Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

उत्तराखंड: CM धामी ने GIS-2023 का लोगो व वेबसाइट किया लॉन्च, दिसंबर में प्रस्तावित है आयोजन

Published

on

Uttarakhand GIS-2023

Loading

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में दिसंबर में प्रस्तावित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 (GIS-2023) के लोगो और वेबसाइट को आज लॉन्च किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इंवेस्टर्स समिट राज्य के बेहतर अवसर है।

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इंवेस्टर्स समिट पूरे राज्य और सभी विभाग के लिए महत्वपूर्ण है। यह एक बड़ा अवसर है। उत्तराखंड में निवेश को लेकर उद्योग जगत में रुचि है।

सीएम ने कहा कि उद्यमियों के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा। यह इंवेस्टर्स समिट पूरे राज्य और सभी विभाग के लिए महत्वपूर्ण है। यह एक बड़ा अवसर है। इसका अधिकतम लाभ लेना होगा।

उन्होंने कहा कि इसके लिए देहरादून में संवाद और 21 अगस्त को दिल्ली में इंडस्ट्री समूह के साथ बेहतर माहौल में बातचीत हुई है। उत्तराखंड में निवेश को लेकर उद्योग जगत में रुचि है। इंडस्ट्री समूह के सभी लोग ब्रांड अम्बेसडर हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश और नए इंवेस्टर्स को लेकर लोग तैयार है। उद्योग को विस्तार के लिए उद्योग समूह तैयार है। राज्य में ऐसे 15 से 20 हजार निवेश के लिए उद्योग तैयार हैं। बता दें कि धामी सरकार दिसंबर में प्रस्तावित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। इंवेस्टर्स समिट के लिए देहरादून से दिल्ली तक बैठकों का दौर लगातार जारी हैं।

Continue Reading

उत्तराखंड

सीएम धामी का बड़ा बयान, कहा- राज्य में इस महीने के अंदर लागू होगा UCC

Published

on

Loading

देहरादून। उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसको लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी कई बार घोषणा कर चुके हैं। अब एक बार फिर सीएम धामी ने कहा है कि राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) इस महीने के भीतर लागू की जाएगी क्योंकि कानून को जमीन पर लागू करने के लिए कर्मियों का प्रशिक्षण अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि उत्तरायणी त्योहार जो आज पूरे देश में मकर संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल या बिहू जैसे विभिन्न नामों से मनाया जा रहा है, उस शुभ चरण की शुरुआत का प्रतीक है जब सभी अच्छे काम किए जा सकते हैं।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी का कार्यान्वयन भी एक शुभ बात है। यह इस माह उत्तरायणी के दौरान किया जाएगा। आगामी शहरी स्थानीय निकाय के मद्देनजर यहां कैंट क्षेत्र में आयोजित एक अभियान बैठक के मौके पर उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर कानून को लागू करने के लिए कर्मियों का प्रशिक्षण अपने अंतिम चरण में है।

धामी ने कहा कि आपको जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी। यूसीसी की शुरूआत 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले धामी द्वारा किया गया एक प्रमुख चुनाव-पूर्व वादा था, जिसे जीतकर भाजपा लगातार दूसरी बार राज्य में सत्ता में आई। 2000 में गठन के बाद से राज्य में किसी भी पार्टी ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की है।

Continue Reading

Trending