गुजरात
गणतंत्र दिवस की परेड में रंग बिखेरेगी ‘क्लीन-ग्रीन ऊर्जा युक्त गुजरात’ आधारित गुजरात की झांकी
नई दिल्ली। गुजरात ने निरंतर नए प्रयोग और प्रयास कर राष्ट्र को नई दिशा देने का कार्य किया है। इस परिपाटी को कायम रखते हुए गुजरात 26 जनवरी, 2023 को नई दिल्ली के ‘कर्तव्य पथ’ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में ‘क्लीन-ग्रीन ऊर्जा युक्त गुजरात’ थीम के साथ अपनी झांकी प्रस्तुत करेगा।
झांकी के मुख्य आकर्षण-
- कच्छ में आकार ले रहा दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क
- देश का सर्वप्रथम 24X7 सौर ऊर्जा संचालित मोढेरा गांव
- पीएम कुसुम योजना के माध्यम से किसानों की खुशहाली
- कैनाल रूफटॉप से सौर ऊर्जा उत्पादन
यह झांकी अक्षय ऊर्जा स्रोतों के प्रयोग से हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा का निर्माण कर देश और दुनिया को आत्मनिर्भर बनने का संदेश देगी। आज पूरी दुनिया परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के संकट का सामना कर रही है।
ऊर्जा के ये स्रोत समय के साथ समाप्ति की ओर बढ़ रहे हैं, तो दूसरी ओर इन ऊर्जा स्रोतों के कारण प्रदूषण बढ़ने से पूरी पृथ्वी के तापमान में वृद्धि हो रही है। इसके चलते दुनिया के कई देश जलवायु परिवर्तन की चुनौती से जूझ रहे हैं और बाढ़, भूस्खलन, सुनामी और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे हैं।
इसे लेकर हाल में हुए संयुक्त राष्ट्र के वार्षिक जलवायु सम्मेलन या संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क सम्मेलन (UNFCCC) के संबद्ध पक्षों (Conference of the Parties/COP) के सम्मेलन में गंभीर चिंता व्यक्त की गई है।
इस विपरीत हालात का मुकाबला करने, पृथ्वी के वातावरण को शुद्ध एवं हरा-भरा बनाए रखने तथा यूएन सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के किफायती एवं स्वच्छ ऊर्जा के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए गुजरात ने अक्षय या नवीकरणीय ऊर्जा के संसाधनों का उपयोग करने का बीड़ा उठाया है। गुजरात ने वर्ष 2009 में ‘क्लाइमेट चेंज’ का एक अलग विभाग बनाकर नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों जैसे पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा, जैविक ऊर्जा और हाइड्रो पावर द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाएं शुरू की हैं। आज गुजरात देश भर में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के मामले में अग्रिम पंक्ति में खड़ा है।
प्रस्तुत झांकी के अग्र भाग में गुजरात के कच्छ जिले के खावड़ा में आकार ले रहे दुनिया के सबसे विशाल हाइब्रिड (सोलर और विंड) रिन्यूएबल एनर्जी पार्क को प्रदर्शित किया गया है। कच्छ की रंग बिरंगी पोशाक में सजी एक खुशहाल लड़की को अक्षय ऊर्जा के अटूट स्रोत सूर्य और पवन को प्रतीकात्मक रूप से हाथ में धारण किए हुए दर्शाया गया है। उल्लेखनीय है कि गुजरात के पाटण जिले के चारणका गांव में राज्य का सबसे पहला सोलर पार्क वर्ष 2011 से कार्यरत है।
वहीं, झांकी के पृष्ठ भाग में मोढेरा गांव को दिखाया गया है, जहां गुजरात का विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर स्थित है। मोढेरा बीईएसएस (बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम) के माध्यम से देश का सबसे पहला 24X7 यानी चौबीसों घंटे और सातों दिन सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव बन गया है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने मोढेरा का दौरा कर गुजरात के इस कार्य की बहुत प्रशंसा की थी।
इसके साथ ही पीएम कुसुम (प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान) योजना के मार्फत सोलर रूफटॉप से खेती में सिंचाई, कैनाल रूफटॉप से ऊर्जा उत्पादन तथा अन्य परिसंपत्तियों पर पवन व सूर्य ऊर्जा से स्वच्छ और हरित ऊर्जा का उत्पादन कर इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और आर्थिक उपार्जन से राज्य में हुई सुखद ऊर्जा क्रांति को प्रदर्शित किया गया है।
इसके अलावा, विंड फार्म और सोलर पैनल के साथ कच्छ का सफेद रण यानी रेगिस्तान, पारंपरिक घर ‘भूंगा’ और रण के वाहन ऊंट को अपने साथ लिए जाती कच्छी परिवेश में सुसज्जित ग्रामीण कच्छी महिला सहित कई आकर्षण इस झांकी में प्रस्तुत किए गए हैं।
गुजरात सरकार के सूचना विभाग की ओर से प्रस्तुत इस झांकी को तैयार करने में सूचना एवं प्रसारण सचिव सुश्री अवंतिका सिंह औलख और सूचना निदेशक आर.के. महेता, अतिरिक्त निदेशक अरविन्द पटेल के मार्गदर्शन में पंकजभाई मोदी और उप सूचना निदेशक संजय कचोट अपना योगदान दे रहे हैं। झांकी का निर्माण स्मार्ट ग्राफ आर्ट एडवर्टइजिंग प्राइवेट लिमिटेड के सिद्धेश्वर कानूगा कर रहे हैं।
इस झांकी के माध्यम से यह प्रभावी संदेश दिया गया है कि नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से उज्ज्वल और आर्थिक रूप से अग्रणी गुजरात ‘नेट जीरो इमिशन’ तथा किफायती एवं स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग से दुनिया का पथप्रदर्शक बन रहा है।
गुजरात
शादी के चौथे दिन ही पत्नी ने अपने पति की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला
गुजरात। गुजरात में एक महिला ने शादी के चौथे दिन ही पति की हत्या करा दी। महिला ने पहले पति का अपहरण कराया और फिर एसयूवी में गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के रहने वाले भाविक की शादी गांधीनगर की पायल से हुई थी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह पता चला कि पायल ने अपने ममेरे भाई कल्पेश के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी, जिससे वह शादी से पहले से प्यार करती थी।
शादी के बाद चली गई थी मायके
बताया जा रहा है कि शादी के बाद पायल मायके चली गई थी। शनिवार को भाविक पायल को लेने उसके माता-पिता के घर गया था। जब वह वहां समय पर नहीं पहुंचा, तो पायल के पिता ने भाविक के पिता को फोन करके बताया कि उनका बेटा उनके घर नहीं पहुंचा है। भाविक के पिता ने उन्हें बताया कि उनका बेटा काफी पहले घर छोड़कर चला गया था। इसके बाद पायल के पिता और उनके परिवार ने उसे आसपास ढूंढना शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने दी बड़ी जानकारी
परिजनों को खोजबीन के दौरान सड़क पर पड़ा एक दोपहिया वाहन मिला, जो भाविक का था। प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें बताया कि दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति का तीन लोगों ने अपहरण कर लिया था, जिन्होंने पहले उसके वाहन को पीछे से अपनी एसयूवी से टक्कर मारी, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गया और फिर उन्होंने उसका अपहरण कर लिया।
महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश
इसके बाद पायल के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और उन्हें घटना की जानकारी दी। पुलिस को यह सुनकर संदेह हुआ कि भाविक की शादी के चार दिन बाद ही अपहरण कर लिया गया था। उन्होंने पायल से पूछताछ की। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पायल ने कबूल किया कि उसने भाविक का अपहरण करवाकर और हत्या की साजिश रची थी।
पायल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की। आरोपी कल्पेश ने पुलिस को बताया कि उसने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर भाविक का अपहरण कर लिया और उसकी एसयूवी में गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने उसके शव को पास की नर्मदा नहर में फेंक दिया।
मर्जी के बगैर परिजनों ने की थी शादी
पुलिस ने कहा कि जब भाविक पायल के माता-पिता के घर जा रहा था, तो उसने उसका सही स्थान जानने के लिए उसे फोन किया। यह जानने के बाद, उसने कल्पेश के साथ अपना स्थान साझा किया। उसने कहा कि वह कल्पेश से प्यार करती थी, लेकिन उसके माता-पिता ने उसकी शादी भाविक से करा दी। इसके बाद उसने अपने पति को खत्म करने का फैसला किया। पायल को हिरासत में ले लिया गया है जबकि तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता