Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

आलिया-रणबीर में कौन है ज़्यादा अमीर? इस जोड़े की नेट वर्थ जान होगी हैरानी

Published

on

Loading

बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनो की शादी का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। आलिया और रणबीर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब दोनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हैं। दावा किया जा रहा है कि दोनों 14 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल के बीच शादी करेंगे। दोनों की शादी को लेकर कई रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी हैं, जिसमें आलिया और रणबीर की शादी की डिटेल दी गई है। इन सब खबरों के बीच आज हम आपको आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की कुल संपत्ति के बारे में बताते हैं, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि दोनों में से कौन ज्यादा अमीर हैं?

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Mumbai reception guestlist revealed! Deepika  Padukone, SRK likely to attend - Movies News

आलिया भट्ट की संपत्ति

Alia Bhatt shows how to style the perfect bridesmaid look | Lifestyle  News,The Indian Express

आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। आलिया करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 तक आलिया भट्ट के पास 162 करोड़ की कुल संपत्ति है। दावा है कि आलिया हर महीने 60 लाख रुपये कमाती हैं और वह एक फिल्म के लिए लगभग 8-10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। आलिया भट्ट फिल्मों के अलावा विज्ञापन, ब्रांड आदि से भी मोटी कमाई करती हैं।

रणबीर कपूर की कुल संपत्ति

THROWBACK: Did you know Ranbir Kapoor had snatched a phone from a TV  reporter? - Box Office Worldwide

आलिया भट्ट बेशक बैक टू बैक हिट फिल्मों में काम कर रही हैं लेकिन इसके बावजूद रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड से ज्यादा रईस हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 तक रणबीर कपूर 330 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे। रणबीर एक फिल्म के लिए 7-8 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। रणबीर कपूर फिल्मों के अलावा विज्ञापन, ब्रांड आदि से भी मोटी कमाई करते हैं। ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए रणबीर एक करोड़ रुपये वसूलते हैं।

आलिया और रणबीर का कार कलेक्शन

EXCLUSIVE: Here's why Ranbir Kapoor and Alia Bhatt are not getting married  in December | PINKVILLA

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को महंगी गाड़ियों का शोक है। आलिया के कार कलेक्शन की बात करे तो अभिनेत्री के पास न्यू ऑडी क्यू 7, ऑडी क्यू 5, ऑडी ए 6, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, लैंड रोवर, रेंज रोवर, वोग जैसी गाड़ियां हैं। वहीं, रणबीर के पास रेंज रोवर वोग, ऑडी आर 8, मर्सिडीज जी 63, रेंज रोवर स्पोर्ट जैसी कई गाड़ियां हैं।

आलिया और रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

Brahmastra: Ranbir Kapoor Asks Alia Bhatt The Shaadi Question - "Humari Kab Hogi?"

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के पास कई फिल्में हैं। दोनों एक साथ पहली बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगे, जो 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा, आलिया भट्ट के पास ‘रॉकी और रानी’, ‘तख्त’, ‘डार्लिंग्स’ जैसी फिल्में हैं। वहीं, रणबीर कपूर ‘एनिमल’, ‘शमशेरा’ और लव रंजन की अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगे।

प्रादेशिक

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता

Published

on

Loading

मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।

वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”

भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।

Continue Reading

Trending