Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

आज देशवासी हर चुनौती को कह रहे हैं- दम है तो रोक लो: पीएम मोदी

Published

on

Loading

विजयवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती समारोह में शामिल होने आंध्र प्रदेश पहुंचे। पीएम के विजयवाड़ा पहुंचने पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री वाईएसआर जगनमोहन रेड्डी ने उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के भीमावरम में महान क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू की 30 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण किया। यह अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती समारोह है, इसमें को साल भर पौराणिक कथाओं सुनाया जाएगा।

दम है तो हमें रोक लो

समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि अल्लूरी सीताराम राजू ने अंग्रेजों से अपने संघर्ष के दौरान दिखाया कि दम है तो मुझे रोक लो। उन्होंने कहा कि आज 130 करोड़ देशवासी भी अपने सामने खड़ी चुनौतियों से, कठिनाइयों से इसी साहस और सामर्थ्य के साथ हर चुनौती को कह रहे हैं दम है तो हमें रोक लो।

विशाखापटनम में ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना

वनधन योजना के बारे में बताते हुए पीएम ने कहा कि इसके जरिये वन संपदा को आधुनिक अवसरों से जोड़ने का काम भी शुरू किया जा चुका है। देश में 3 हजार से अधिक वनधन विकास केंद्रों के साथ ही 50 हजार से ज्यादा वनधन सेल्फ हेल्प ग्रुप भी काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही बताया कि आंध्र के ही विशाखापटनम में ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना की गई है।

आदिवासी कला-कौशल को मिल रही नई पहचान

पीएम मोदी ने कहा कि स्किल इंडिया मिशन के जरिए आज आदिवासी कला-कौशल को नई पहचान मिल रही है। ‘वोकल फार लोकल’ आदिवासी कला कौशल को आय का साधन बना रहा है।

पीएम ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार, देश में आदिवासी गौरव और विरासत को प्रदर्शित करने के लिए आदिवासी संग्रहालय बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश के लंबसिंगी में “अल्लूरी सीताराम राजू मेमोरियल जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय” भी बनाया जा रहा है।

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास को याद करते हुए कहा कि हमारी विविधता की शक्ति, हमारी सांस्कृतिक शक्ति ही एक राष्ट्र के रूप में हमारी एकजुटता का प्रतीक है।

आदिवासियों के कल्याण के लिए किया काम

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा नया भारत उन सेनानियों के सपनों का भारत होना चाहिए जिन्होंने हमारी आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। पिछले 8 वर्षों में हमने पूरी निष्ठा के साथ काम किया है। पीएम ने कहा कि अल्लूरी सीताराम राजू के सिद्धांतों पर चलते हुए ही हमने आदिवासियों के कल्याण के लिए काम किया है।

पीएम ने आंध्र की आदिवासी परंपरा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैं इस धरती की महान आदिवासी परंपरा को, इस परंपरा से जन्में सभी महान क्रांतिकारियों और बलिदानियों को भी आदरपूर्वक नमन करता हूं।

अल्लुरी सीताराम राजू के बलिदान भूला नहीं जा सकता

पीएम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक ओर देश आजादी के 75 वर्ष का अमृत महोत्सव मना रहा है, तो साथ ही अल्लुरी सीताराम राजू जी की 125वीं जयंती का अवसर भी है। संयोग से इसी समय देश की आजादी के लिए हुए रम्पा क्रांति के 100 साल भी पूरे हो रहे हैं। हमें इस बलिदान को भूलना नहीं चाहिए।

पासाला कृष्ण मूर्ति के परिवार से मिले पीएम मोदी

भीमावरम में अपने भाषण के बाद पीएम मोदी ने पासाला कृष्ण मूर्ति के परिवार से मुलाकात की। पासाला आंध्र प्रदेश के एक बड़े स्वतंत्रता सेनानी थे। प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी की बेटी पासाला कृष्ण भारती से भी मुलाकात की। वह 90 साल की हैं और उन्होंने पीएम को आशीर्वाद दिया।

पासाला कृष्ण मूर्ति के परिवार से मिले पीएम मोदी

नेशनल

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण

Published

on

Loading

आज देशभर में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रोशनी के पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर  देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं। मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो।”

इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने इस बार की दिवाली को बेहद खास बताया था। उन्होंने कहा था कि ‘प्रकाश का त्योहार’ दिवाली इस बार काफी ‘विशेष’ है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने रोशनी से जगमगाते राम मंदिर की तस्वीरें साझा कीं, जिस पर पीएम मोदी ने कहा, “अलौकिक अयोध्या! मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है। अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर की यह अनुपम छटा हर किसी को अभिभूत करने वाली है।”

उन्होंने कहा, “500 वर्षों के पश्चात यह पावन घड़ी रामभक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद आई है। हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने हैं। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देशवासियों के लिए प्रेरणापुंज बने रहेंगे। जय सियाराम!”

Continue Reading

Trending