प्रादेशिक
योगी सरकार के प्रयासों से दिमागी बुखार काबू में आया व बच्चों की जान बचीः पीएम मोदी
लखनऊ। यूपी में इस बार जैसा चुनाव हो रहा है उसे ये घोर परिवारवादी समझ नहीं पा रहे हैं। इस बार का चुनाव घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रवादियों के बीच है। इस चुनाव में परिवारवाद के खिलाफ सामान्य व पिछड़ा वर्ग एकजुट है। इन परिवारवादियों ने यूपी के लोगों पर पांच सालों तक अत्याचार किया उसे लोग भूल नहीं सकते।
आज पांचवें चरण में बीजेपी को और उसके सहयोगी दलों को एनडीए को जमकर वोट मिल रहे हैं। हर तरफ एक ही गूंज हैं कि आएंगे तो योगी ही आएगी तो बीजेपी ही। ये बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवरिया में आयोजित जनसभा में कहीं।
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि वहीं इन परिवारवादियों ने अपनी जरूरतों पर ध्यान दिया लोगों को हाशिए पर रखा वहीं हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबके विश्वास पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में दिमागी बुखार से मृत्यु हो जाती थी हालातों को सुधारने के लिए इन लोगों ने कुछ नहीं किया, लेकिन योगी जी की सरकार ने जो प्रयास किए वो यूपी में रंग लाए। गोरखपुर देवरिया व आस-पास के क्षेत्र में दिमागी बुखार से बच्चों की मौत हो जाती थी पर योगी सरकार के प्रयासों से ये काबू में आया व बच्चों की जान बची।
गोरखपुर एम्स से मिली लोगों को राहत-पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि मैंने यूपी में नौ नए मेडिकल कालेज का लोकार्पण किया जिसमें देवरिया का भी मेडिकल कॉलेज शामिल है। हमारी सरकार गरीबों को अच्छे अस्पताल में इलाज के लिए सुविधा देने के लिए 20 मेडिकल कॉलेज पर काम कर रही है। प्रदेश में 18 मेडिकल कॉलेज व गोरखपुर एम्स से लोगों को राहत मिली है।
अब गरीब का बेटा-बेटी अपने प्रदेश में डॉक्टर बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण ने पूरे विश्व को चपेट में लिया। विपक्ष का दायित्व था की संकट में मदद करें पर सपा ने मदद की जगह संकट बढ़ाने का काम किया। सपा ने लोगों को डराया और टीके का भ्रामक प्रचार किया। लेकिन आज इस वैक्सीन के करण हालात सुधरे हैं।
सपा ने चीनी मिलों को बंद कराया, बीजेपी में गन्ना किसानों को मिली राहत-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र की पहचान गन्ना उत्पादन से है। इस क्षेत्र की चीनी मिलों को सपा ने बंद कराया था अगर उनकों गन्ना किसानों की दिक्कतों का एहसास होता तो वो ध्यान देते पर उन्होंने लोगों को हालात पर छोड़ दिया। जब यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो पांच सालों में करोड़ों लीटर इथेनॉल यूपी से खरीदा गया।
जिससे 12 करोड़ से ज्यादा यूपी को मिला। किसानों को गन्ने की पर्ची या भुगतान आराम से मिला। गन्ना किसानों का एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए का भुगतान योगी सरकार ने किया है। सपा ने अपने कार्यकाल में जिन चीनी मिलों को लूटकर सिर्फ पैसा कमाया था वहीं बीजेपी की सरकार में नई चीनी मिलें खोली गईं व चीनी मिलों का आर्थिक सुधार हुआ।
बीजेपी की सरकार में अवैध कब्जों व पानी की बाढ़ को रोका-पीएम मोदी
उन्होंनें कहा कि सपा के कार्यकाल में यूपी में अवैध कब्जों की बाढ़ आ गई थी पर हमारी सरकार ने अवैध कब्जों व पानी की बाढ़ रोकने का काम किया। आज यूपी में ड्रोन से मैपिंग कराकर घरौनी देने का काम चल रहा है। आज यूपी के गरीबों के पास पक्का मकान, बिजली, शौचालय है। प्रदेश में गरीब कल्याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ हर गरीब को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर बढ़ाया है सम्मान, सबसे पहले गरीब कल्याण।
गुजरात
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
गुजरात । इस समय चारों तरफ सिर्फ अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की बातें हो रही हैं। बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इस दौरान दुनिया भर के मेहमान इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का गुजरात कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, सूरत के लैबग्रोन डायमंड ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए खास गिफ्ट तैयार किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
2 महीने में तैयार हुआ अनोखा हीरा
गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी लैबग्रोन डायमंड के 5 अनुभवी ज्वैलर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा है। इस डोनाल्ड ट्रंप वाले हीरे को इन 5 ज्वैलर्स ने 2 महीने में तैयार किया है। यह हीरा भारत की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को एक खास गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। हीरे को तराशकर इस तरह की आकृति देना बहुत ही मुश्किल काम है। इसमें बहुत फोकस और सावधानी की जरूरत होती है। इसलिए 5 अनुभवी तराशकरों को भी इसे बनाने में 60 दिन का समय लगा।
इंटरनेशनल मार्केट में हीरे की कीमत
जानकारी के अनुसार, इस हीरे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 10 हजार अमेरिकी डॉलर (8,64,255 भारतीय रुपये) बताई जा रही है। ये अनोखा हीरा न सिर्फ सूरत के हुनर को दिखाता है, बल्कि भारतीय कला और तकनीक की भी खास मिसाल पेश करता है। इस हीरे की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि, इससे पहले भी सूरत की इसी कंपनी ने अमेरिका की प्रथम महिला को एक लैबग्रोन डायमंड गिफ्ट में दिया था, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सौंपा था।
-
लाइफ स्टाइल2 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद2 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
नेशनल2 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
राजनीति2 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
नेशनल2 days ago
उत्तरी गोवा के क्वेरिम में पैराग्लाइडिंग करते समय हुआ हादसा, 2 लोगो की मौत
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ