Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन घरेलु नुस्खों का करें इस्तेमाल

Published

on

Loading

चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए सबसे सही तरीका है कि होममेड तरीकों का इस्तेमाल किया जाए. आप अगर हर सप्ताह इन होममेड पेस्ट का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको ब्लैकहेड्स होने कम हो जाएंगे. आज हम आपको ऐसी पांच चीजें बता रहे हैं, जो ब्लैकहेड्स हटाने में सबसे ज्यादा कारगर है.

How blackhead removal strips work | Be Beautiful India

बेकिंग सोडा

Baking soda vs. baking powder: What is the difference?

एक बाउल में एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और दो बड़े चम्मच संतरे के छिलके का पेस्ट मिला लें। अब चेहरे पर फेस मास्क की तरह इस मिश्रण को लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे पर पानी की छीटें डालकर एक मिनट तक हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें। फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

सी सॉल्ट

The Best Sea Salt in 2022 | Saveur

सी सॉल्ट और शहद को एक साथ मिलाकर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं, फिर चेहरा पांच मिनट बाद धो दें।  सी साल्ट चेहरे से डेड स्किन को हटाता है और ब्लैकहेड्स की समस्या को कम करता है।

हल्दी 

Turmeric (Haldi) Has Benefits Galore: Immunity, Digestion And More -  Sentinelassam

हल्दी  से तैयार पेस्टल बनाने के लिए 1 चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच पानी की जरूरत होगी। इन दोनों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर अच्छी तरह से लगाएं। यदि आप इस पेस्ट को रोज दिन में एक बार लगाते हैं, तो अच्छा  रिजल्ट मिल सकता है।

नींबू

lemon | Definition, Nutrition, Uses, & Facts | Britannica

ब्लैककहेड्स को हटाने के लिए 1 चम्मच शहद में 1 चम्मच नींबू का रस डाल कर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगहों पर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें और फिर धो लें।

मुल्तानी मिट्टी

Here's how multani mitti can help you get rid of acne

मुल्तानी मिट्टी में नीम पाउडर, गुलाब जल और नींबू का रस डालें।अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें।

अन्तर्राष्ट्रीय

नींद के कारण गलती से हुआ 1990 करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर, जानें पूरी रिपोर्ट

Published

on

Loading

जर्मनी। जर्मनी में लगभग 12 साल पहले एक बैंक में ऐसा अजीबोगरीब वाकया हुआ था जिसने सभी को हैरान कर दिया है। एक कर्मचारी काम के दौरान कंप्यूटर के की-बोर्ड पर उंगली दबाए हुए सो गया। इस गलती के कारण एक शख्स को 64.20 यूरो की जगह 222 मिलियन यूरो (करीब 1990 करोड़ रुपये से ज्यादा) ट्रांसफर हो गए। गनीमत रही कि एक अन्य कर्मचारी ने समय रहते इस गलती को पकड़ लिया जिसके बाद ट्रांजैक्शन को रोक दिया गया।

शुरू हुई कानूनी लड़ाई

यह घटना साल 2012 की है जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है। मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह रही है क्लर्क की इस गलती पर सुपरवाइजर ने भी ध्यान नहीं दिया और इस ट्रांजैक्शन को अप्रूव कर दिया। ट्रांजैक्शन की जांच करने की जिम्मेदारी सुपरवाइजर की थी लिहाजा बैंक ने इस बड़ी गलती के लिए उसे जिम्मेदार ठहराते हुए नौकरी से निकाल दिया। मामला जर्मनी की लेबर कोर्ट तक पहुंचा और मामले में कानूनी लड़ाई शुरू हुई।

अदालत ने सुनाया फैसला

लंबी कानूनी लड़ाई के बाद जर्मनी के हेस्से स्टेट की लेबर कोर्ट की ओर से इस मामले में आदेश दिया गया। कोर्ट ने बैंक द्वारा कर्मचारी को नौकरी से निकालने के फैसले को गलत बताया। कोर्ट ने कहा कि यह गलती क्लर्क ने जानबूझकर नहीं की थी। अदालत की ओर से यह भी कहा गया कि कर्मचारी ने भले ही अपनी गलती पर ध्यान नहीं दिया लेकिन उसके कार्यों के लिए उसे बर्खास्त नहीं किया जाना चाहिए।

कोर्ट ने यह भी कहा

कोर्ट ने यह भी कहा कि कर्मचारी पर समय का बहुत दबाव था, वह रोजाना सैकड़ों लेन-देन की समीक्षा करता था। कोर्ट ने अपने आदेश में इस बात का भी जिक्र किया कि 222 मिलियन यूरो के गलत ट्रांजैक्शन वाली घटना के दिन कर्मचारी ने 812 डॉक्युमेंट्स को संभाला था और हर डॉक्युमेंट पर वो महज कुछ सेकेंड का समय ही दे पा रहा था। अदालत ने अपने आदेश में इस बात पर जोर दिया कि कर्मचारी की ओर से जानबूझकर की गई लापरवाही का कोई सबूत नहीं मिला। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में बर्खास्तगी के बजाय औपचारिक चेतावनी ही पर्याप्त थी।

Continue Reading

Trending