प्रादेशिक
योगी सरकार ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में लगाए गए 25 करोड़ पौधे
लखनऊ। वन महोत्सव के वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे 100 करोड़वां पौधा लगाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच साल में यूपी सरकार ने वृक्षारोपण अभियान में रिकार्ड कायम किया है। अब तक प्रदेश में वन विभाग के सहयोग से 100 करोड़ पेड़ लगाए जा चुके हैं, अभी यह अभियान 7 जुलाई तक चलेगा। वहीं प्रदेश सरकार ने विभिन्न जनपदों व गांवों में रविवार को 25 करोड़ पौधे लगाकर रिकार्ड बना दिया।
सीएम ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को ध्यान में रखते हुए पांच औद्योगिक स्थानों पर पांच औद्योगिक गलियारे विकसित किए जाएंगे, जहां पर उद्योग लगेंगे। इससे पूर्वांचल के युवाओं को नौकरी के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा। उनको अपने ही शहर में नौकरी मिल जाएगी। वृक्षारोपण अभियान के तहत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने झांसी में वृक्षारोपण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण के इस महाअभियान में सरकार कई रिकार्ड बनाने जा रही है। उस रिकार्ड के तहत यूपी में पिछले 5 साल में 100 करोड़ वृक्ष लगाए जा चुके हैं। एक जुलाई से सुबह 10 बजे तक 9 करोड़ पेड़ लगा दिए गए है। वहीं रविवार शाम तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 25 करोड़ पौधे लगाए गए। यूपी में 7 जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान पूरे प्रदेश में 30 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां पर 100 वर्ष पुराना एक बरगद का वृक्ष है। जिसको हेरिटेज वृक्ष के रूप में संरक्षित किया गया है। सीएम ने कहा कि वृक्षों को संरक्षित करके ही हम एक स्वच्छ समाज दे सकते हैं। एक्सप्रेस वे के किनारे पंचवटी, नक्षत्र वाटिका समेत अन्य औषधीय वाटिकाएं भी बनाई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यहां पर 2-3 साल पहले खेत हुए करते थे। यहां पर आज एक्सप्रेस वे है। जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनने जा रहा है। एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद यूपी को व्यापक रोजगार, नौकरी व औद्योगिकीकरण की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी । सीएम ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होगा। इससे पूर्वांचल वासियों व युवाओं को अपने शहर में रोजगार मिलेगा। यूपी समृद्ध होगा।
पांच औद्योगिक कलस्टर होंगे विकसित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक्सप्रेस वे ध्यान में रखते हुए सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस के किनारे पांच औद्योगिक स्थानों पर 5 औद्योगिक कलस्टर विकसित करने जा रही है। यहां पर आईटी पार्क, ओडीओपी व टेक्सटाइल पार्क के साथ अन्य उद्योग लगाए जाएंगे। इन उद्योगों के जरिए लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। यूपी का युवा अपने ही शहर में नौकरी हासिल कर सकेगा। जो स्वावलंबन के पथ पर चल कर यूपी के विकास में अपना योगदान देगा। पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप यूपी एक बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ औद्योगिक गलियारा नहीं बनेगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण का आधार भी साबित होगा।
स्मृति वाटिकाएं अपनों की यादें संजोने की एक अच्छी पहल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना कमजोर हुआ है लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का उपयोग बहुत जरूरी है। सीएम ने कहा कि आप खुद भी वैक्सीन लगवाए और अपने परिवार व आसपास के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना में दिवंगत आत्माओं की याद में जो यहां स्मृति वाटिका बनाई गई है। उसके लिए जिला प्रशासन को बधाई। हर गांव व जिले में इस तरह की वाटिका बनाई जाए। उन दिवंगत आत्माओं को नमन व उनके याद में लगाए वृक्ष हमेशा उनकी याद संजोये रहेंगे।
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख