Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

‘अनुपमा’ में मां का किरदार निभाने वाली इस एक्ट्रेस का हुआ निधन, लीड एक्ट्रेस ने जताया दुख

Published

on

Loading

टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री माधवी गोगटे का निधन हो गया है। माधवी ने मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा में रुपाली गांगुली की मां का किरदार निभाया था। जानकारी के मुताबिक उन्हें कोरोना हुआ था। 21 नवम्बर यानी आज उन्होंने मुंबई स्थित सेवेन हिल्स अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली।

अनुपमा में निभाया था रुपाली की मां का किरदार 

बता दें कि एक्ट्रेस की उम्र 58 साल थी। इस दुखद खबर पर अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर माधवी को पोस्ट के ज़रिए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘बहुत कुछ अनकहा रह गया। सद्गति माधवीजी।’ बता दें कि माधवी ने शो में पहले अनुपमा की मां का रोले निभाया था। उनकी तबियत खराब होने की वजह से इस रोले को सविता प्रभुने को दे दिया गया।

कोरोना के कारण गवाई जान 

दरअसल, माधवी की हालत कोरोना के कारण गंभीर बनी हुई थी। वे ‘बाबा ऐसो वर दीजो’, ‘कहीं तो होगा’ जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रहीं। माधवी की दोस्त नीलू कोहली ने भी उनके निधन पर दुःख जताया है। अपने इंस्टाग्राम पर नीलू ने लिखा,’माधवी गोगटे मेरी प्यारी दोस्ती नहीं… मुझे यकीन नहीं हो रहा कि तुम हमें छोड़कर चली गई। दिल टूट गया है, तुम्हारी अभी जाने की उम्र नहीं थी। Damn Covid। काश जब तुमने मेरे मेसेज का जवाब नहीं दिया तो मैंने फोन उठाकर तुमसे बात कर ली होती। अब बस मैं पछता ही सकती हूं।’

Also Read-लाल सिंह चड्ढा स्क्रीन पर KGF 2 से भिड़ेंगे: यहां देखें रिलीज की तारीख

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending