Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘भूल भुलैया 3’ का टीजर रिलीज, मंजूलिका के रूप में विद्या बालन की वापसी

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 3′ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सबसे ज्यादा मंजूलिका के रूप में विद्या बालन ने सबका ध्यान खींचा क्योंकि फैंस सालों बाद विद्या के मंजूलिका अवतार से रुबरु हो रहे हैं। टीजर में कार्तिक और विद्या के साथ तृप्ति डिमरी और अन्य रोल प्ले करने वाले कलाकारों की भी झलक दिखाई गई है जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है। दर्शकों को इस फिल्म का काफी दिनों से इंतजार है। बता दें, इससे पहले फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर हंगामा मचाया और अब बारी तीसरे पार्ट की है, जिसका टीजर शुक्रवार को मेकर्स ने रिलीज कर दिया। फिल्म का टीजर काफी दमदार है, जिसमें विद्या बालन के साथ कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी भी नजर आ रही हैं।

कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्टर

भूल भुलैया 3 का नया पोस्टर रूह बाबा का किरदार निभाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यह एक रहस्यमई पोस्टर नजर आ रहा है, जिसमें एक दरवाजा है। इस दरवाजे पर एक ताला लगा हुआ है, जिसे पूजा पाठ के साथ बांधा गया है। इस पोस्टर को देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि इस दरवाजे को बुरी शक्ति को बाहर आने से रोकने के लिए पूरे विधि विधान से बंद किया गया है। इस पोस्टर के नीचे कैप्शन लिखा है कि, “दरवाजा खुलेगा… इस दिवाली।”

Continue Reading

मनोरंजन

बॉलीवुड की क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” में कुछ सीन पर लगेंगे कट, उसके बाद रिलीज हो सकती है फिल्म

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड की क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर ग्रहण लग गया है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार तो है लेकिन रिलीज डेट टलती जा रही है. पहले ये फिल्म है 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिलने की वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट चली गई।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी हरी झंडी

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने गुरुवार, 26 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि फिल्म में अगर कुछ कट लगाए जाए तो कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” को एक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

सीबीएफसी के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कोर्ट को बताया कि बोर्ड की संशोधन समिति ने अपना फैसला ले लिया है। उन्होंने कहा, “समिति ने प्रमाण पत्र जारी करने और फिल्म को रिलीज करने से पहले कुछ कट लगाने का सुझाव दिया है। जी एंटरटेनमेंट की ओर से पेश वरिष्ठ वकील शरण जगतियानी ने कट लगाए जा सकते हैं या नहीं, इस पर फैसला लेने के लिए समय मांगा।

अगली सुनवाई 30 सितंबर को

इसके बाद पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को तय की। ज़ी एंटरटेनमेंट ने अपनी याचिका में दावा किया कि सीबीएफसी ने पहले ही फिल्म के लिए प्रमाण पत्र बना दिया था, लेकिन इसे जारी नहीं कर रहा है। पिछले हफ़्ते ज़ी एंटरटेनमेंट ने आरोप लगाया था कि राजनीतिक कारणों और हरियाणा में आगामी चुनावों के कारण प्रमाण पत्र रोक दिया गया है।पीठ ने तब आश्चर्य जताया था कि सत्तारूढ़ पार्टी रनौत के खिलाफ कार्रवाई क्यों करेगी, जो खुद भाजपा सांसद हैं।

Continue Reading

Trending