Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

UNSC ने अब्दुल रहमान मक्की को इंटरनेशनल आतंकी घोषित किया

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वैश्विक संस्था संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान के अब्दुल रहमान मक्की को इंटरनेशनल आतंकी घोषित कर दिया है। इस बार चीन की दोस्ती भी पाकिस्तान के काम नहीं आई है। दरअसल, मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने के मुद्दे पर चीन हमेशा अड़ंगा लगाता आया था, लेकिन चीन ने अब इससे हाथ पीछे खींच लिया है। यूएन ने मक्की को आईएसआईएल और अल कायदा प्रबंध समिति के तहत आतंकी घोषित किया है।

यूएनएससी ने चीन से रोक हटाने के बाद मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में डाल दिया है। मक्की पर यह कार्रवाई आइएसआइएल और अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत की गई है। आपको बता दें कि अब्दुल रहमान मक्की खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी है और उसके तार 26/11 हमले से भी तार जुड़े थे।

आपको बता दें कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लगातार लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के नेता को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने की मांग कर रहा था, लेकिन पाकिस्तान से हमदर्दी रखने वाला चीन उसमें हर बार अपना अड़ंगा लगा रहा था। आतंकवादी मक्की के बचाव में उतरे चीन के इस रवैये के लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी. मक्की लश्कर प्रमुख और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बहनोई है। 26/11 के हमले में मक्की का भी हाथ था। यही वजह है कि पिछले साल केन्द्रीय गृह मंत्रालय की लिस्ट में बताया गया था कि मक्की का हाथ 2006 से भारत में होने वाली आतंकी घटनाओं में रहा है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में मिला 28 लाख तोला सोना, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600-700 अरब पाकिस्तानी रुपये

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने मंगलवार को दावा किया कि उसने प्रांत में 700 अरब पाकिस्तानी रुपये से अधिक मूल्य के ‘‘सोने के बड़े भंडार’’ का पता लगाया है. पंजाब के खान एवं खनिज मंत्री सरदार शेर अली गोरचानी ने कहा, ‘‘हमने पंजाब के अटक जिले में 28 लाख तोला सोना खोजा है.’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पिछले साल अटक में सोने के भंडार पर एक अध्ययन शुरू किया था और वहां भारी मात्रा में सोना होने का पता लगाया था.

मंत्री ने दावा किया, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भंडार की कीमत 600-700 अरब पाकिस्तानी रुपये है.’’

उन्होंने कहा कि सरकार ने सोने के भंडार की नीलामी के लिए नियम बना दिए हैं और यह प्रक्रिया एक महीने में शुरू हो जाएगी. पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इस संबंध में अटक में 127 स्थलों पर नमूना संग्रह किया है.

पाकिस्तान की स्थिति अब हो जाएगी बेहतर!

ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति अब थोड़ी सुधर सकती है. अगर किसी देश की करेंसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर है, तो सोने का भंडार उस देश की क्रय शक्ति और उसकी आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने में मदद करता है. 1991 में जब भारत की इकोनॉमी डूब रही थी और उसके पास सामान इम्पोर्ट करने के लिए डॉलर नहीं थे तो उसने सोने को गिरवी रख पैसे जुटाए थे और इस फाइनेंशियल क्राइसिस से बाहर आया था.

Continue Reading

Trending