ऑटोमोबाइल
एक लाख से कम की कीमत में घर ले जाएं ये गाड़ियां, माइलेज में हिट, दाम में फिट
भारतीय बाजार में जितनी डिमांड नई गाड़ियों की है, इतनी ही पुरानी गाड़ियां भी बिकती हैं। सेकेंड हैंड गाड़ियों का फायदा है कि यह आपके बजट में भी फिट हो जाती हैं, साथ ही इसकी कीमत भी नई कार के मुकाबले कम गिरती है। अगर आप भी 1 लाख से कम बजट में कार खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए 5 बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। इन्हें सेकेंड हैंड गाड़ियों की अलग-अलग वेबसाइट से लिया गया है। इसके लिए लोकेशन हमने दिल्ली रखी है।
2008 Maruti Wagon R Vxi (कीमत 95,000 रुपये)
साल 2008 के रजिस्ट्रेशन वाली यह वैगनआर cardekho पर बिक रही है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 1,64,764 किलोमीटर चली है। इसमें 1061cc का इंजन दिया गया है, जो 67bhp की पावर और 84Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Hyundai Santro 2008 (कीमत 98,000 रुपये)
इस हुंडई सेंट्रो कार का विज्ञापन olx पर दिया गया है। कार की कीमत 98 हजार रुपये है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 70 हजार किलोमीटर चली है। विक्रेता का दावा है कि इसमें सभी ओरिजनल पार्ट्स और ओरिजनल पेंट है। कार का इंजन शांत और स्मूद है।
Chevrolet Spark LS 1.0 2010 (कीमत 98,500 रुपये)
इस शेवरले स्पार्क कार का विज्ञापन droom वेबसाइट पर दिया गया है। कार की कीमत 98,500 रुपये है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 70 हजार किलोमीटर चली है। कार का इंजन 63bhp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Maruti Zen Estilo 1.1 LXI BSIII (कीमत 88,888 रुपये)
इस मारुति जेन कार का विज्ञापन zigwheels वेबसाइट पर दिया गया है। कार की कीमत 88,888 रुपये है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 70 हजार किलोमीटर चली है। कार का इंजन 64bhp की पावर और 84Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Hyundai i10 Era 2008 (कीमत 96,038 रुपये)
इस हुंडई आई10 कार का विज्ञापन droom पर दिया गया है। कार की कीमत 96,038 रुपये है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 88 हजार किलोमीटर चली है। इसमें 1086cc का इंजन दिया गया है, जो 67bhp की पावर और 99Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख