अन्तर्राष्ट्रीय
कीव की और बढ़ती रूसी सेना को यूक्रेन का करारा जवाब, मार गिराया रूसी फाइटर जेट
चेर्नोबिल के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ रही रूसी सेना को बड़ा झटका लगा है। यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम ने रूस के एक फाइटर जेट को राजधानी कीव के ऊपर मार गिराया है। यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने इस हमले की पुष्टि की है। यूक्रेन के हमले में यह विमान आग के गोले में बदल गया। विमान का मलबा पूरे कीव में फैल गया। इस बीच रूसी सेना के निशाने पर अब यूक्रेन की राजधानी कीव ही है और वे बहुत तेजी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं जहां उन्हें रास्ते में यूक्रेन की सेना से करारा जवाब मिल रहा है।
इससे पहले यूक्रेन की सेना ने रूस के 30 टैंकों को बर्बाद कर दिया था। इसके अलावा यूक्रेन ने 7 विमानों और 6 रूसी हेलीकॉप्टरों को भी मार गिराने का दावा किया है। इससे पहले राजधानी कीव के आसमान में मंडरा रहे रूसी लड़ाकू हेलीकॉप्टरों ने गुरुवार को गोस्टोमेल हवाईअड्डे पर कहर बरपाया था।
WATCH: Another video shows the moment an unknown object is shot down over Kyiv pic.twitter.com/HiM9gSSTKC
— BNO News (@BNONews) February 25, 2022
एक रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, यूक्रेनी सेना ने बचाव के लिए एक लड़ाई शुरू की और जमीनी सुरक्षा बल हवाई क्षेत्र पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए आगे बढ़ा। इसके बाद चार रूसी हेलिकॉप्टरों पर हवा में ही हमला किया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय
यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत
दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।
राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक
इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
प्रादेशिक2 days ago
हमने 10 साल में बिना पर्ची खर्ची के 1 लाख 71 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं: नायब सिंह सैनी