चक्रवर्ती को दोनों मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वरुण चक्रवर्ती की छुट्टी हो सकती है और आर अश्विन को मौका मिल सकता है।
दिलीप वेंगसरकर ने कहा
बता दें कि वर्ल्ड कप में अभी तक टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं दिया गया है। भारत के पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि अश्विन को बार-बार बाहर क्यों किया जा रहा है? यह जांच का विषय है. अश्विन हर तरफ से सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके हैं। वह सबसे सीनियर स्पिनर हैं और उन्हें ही नहीं चुना जा रहा। मेरी समझ में नहीं आ रहा। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी एक भी मैच नहीं खेला। अश्विन को चुना ही क्यों गया फिर यह मेरे लिए रहस्य है।’
राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है
वहीं मोहम्मद शमी के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को मैच हारकर कीमत चुकानी पड़ रही है। मोहम्मद शमी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी की छुट्टी हो सकती है। मोहम्मद शमी की जगह लेग स्पिनर राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है। राहुल चाहर की कसी हुई गेंदबाजी अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिला सकती है।
खेल-कूद
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान
लखनऊ। ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान होंगे। लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने पंत को अपनी टीम की कमान सौंपने की घोषणा कर दी है। इससे पहले केएल राहुल लखनऊ की टीम के कप्तान थे, लेकिन एलएसजी ने इस बार उनको रिलीज कर दिया था।
बता दें कि साल 2024 के आखिर में जेद्दाह में आयोजित मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल किया था। इसी के साथ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। वहीं अब पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे कप्तान भी बन गए हैं। ऋषभ पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे।
संजीव गोयनका ने कहा, “मैं ऋषभ पंत में एक जन्मजात नेता देखता हूं। मेरे दृष्टिकोण से, वह शायद आईपीएल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान होगा। लोग अब तक आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की सूची में ‘माही, रोहित’ का नाम रखते हैं। मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए, 10-12 साल बाद यह ‘माही, रोहित और ऋषभ पंत’ होंगे।
ऋषभ पंत 2016 से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे। 2021 से तीन साल तक वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे, लेकिन 2022 में 30 दिसंबर को ऋषभ का एक्सीडेंट होने की वजह से 2023 के सीजन में ऋषभ नहीं खेल सके थे। 2024 के सत्र में पंत ने वापसी की। हालांकि इसके बाद डीसी ने उन्हें रिलीज कर दिया। इस रिलीज के बाद कुछ विवादास्पद टिप्पणियां भी हुईं, लेकिन उसको दरकिनार करते हुए ऋषभ पंत एलएसजी से जुड़ गए।
-
नेशनल3 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
खेल-कूद2 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए
-
मनोरंजन3 days ago
टीवी के फेमस एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर में संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का एलान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
खेल-कूद3 days ago
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
-
नेशनल2 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात