मनोरंजन
अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की रिलीज़ डेट हुई फाइनल, नए पोस्टर में नज़र आया ये बदलाव
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का नया पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज होगी और उधर शाहरुख खान भी अपनी फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग मार्च में ही शुरू करने जा रहे हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर 18 फरवरी को रिलीज होगा, गौर करने की बात ये है कि फिल्म के इस नए पोस्टर में इसके टाइटल की स्पेलिंग बदली हुई नजर आ रही है।
गैंग्सटर बने हैं अक्षय कुमार!
This is one character that has more shades than a paint shop! #BachchhanPaandey aapko daraane, hasaane, rulaane sab ke liye ready hai. Please give him all your love 🙏🏻
Trailer Out on 18th Feb, 2022. pic.twitter.com/zsEhEnwPeZ— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 15, 2022
पोस्टर में अक्षय कुमार एक गैंग्सटर जैसे लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म की टैगलाइन है, ‘मुझे भाई नहीं गॉडफादर बोलते हैं’। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ‘इस एक किरदार में किसी पेंट शॉप से ज्यादा रंग हैं। बच्चन पांडे आपको डराने, हंसाने, रुलाने सबके लिए रेडी है। प्लीज उसे अपना प्यार दीजिए। ट्रेलर 18 फरवरी को रिलीज होगा।’
शाहरुख मार्च में करेंगे वापसी
इधर अक्षय कुमार की फिल्म मार्च में रिलीज हो जाएगी और उधर शाहरुख खान भी मार्च में ही शूटिंग के लिए वापसी करेंगे। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख स्कॉटलैंड में ‘पठान’ की शूटिंग छोड़कर लौट आए थे। अब मार्च में वो फिर एक बार इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ उनकी इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
प्रादेशिक
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।
वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”
भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा