अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान के ट्रेन ड्राइवर का कारनामा, इस वजह से रोकी ट्रेन
पाकिस्तान का एक ट्रेन ड्राइवर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सुर्खियां बटोरने की असल वजह उसके द्वारा की गई एक अजीब हरकत है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। दरअसल इस ड्राइवर ने ऐसा कारनामा किया, जिसके बारे में सुनकर लोगों की हंसी निकल रही है। हालांकि उसकी इस लापरवाही पर पाकिस्तान के रेल मंत्री ने कार्रवाई करते हुए उसे और उसके सहायक को नौकरी से निकाल दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर इस ड्राइवर ने ऐसा क्या किया था, जिसकी वजह से उसे ये सजा मिली है।
लाहौर स्टेशन का वीडियो
दरअसल इस घटना का खुलासा सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद हुआ। इस वीडियो में एक शख्स लाहौर स्टेशन पर हाथ में दही लेकर आता दिख रहा है, जबकि वीडियो बनाने वाला कह रहा है कि यह पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर (Loco Pilot) के असिस्टेंट हैं और इन लोगों ने दही लेने के लिए यहां ट्रेन रोकी है। अब ये दही लेकर ट्रेन लेकर जाने को तैयार है। असिस्टेंट के बैठते ही ड्राइवर ट्रेन को स्टेशन से लेकर निकल जाता है। वहीं वीडियो बनाने वाला कहता है कि ये ड्राइवर घर से दही लेने निकले थे। यह पूरा वीडियो 32 सेकेंड का है, इस वीडियो को देखकर लोगों को हंसी भी आ रही है और ड्राइवर की लापरवाही पर गुस्सा भी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर हो रहा है।
रेल ड्राइवर नौकरी से निलंबित
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान के रेल मंत्री आजम खान स्वाती ने ट्रेन के लोको पायलट (ड्राइवर) राणा मोहम्मद शहजाद और उसके असिस्टेंट को निलंबित कर दिया है। रेल मंत्री ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। व्यक्तिगत उपयोग के लिए राष्ट्रीय संपत्ति के इस्तेमाल की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
वॉशिंगटन। अमेरिका में हैदराबाद के रहने वाले एक छात्र की वॉशिंगटन डीसी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। छात्र का नाम रवि तेजा बताया जा रहा है। रवि अपनी मास्टर की पढ़ाई करने के लिए 2022 में अमेरिका गए थे। भारतीय छात्र की हत्या की घटना उस दिन सामने आई है जिस दिन डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार रवि तेजा को एक गैस स्टेशन के पास गोली मारी गई है। रवि 2022 में पढ़ाई करने के लिए अमेरिका आया था। अपने बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से ही परिवार सदमे में है।
पिछले साल नवंबर में शिकागो में इसी तरह से एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। छात्र तेलंगाना के खम्मम जिले के रामन्नापेट का रहने वाला था और कुछ महीनों पहले ही पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था। मृतक की पहचान 26 साल के नुकरपु साई तेजा के रूप में हुई थी। वह चार महीने पहले ही अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार