करियर
नए साल में युवाओं को योगी सरकार का तोहफा, पुलिस विभाग में होगी भर्ती
लखनऊ। उप्र की योगी सरकार नए वर्ष पर प्रदेश के युवाओं को पुलिस, पीएसी व फायर सर्विस में भर्ती का तोहफा देने जा रही है। जिसके तहत आरक्षी नागरिक पुलिस , आरक्षी पीएसी व फायरमैन के कुल 35757 पदों पर भर्ती की तैयारी है। इन पदों का अधियाचन भर्ती बोर्ड को प्राप्त हो गया है। सूत्रों का कहना है कि इनमें लगभग 32 हजार पद नागरिक पुलिस के होंगे। वहीं अगले वर्ष उपनिरीक्षक के लगभग तीन हजार पदों पर भी भर्ती की तैयारी है।
यह भी पढ़ें
MP Cooperative Bank में होगी भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
रवींद्र जड़ेजा ने शेयर किया बाल ठाकरे का गुजरातियों को चेताने वाला पुराना वीडियो
उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के डीजी आरके विश्वकर्मा ने बताया कि आरक्षी नागरिक पुलिस, आरक्षी पीएसी व फायरमैन के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की प्रक्रिया जल्द आरंभ की जाएगी। जनवरी, 2023 में अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उप्र पुलिस व सतर्कता विभाग में उपनिरीक्षक गोपनीय, उपनिरीक्षक गोपनीय सतर्कता, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक), (लेखा) व (सतर्कता) के 1329 रिक्त पदों पर परीक्षा पूर्ण करा ली गई है।
भर्ती बोर्ड इसी माह के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी में है। जिसके उपरांत सिपाही भर्ती की प्रक्रिया तेज होगी। वहीं आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर कुशल खिलाड़ी भर्ती का परिणाम भी जल्द आएगा।
534 पदों पर कुशल खिलाड़ी भर्ती के लिए लगभग सात हजार आवेदन आए हैं। आवेदन पत्रों के परीक्षण कराए जा रहे हैं, जिसमें उपयुक्त अभ्यर्थियों की सूची जल्द भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। सफल अभ्यर्थियों के खेल कौशल के परीक्षण की कार्यवाही दिसंबर व जनवरी, 2023 में संपन्न कराई जाएगी।
Yogi government gift to the youth in the new year, Yogi government, Yogi government recruitment,
उत्तर प्रदेश
यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू, मजिस्ट्रेट ने दिए जरूरी दिशा निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग रविवार को यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। परीक्षा की पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक है। दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक है। यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 75 जिलों में आयोजित की जा रही है। यूपी में कुल 1331 एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
डिजि लॉकर के जरिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाए गए प्रश्न पत्र
पीसीएस प्री परीक्षा में इस बार करीब 5,76,154 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त की गई है। डिजिटल लॉकर के जरिए परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाए गए हैं। इसके साथ ही आंखों की स्कैनिंग के जरिए परीक्षार्थियों की पहचान की गई है।
परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती
यूपी के देवरिया जिले में आज दो पालियों में 21 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित की जा रही है। सही तरीके से परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसमें कुल 8640 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा के निष्पक्ष एवं सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 21-21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी का इस्तेमाल
इसके अतिरिक्त 10 आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। इस बार की परीक्षा में सीसीटीवी कैमरों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी का भी प्रयोग किया जा रहा है। आज हो रही परीक्षा को लेकर एआई आठ तरह के अलर्ट उपलब्ध कराएगा।
CCTV कैमरा लगाए गए
वहीं, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच औरैया जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में पीसीएस प्री परीक्षा कराई जा रही है। पीसीएस प्री परीक्षा को सकुशल नकल विहीन सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी से देख रहा है। सभी परीक्षा केंद्रों को CCTV कैमरों से लैस किया गया है।
स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग
परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक कोई भी फोटो स्टेट, कैफे आदि की दुकानों को खोलने पर भी रोक लगाई गई है। औरैया जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर 4032 अभ्यर्थी पीसीएस प्री परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों में बनाए गए स्ट्रांग रूम से लेकर जिला मुख्यालय तक की परीक्षा की मॉनीटरिंग की जा रही है।
मजिस्ट्रेट ने दिए जरूरी दिशा निर्देश
इसके साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही सचल दल की भी परीक्षा की निगरानी करेगा। आज सम्पन्न कराई जा रही पीसीएस प्री परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर कल अपर जिला अधिकारी औरैया ने भी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं को परख कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज