Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे उत्तराखंड का दौरा, देहरादून से होगा मेगा रैली का शुभारंभ

Published

on

Loading

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड का दौरा करने के लिए तैयार हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव अभियान की शुरुआत पहाड़ी राज्य की राजधानी देहरादून में एक मेगा रैली के साथ होगी। अमित शाह के दौरे से पहले, भाजपा की राज्य इकाई ने इस सप्ताह की शुरुआत में देहरादून में पार्टी मुख्यालय में एक बैठक की थी। बैठक में गृह मंत्री की रैली की तैयारियों की समीक्षा की गई, जिसका उद्देश्य इसे विशाल बनाना है।

देहरादून से होगी मेगा रैली की शुरुआत 

भाजपा के राज्य महासचिव कुलदीप कुमार ने बताया कि, ‘यह एक विशाल रैली होगी जहां अमित शाह लोगों को संबोधित करेंगे और राज्य के विकास के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करेंगे।’ बता दें कि रैली में लाखों लोग और पार्टी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। भाजपा पदाधिकारी के मुताबिक, अमित शाह शनिवार को देहरादून के बन्नू स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Also Read-पीएम मोदी हुए इटली और ब्रिटेन के लिए रवाना, G-20 और COP-26 में लेंगे भाग

इससे उत्तराखंड में पार्टी का चुनावी अभियान शुरू हो जाएगा। 11:20 पर गृह मंत्री देहरादून में ‘घसियारी कल्याण योजना’ का शुभारंभ करेंगे, जिसके बाद शाम 4 बजे शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष व्याख्यान श्रृंखला को संबोधित करने के लिए हरिद्वार जाएंगे। भाजपा के कुलदीप कुमार ने कहा कि ‘स्थानीय कार्यकर्ताओं को भरोसा है कि राज्य की जनता फिर से पार्टी पर भरोसा करेगी और 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करेगी।’

उत्तराखंड

कांग्रेस ने ओबीसी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा, ओबीसी समाज की असली चिंता भाजपा ने की है: पुष्कर सिंह धामी

Published

on

Loading

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि भाजपा ने मेयर प्रत्याशी के रूप में ईमानदार और युवा प्रत्याशी को टिकट दिया है। पार्टी के निर्णय पर अब जनता 23 जनवरी को मुहर लगाएगी। मुख्यमंत्री ब्रह्मपुरी के छठ पार्क में सोमवार देर शाम भाजपा के ओबीसी सम्मेलन में पहुंचे थे।इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा, ओबीसी समाज की असली चिंता भाजपा ने की है। भाजपा चाहती है कि प्रदेश में ओबीसी समाज मुख्यधारा में आए। इसलिए इस बार निकाय चुनाव में मेयर-अध्यक्ष की 30 सीटें ओबीसी समाज के लिए आरक्षित की गईं, जो साहसिक फैसला है।

उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब, पिछड़ों और वंचितों की हितधारक सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि दून में बस्तियों को उजाड़ने की बात कहकर कांग्रेस भ्रम फैला रही है, जिसमें भी ओबीसी समाज की चिंताएं बढ़ी हैं। लेकिन, वे दोहराना चाहते हैं कि भाजपा ऐसा नहीं होने देगी। भाजपा उजाड़ने में नहीं, बसाने में यकीन रखती है।

यह ओबीसी समाज के वोटों की ताकत ही है कि भाजपा विकल्प रहित सरकार के संकल्प को लेकर आई। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल, रेशम फेडरेशन अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, अशोक वर्मा, सतीश कश्यप, श्रद्धा सेठी, जसवीर सिंह, आलोक कुमार, कमलेश रमन, ओमप्रकाश मलिक, तेजपाल सैनी, एसपी यादव, ओमवीर सैनी, विपिन लोधी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजपुर रोड स्थित सनराइज होटल में सिख और पंजाबी समुदाय के बीच मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को वोट देने की अपील के साथ पहुंचे। देर रात हुए सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सौरभ को मेयर के पद पर निर्वाचित करते ही दूनवासी ट्रिपल इंजन सरकार के सहभागी बन जाएंगे। प्रदेश-शहर के विकास कार्यों में गति आएगी।

Continue Reading

Trending