खेल-कूद
क्रिकेट के लिए अहम है आज का दिन, इन भारतीय दिग्गजों ने किया था डेब्यू
नई दिल्ली। आज 20 जून है और आज का दिन भारतीय और विश्व क्रिकेट के लिए बेहद अहम है। दरअसल आज ही के दिन अलग-अलग वर्षों में एक दो नहीं बल्कि 5 भारतीय खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसमें से तीन ने तो कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में ही अपनी अमिट छाप छोड़ी।
20 जून साल 1996 में दो भारतीय खिलाड़ियों, जबकि साल 2011 में तीन भारतीय खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। 20 जून 1996 को बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली और दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर गांगुली और द्रविड़ ने एकसाथ डेब्यू किया था।
सौरव गांगुली ने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था, जबकि राहुल द्रविड़ शतक से चूक गए थे। इसके 15 साल के बाद विराट कोहली और दो अन्य खिलाड़ियों, अभिनव मुकुंद और तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार, ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
विराट कोहली और अभिनव मुकुंद तो इस मैच में फ्लॉप रहे थे, लेकिन प्रवीण कुमार ने दोनों पारियों में 3-3 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाने में सफलता हासिल की थी। हालांकि, न तो प्रवीण कुमार और न ही अभिनव मुकुंद ज्यादा दिन तक टीम के लिए खेल पाए।
भारतीय टीम के लिए अभिनव मुकुंद ने 2011 से 2017 तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि प्रवीण कुमार का टेस्ट करियर उसी साल 6 टेस्ट मैच खेलकर समाप्त हो गया था।
आज के दिन टेस्ट डेब्यू करने वाले इन 5 खिलाड़ियों में से तीन खिलाड़ियों, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली, को भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला। वहीं, अभिनव मुकुंद ने तमिलनाडु राज्य और इंडिया ए की कप्तानी की है।
खेल-कूद
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। वहीं, लिमिटेड ओवर टीम के धाकड़ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। हाल ही में सैयद मुश्ता अली ट्रॉफी सम्पन्न हुआ। मुंबई ने मध्य प्रदेश को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के बाद अब घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर के टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं विजय हजारे ट्रॉफी की जो कल यानी 21 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
पहली बार मिली कप्तानी
उत्तर प्रदेश ने अपनी रिंकू सिंह को 50 ओवर की घरेलू प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वह भुवनेश्वर कुमार का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले सप्ताह समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया था, जहां टीम क्वार्टर फाइनल में दिल्ली से हार गई थी। यह पहली बार है कि रिंकू सीनियर स्तर पर किसी राज्य की टीम की कप्तानी करेंगे। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने मेरठ मावेरिक्स को यूपीT20 लीग खिताब दिलाया था, जिसमें उन्होंने 161.54 की स्ट्राइक रेट से नौ पारियों में 210 रन बनाए थे। रिंकू के लिस्ट ए के ओवरऑल आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं। उन्होंने 52 पारियों में 48.69 की औसत से 1899 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 94.8 है, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
राजनीति3 days ago
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
-
मनोरंजन3 days ago
BIGG BOSS 18 : टाइम गॉड टास्क में सारा खान ने किया कारणवीर का मुँह काला
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना