Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

वेब सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ का ट्रेलर रिलीज, मीडिया की कार्यप्रणाली पर है वार

Published

on

Loading

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे, जी5 की अपकमिंग वेब सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ में जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर के साथ नजर आएंगी। ‘द ब्रोकन न्यूज’ लंबे वक्त से चर्चा में थी और अब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

‘द ब्रोकन न्यूज’ का ट्रेलर काफी धमाकेदार ही नहीं बल्कि मीडिया की कार्यप्रणाली पर भी वार करता दिख रहा है।  इस सीरीज में सोनाली, जयदीप और श्रिया के साथ ही तारुक रैना, इंद्रनील सेनगुप्ता, फैसल राशिद, किरण कुमार, आकाश खुराना और संजीता भट्टाचार्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

क्या है कहानी

द ब्रोकन न्यूज सीरीज, दो प्रतिद्वंद्वी समाचार नेटवर्क के इर्द-गिर्द घूमती है और पत्रकारों के एक गतिशील समूह के जीवन, झूठ, प्यार और संघर्ष को सामने लाता है।

आवाज भारती, एक स्वतंत्र, नैतिक समाचार चैनल है, जिसका नेतृत्व प्रधान संपादक अमीना कुरैशी (सोनाली बेंद्रे) और जोश 24/7 समाचार, प्रधान संपादक दीपांकर सान्याल (जयदीप अहलावत) की अध्यक्षता में है।

TRP के हिसाब से भारत का नंबर 1 न्यूज़ चैनल, लेकिन सनसनीखेज और आक्रामक पत्रकारिता में विश्वास रखता है। इन दो चरम पात्रों के बीच राधा भार्गव (श्रिया पिलगांवकर) हैं, जो नैतिक पत्रकारिता में विश्वास करती हैं, लेकिन साथ आने वाले प्रतिबंधों से निराश रहती है।

कैसा है ट्रेलर

ट्रेलर में देखा जा सकता है, ‘द ब्रोकन न्यूज’ इन दो अलग-अलग दुनियाओं के टकराव, उनकी एक दूसरे से अलग विचारधाराओं और उनकी असंगत नैतिकता की कहानी है।

यह हमारे दैनिक समाचारों के पीछे की असल कहानी की झलक है – बिज़नेस और इसकी राजनीति और पर्दे के पीछे की सच्चाई है, जहाँ सभी पत्रकार ‘ब्रेकिंग न्यूज’ देने के कभी न खत्म होने वाले दबाव के बीच काम, महत्वाकांक्षा और अखंडता को संतुलित करने की कोशिश करते हैं।

Continue Reading

मनोरंजन

‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर

Published

on

Loading

मुंबई। जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 18’का फिनाले नजदीक आ रहा है, शो में हाईवोल्टेज ड्रामा बढ़ रहा है। घरवालों को अविनाश मिश्रा के बाद श्रुतिका अर्जुन के रूप में नई टाइम गॉड मिल गई। उन्होंने उसी का घर से पत्ता साफ किया जिसने पावर दिलाने में सबसे ज्यादा मदद की। हम बात कर रहे हैं दिग्विजय राठी की जो अब इस घर का हिस्सा नहीं रहे। उनके इविक्शन से फैंस के अलावा सलमान खान भी काफी नाराज थे और उन्होंने इस वजह से घरवालों की क्लास भी लगाई। अब शॉकिंग न्यूज ये है कि घर से दो लोगों का पत्ता और साफ होने वाला है। आइए जान लेते हैं उनके नाम जो इस बार इविक्ट होने की कगार पर

राठी के इविक्शन का दोषी कौन?

बीते दिन के शो में दिखाया गया कि श्रुतिका अर्जुन को सभी घरवालों ने दिग्विजय राठी के इविक्शन का दोषी बना दिया। इस बात से वो बुरी तरह हर्ट हुई और खुद का सामान पैक करने लगीं कि वो अब इस घर में नहीं रहना चाहती हैं। चुम उन्हें रोकने के लिए जाती हैं तो दोनों के बीच काफी गरमा गरमी हो जाती है। बाहर बैठीं इडिन और यामिनी ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि ये सब ड्रामा है।

दिग्विजय के बाद अब किसकी बारी

दिग्विजय राठी तो अब घर से बेघर हो ही गए हैं। वहीं सवाल ये है कि अब किसकी बारी है। जब श्रुतिका अपना सामान पैक करती हैं तो यामिनी बोलती हैं कि ये सब इसका ड्रामा है, इसकी वजह से सामान तो हमें पैक करना है। ऐसे में ये एक हिंट है कि यामिनी वो अगली कंटेस्टेंट हैं जो अब बेघर होने वाली हैं। वहीं एक और है जिनका सफर खत्म होने वाला है, वो हैं इडिन रोज। बिग बॉस के फैन पेज पर भी पोस्ट डाला गया है जिसमें दोनों के नाम हैं।

 

 

Continue Reading

Trending