Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

जैकलीन से जेल से बात करता था ठग सुकेश, जेल में बनाया था ऑफिस स्पेस

Published

on

Mahathug Sukesh falls in love with Jacqueline, misses him

Loading

नई दिल्ली। ठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधों को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस लगतार सुर्खियों में हैं। जून माह में समन आने के बाद जैकलीन जब अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने ईडी हेडक्वार्टर गई थीं उस समय दोनों की कई प्राइवेट फोटोज सोशल मीडिया पर लीक हो गईं। इसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आईं।

इस बीच एक नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश ने सबसे पहले जैकलीन से साल 2021 में बात की थी जब वह तिहाड़ जेल में था। शुरू में जैकलीन ने सुकेश द्वारा भेजे गए मैसेज के जवाब नहीं दिए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद सुकेश ने एक्ट्रेस के हेयर ड्रेसर के जरिए कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की। अपने इंट्रोडक्शन में सुकेश ने बताया कि वह टीवी नेटवर्क और एक जूलरी ब्रांड का मालिक है। उसने यह भी कहा था कि वह गृह मंत्री अमित शाह के भी करीब है।

जैकलीन को नहीं पता थी सुकेश की सच्चाई

रिपोर्ट के मुताबिक जैकलीन से जब सवाल किए गए थे तब एक्ट्रेस ने इन्वेस्टिगेटर्स को बताया कि उन्हें नहीं पता था कि सुकेश के ऊपर 200 करोड़ रूपए का मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है और वह जेल से उन्हें कॉन्टैक्ट करता है। जैकलीन ने यह भी कहा कि अब उन्हें समझ आया कि क्यों वह उनसे मिलने से कतराता था।

जेल में बनाया था ऑफिस जैसा स्पेस

जैकलीन का दावा है कि वह सुकेश से सिर्फ 2 बार मिली हैं जब वह पेरोल पर जेल से बाहर आया था। एक मीटिंग चेन्नई में हुई थी। जब भी जैकलीन मिलने के लिए कहती थी सुकेश कहता था कि कोविड की वजह से वह फंसा है। इसके बाद दूसरी कोविड वेव के दौरान दोनों मिले। जैकलीन ने बताया कि सुकेश ने जेल में एक ऑफिस स्पेस बनाया था और वहीं से वह वीडियो कॉल करता था।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जैकलीन ने एक बार सुकेश को लेकर खबर पढ़ी थी और जब सुकेश से इस बारे में पूछा था तो उसने कहा था कि उसे गलत केस में फंसाया है। बता दें कि इससे पहले सुकेश ने मीडिया से कहा कि जैकलीन उन्हें डेट कर रही थी। हालांकि एक्ट्रेस की टीम ने इस खबर को गलत बताया था।

मनोरंजन

‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर

Published

on

Loading

मुंबई। जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 18’का फिनाले नजदीक आ रहा है, शो में हाईवोल्टेज ड्रामा बढ़ रहा है। घरवालों को अविनाश मिश्रा के बाद श्रुतिका अर्जुन के रूप में नई टाइम गॉड मिल गई। उन्होंने उसी का घर से पत्ता साफ किया जिसने पावर दिलाने में सबसे ज्यादा मदद की। हम बात कर रहे हैं दिग्विजय राठी की जो अब इस घर का हिस्सा नहीं रहे। उनके इविक्शन से फैंस के अलावा सलमान खान भी काफी नाराज थे और उन्होंने इस वजह से घरवालों की क्लास भी लगाई। अब शॉकिंग न्यूज ये है कि घर से दो लोगों का पत्ता और साफ होने वाला है। आइए जान लेते हैं उनके नाम जो इस बार इविक्ट होने की कगार पर

राठी के इविक्शन का दोषी कौन?

बीते दिन के शो में दिखाया गया कि श्रुतिका अर्जुन को सभी घरवालों ने दिग्विजय राठी के इविक्शन का दोषी बना दिया। इस बात से वो बुरी तरह हर्ट हुई और खुद का सामान पैक करने लगीं कि वो अब इस घर में नहीं रहना चाहती हैं। चुम उन्हें रोकने के लिए जाती हैं तो दोनों के बीच काफी गरमा गरमी हो जाती है। बाहर बैठीं इडिन और यामिनी ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि ये सब ड्रामा है।

दिग्विजय के बाद अब किसकी बारी

दिग्विजय राठी तो अब घर से बेघर हो ही गए हैं। वहीं सवाल ये है कि अब किसकी बारी है। जब श्रुतिका अपना सामान पैक करती हैं तो यामिनी बोलती हैं कि ये सब इसका ड्रामा है, इसकी वजह से सामान तो हमें पैक करना है। ऐसे में ये एक हिंट है कि यामिनी वो अगली कंटेस्टेंट हैं जो अब बेघर होने वाली हैं। वहीं एक और है जिनका सफर खत्म होने वाला है, वो हैं इडिन रोज। बिग बॉस के फैन पेज पर भी पोस्ट डाला गया है जिसमें दोनों के नाम हैं।

 

 

Continue Reading

Trending