Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

टाटा ग्रुप के इस शेयर ने दिया 1 लाख पर्सेंट से ज्यादा का मुनाफा

Published

on

Tata Group

Loading

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप (Tata Group) के शेयर में भरोसा जताने वालों को तगड़ा मुनाफा हुआ है। लंबी अवधि में टाटा ग्रुप के एक शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। यह शेयर ज्वैलरी, वॉचेज एंड वियरेबल्स और आईकेयर सेगमेंट में ऑपरेट करने वाली कंपनी टाइटन (Titan share) का है।

यह भी पढ़ें

दिवाली से पहले इन तीन स्टॉक्स ने किया मालामाल, दिया छप्परफाड़ रिटर्न

भव्य दीपोत्सव में दिव्य होंगे रामलला, देशी-विदेशी फूलों से सजेगा राम दरबार

टाइटन के शेयर में अगर किसी निवेशक ने 22 साल पहले दिवाली पर 1 लाख रूपए का निवेश किया होता तो उसे इस दिवाली पर 1 लाख पर्सेंट से ज्यादा का मुनाफा होता। रकम से हिसाब से देखें तो लगभग 10 करोड़ का फायदा होता।

साल 2000 में दिवाली पर टाइटन के शेयर की कीमत

Titan के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, NSE पर साल 2000 में 27 अक्टूबर को टाइटन के शेयर की कीमत मात्र 2.56 रुपये ही थी। इस दिवाली 21 अक्टूबर को टाइटन के शेयर 2,670.65 रुपये पर पहुंच गए। यानी 22 साल में टाइटन के शेयर 104196.88% उछल गया।

रकम से हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने 22 साल पहले दिवाली के मौके पर टाइटन के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में उसे 10.44 करोड़ रुपये का मुनाफा होता।

लास्ट 5 साल का परफॉर्मेंस

पिछले पांच साल में यह शेयर 352.61% चढ़ा है। एक साल में टाइटन के शेयर 12.25% चढ़ गए हैं। वहीं, इस साल YTD में टाइटन के शेयरों ने 5.82% का रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने में यह शेयर 8.83% तक चढ़ा है। लास्ट पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 2.20% चढ़ा है।

कंपनी लगातार बढ़ा रही कारोबार

कंपनी ने हाल ही में कहा है कि सितंबर 2022 तिमाही में उसकी ओवरऑल सेल्स सालाना आधार पर 18 पर्सेंट बढ़ी है। साथ ही, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने अपने रिटेल नेटवर्क में 105 स्टोर जोड़े हैं।

ज्वैलरी, वॉचेज एंड वियरेबल्स और आईकेयर सेगमेंट में ऑपरेट करने वाली कंपनी टाइटन ने अपने तिमाही अपडेट में कहा है कि उसके ज्यादातर बिजनेस में हेल्दी डबल-डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है। सालाना आधार पर ओवरऑल सेल्स 18 पर्सेंट बढ़ी है।

वॉचेज एंड वियरेबल्स डिवीजन की ग्रोथ सालाना आधार पर 20 पर्सेंट रही है। इस डिवीजन ने हाइएस्ट तिमाही रेवेन्यू हासिल किया है। इस डिवीजन के तहत कंपनी ने टाइटन वर्ल्ड के 7 नए स्टोर, Helios के 14 स्टोर और Fastrack के 2 नए स्टोर ऐड किए हैं।

Tata Group Stock Return, Tata Group Stock, Tata Group Stock news, Tata Group,

Continue Reading

प्रादेशिक

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Continue Reading

Trending