Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के ट्रेन ड्राइवर का कारनामा, इस वजह से रोकी ट्रेन

Published

on

Loading

पाकिस्तान का एक ट्रेन ड्राइवर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सुर्खियां बटोरने की असल वजह उसके द्वारा की गई एक अजीब हरकत है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। दरअसल इस ड्राइवर ने ऐसा कारनामा किया, जिसके बारे में सुनकर लोगों की हंसी निकल रही है। हालांकि उसकी इस लापरवाही पर पाकिस्तान के रेल मंत्री ने कार्रवाई करते हुए उसे और उसके सहायक को नौकरी से निकाल दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर इस ड्राइवर ने ऐसा क्या किया था, जिसकी वजह से उसे ये सजा मिली है।

लाहौर स्टेशन का वीडियो

दरअसल इस घटना का खुलासा सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद हुआ। इस वीडियो में एक शख्स लाहौर स्टेशन पर हाथ में दही लेकर आता दिख रहा है, जबकि वीडियो बनाने वाला कह रहा है कि यह पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर (Loco Pilot) के असिस्टेंट हैं और इन लोगों ने दही लेने के लिए यहां ट्रेन रोकी है। अब ये दही लेकर ट्रेन लेकर जाने को तैयार है। असिस्टेंट के बैठते ही ड्राइवर ट्रेन को स्टेशन से लेकर निकल जाता है। वहीं वीडियो बनाने वाला कहता है कि ये ड्राइवर घर से दही लेने निकले थे। यह पूरा वीडियो 32 सेकेंड का है, इस वीडियो को देखकर लोगों को हंसी भी आ रही है और ड्राइवर की लापरवाही पर गुस्सा भी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर हो रहा है।

रेल ड्राइवर नौकरी से निलंबित

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान के रेल मंत्री आजम खान स्वाती ने ट्रेन के लोको पायलट (ड्राइवर) राणा मोहम्मद शहजाद और उसके असिस्टेंट को निलंबित कर दिया है। रेल मंत्री ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। व्यक्तिगत उपयोग के लिए राष्ट्रीय संपत्ति के इस्तेमाल की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।

अन्तर्राष्ट्रीय

यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।

राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक

इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।

 

Continue Reading

Trending