Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

आखिर क्या होता है फेस मिस्ट? जानिए फायदे और बनाने का तरीका

Published

on

Loading

आपने कई बार सुना होगा कि स्किन केयर रूटीन में फेस मिस्ट को भी जरूर शामिल करना चाहिए लेकिन कई लोगों को पता नहीं होता कि फेस मिस्ट क्या होता है और यह किस काम आता है? ऐसे में वे फेस मिस्ट का इस्तेमाल भी नहीं कर पाते। फेस मिस्ट के फायदे जानने से पहले आपको यह जानना चाहिए कि फेस मिस्ट क्या होता है?

10 DIY Face Mists to Refresh Your Skin

फेस मिस्ट क्या होता है?

Let your face glow with face mist | face mist | rose water | beauty benefits of face mist | facial mist | face mist benefits

फेस मिस्ट एक तरह का स्प्रे होता है। ये हर्ब्स और अलग-अलग तरह की नेचुरल चीजों से बना होता है. स्किन को हाईड्रेट करने के लिए फेस मिस्ट का चेहरे पर जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। आप अपनी स्किन के हिसाब से एलोवेरा जेल, ग्रीन टी या रोज वॉटर से बने फेस मिस्ट खरीद सकते हैं। मार्केट की बजाय आप घर पर भी फेस मिस्ट बना सकते हैं।

फेस मिस्ट के फायदे

DIY Homemade Hydrating Face Mist - A Simple How To from Circcell

फेस मिस्ट में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जिसे फेस पर स्प्रे करने से स्किन पर ग्लो आता है और साथ ही ये झुर्रियों और फाइन लाइन्स को खत्म हो जाती है। इसके अलावा इससे चेहरे पर मौजूद ब्लैक स्पॉट्स कम होने के साथ ओपन पोर्स की प्रॉब्लम भी कम हो जाती है। इतना ही नहीं, मेकअप से पहले चेहरे पर फेस मिस्ट स्प्रे करने से मेकअप काफी लम्बे टाइम तक स्टे करता है।

फेस मिस्ट कैसे बनाएं

How-to Refresh and Hydrate Your Skin with Homemade Infused Face Mists - Tasty Yummies

सबसे पहले आप 3-4 चम्मच कच्चे चावल लें और उन्हें अच्छे से धो लें। आपको चावल ठंडे पानी से ही धोने हैं। जब ये अच्छे से धुल जाए, तो इसमें जितना चावल लिया था उससे थोड़ा सा ज्यादा पानी मिलाएं। यानी अगर आधा कटोरी चावल लिया था तो 3/4 कटोरी ही ठंडा पानी डालें। आइस वाटर भी ले सकते हैं। अब नीबू को पतले-पतले गोल स्लाइस में काट लें। नीबू को भीगे हुए चावल के पानी में रखें। अब इसे 2 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब इन्हें अच्छे से निचोड़ लें और चावल को भी हाथों से ही थोड़ा सा क्रश कर लें। अब इस पानी को छान लें।

ऑफ़बीट

कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.

ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई

‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.

ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला

महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.

जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा

इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.

मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल

मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।

 

 

 

Continue Reading

Trending