जुर्म
अपनी दूकान पर बजा रहे थे ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ गाना, दो भाइयों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
बरेली में पाकिस्तान के समर्थन करने वाला गाना सुनने पर दो चचेरे नाबालिग भाइयों को पुलिस ने शुक्रवार को पकड़ लिया है। इन दोनों भाई की दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद गाना बज रहा था। मामला भुता थाना क्षेत्र के सिंघई गांव का है। दोनों किशोर चचेरे भाई हैं। इनकी उम्र 16 और 17 साल है।
पूछताछ में इन दोनों ने पुलिस को बताया कि वह दुकान में पाकिस्तानी गाना बजा रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर डाल दिया। इसमें उनकी कोई गलत मंशा नहीं थी। फिलहाल, शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों नाबालिग को छोड़ दिया है।
SP देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया था। रात में दबिश दी, लेकिन दोनों लड़के नहीं मिले थे। इसके बाद तड़के उन्हें पकड़ लिया गया। शुरुआती पूछताछ के बाद उनको छोड़ दिया गया है।
आसपास के लोगों ने भी जताई थी आपत्ति
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि पहले भी इनकी दुकान में पाकिस्तान गाने बजते थे। लोगों ने इसका लेकर नाराजगी जाहिर की थी। हालांकि, उसके बाद भी पाकिस्तानी गाने बजते थे। इसके बाद लोगों ने हिंदूवादी संगठनों के नेताओं को इसकी सूचना दी। 13 अप्रैल को हिंदूवादी संगठन के आशीष वहां पहुंचे। पाकिस्तानी गाना बजता देख उसका वीडियो बनाया और गाना न बजाने की बात कही, लेकिन दोनों भाई नहीं माने।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
इसके बाद आशीष ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद शुक्रवार को आशीष ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आशीष की तहरीर दो नाबालिग के खिलाफ आईपीसी की धारा 153बी (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ भाषण देना) 504 (जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी) में केस दर्ज कर लिया। एफआईआर में यह भी कहा गया है कि जब उनसे ऐसा करने की मना किया गया तो उन्होंने गाली-गलौज की।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम