Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

‘अनुपमा’ में मां का किरदार निभाने वाली इस एक्ट्रेस का हुआ निधन, लीड एक्ट्रेस ने जताया दुख

Published

on

Loading

टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री माधवी गोगटे का निधन हो गया है। माधवी ने मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा में रुपाली गांगुली की मां का किरदार निभाया था। जानकारी के मुताबिक उन्हें कोरोना हुआ था। 21 नवम्बर यानी आज उन्होंने मुंबई स्थित सेवेन हिल्स अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली।

अनुपमा में निभाया था रुपाली की मां का किरदार 

बता दें कि एक्ट्रेस की उम्र 58 साल थी। इस दुखद खबर पर अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर माधवी को पोस्ट के ज़रिए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘बहुत कुछ अनकहा रह गया। सद्गति माधवीजी।’ बता दें कि माधवी ने शो में पहले अनुपमा की मां का रोले निभाया था। उनकी तबियत खराब होने की वजह से इस रोले को सविता प्रभुने को दे दिया गया।

कोरोना के कारण गवाई जान 

दरअसल, माधवी की हालत कोरोना के कारण गंभीर बनी हुई थी। वे ‘बाबा ऐसो वर दीजो’, ‘कहीं तो होगा’ जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रहीं। माधवी की दोस्त नीलू कोहली ने भी उनके निधन पर दुःख जताया है। अपने इंस्टाग्राम पर नीलू ने लिखा,’माधवी गोगटे मेरी प्यारी दोस्ती नहीं… मुझे यकीन नहीं हो रहा कि तुम हमें छोड़कर चली गई। दिल टूट गया है, तुम्हारी अभी जाने की उम्र नहीं थी। Damn Covid। काश जब तुमने मेरे मेसेज का जवाब नहीं दिया तो मैंने फोन उठाकर तुमसे बात कर ली होती। अब बस मैं पछता ही सकती हूं।’

Also Read-लाल सिंह चड्ढा स्क्रीन पर KGF 2 से भिड़ेंगे: यहां देखें रिलीज की तारीख

उत्तर प्रदेश

संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।

उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।

ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.

Continue Reading

Trending