Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

योगी सरकार के प्रयासों से दिमागी बुखार काबू में आया व बच्‍चों की जान बचीः पीएम मोदी

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी में इस बार जैसा चुनाव हो रहा है उसे ये घोर परिवारवादी समझ नहीं पा रहे हैं। इस बार का चुनाव घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्‍ट्रवादियों के बीच है। इस चुनाव में परिवारवाद के खिलाफ सामान्‍य व पिछड़ा वर्ग एकजुट है। इन परिवारवादियों ने यूपी के लोगों पर पांच सालों तक अत्‍याचार किया उसे लोग भूल नहीं सकते।

आज पांचवें चरण में बीजेपी को और उसके सहयोगी दलों को एनडीए को जमकर वोट मिल रहे हैं। हर तरफ एक ही गूंज हैं कि आएंगे तो योगी ही आएगी तो बीजेपी ही। ये बातें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देवरिया में आयोजित जनसभा में कहीं।

उन्‍होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि वहीं इन परिवारवादियों ने अपनी जरूरतों पर ध्‍यान दिया लोगों को हाशिए पर रखा वहीं हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबके विश्‍वास पर काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि पहले की सरकारों में दिमागी बुखार से मृत्‍यु हो जाती थी हालातों को सुधारने के लिए इन लोगों ने कुछ नहीं किया, लेकिन योगी जी की सरकार ने जो प्रयास किए वो यूपी में रंग लाए। गोरखपुर देवरिया व आस-पास के क्षेत्र में दिमागी बुखार से बच्‍चों की मौत हो जाती थी पर योगी सरकार के प्रयासों से ये काबू में आया व बच्‍चों की जान बची।

गोरखपुर एम्‍स से मिली लोगों को राहत-पीएम मोदी

उन्‍होंने कहा कि मैंने यूपी में नौ नए मेडिकल कालेज का लोकार्पण किया जिसमें देवरिया का भी मेडिकल कॉलेज शामिल है। हमारी सरकार गरीबों को अच्‍छे अस्‍पताल में इलाज के लिए सुविधा देने के लिए 20 मेडिकल कॉलेज पर काम कर रही है। प्रदेश में 18 मेडिकल कॉलेज व गोरखपुर एम्‍स से लोगों को राहत मिली है।

अब गरीब का बेटा-बेटी अपने प्रदेश में डॉक्‍टर बन सकेंगे। उन्‍होंने कहा कि कोरोना संक्रमण ने पूरे विश्‍व को चपेट में लिया। विपक्ष का दायित्‍व था की संकट में मदद करें पर सपा ने मदद की जगह संकट बढ़ाने का काम किया। सपा ने लोगों को डराया और टीके का भ्रामक प्रचार किया। लेकिन आज इस वैक्‍सीन के करण हालात सुधरे हैं।

सपा ने चीनी मिलों को बंद कराया, बीजेपी में गन्‍ना किसानों को मिली राहत-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र की पहचान गन्‍ना उत्‍पादन से है। इस क्षेत्र की चीनी मिलों को सपा ने बंद कराया था अगर उनकों गन्‍ना किसानों की दिक्‍कतों का एहसास होता तो वो ध्‍यान देते पर उन्‍होंने लोगों को हालात पर छोड़ दिया। जब यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो पांच सालों में करोड़ों लीटर इथेनॉल यूपी से खरीदा गया।

जिससे 12 करोड़ से ज्‍यादा यूपी को मिला। किसानों को गन्‍ने की पर्ची या भुगतान आराम से मिला। गन्‍ना किसानों का एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए का भुगतान योगी सरकार ने किया है। सपा ने अपने कार्यकाल में जिन चीनी मिलों को लूटकर सिर्फ पैसा कमाया था वहीं बीजेपी की सरकार में नई चीनी मिलें खोली गईं व चीनी मिलों का आर्थिक सुधार हुआ।

बीजेपी की सरकार में अवैध कब्‍जों व पानी की बाढ़ को रोका-पीएम मोदी

उन्‍होंनें कहा कि सपा के कार्यकाल में यूपी में अवैध कब्‍जों की बाढ़ आ गई थी पर हमारी सरकार ने अवैध कब्‍जों व पानी की बाढ़ रोकने का काम किया। आज यूपी में ड्रोन से मैपिंग कराकर घरौनी देने का काम चल रहा है। आज यूपी के गरीबों के पास पक्‍का मकान, बिजली, शौचालय है। प्रदेश में गरीब कल्‍याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ हर गरीब को मिल रहा है। उन्‍होंने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर बढ़ाया है सम्‍मान, सबसे पहले गरीब कल्‍याण।

उत्तर प्रदेश

हार्टफुलनेस ने आंतरिक शांति और संतुलन प्राप्ति के लिए कराया सामूहिक ध्यान

Published

on

Loading

लखनऊ। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अभिनव पहल के रूप में घोषित प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर श्री रामचंद्र मिशन के आईआईएम रोड स्थित हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट में आंतरिक शांति और संतुलन प्राप्ति के लिए ध्यान एवं योग सत्र का आयोजन किया गया। योग व ध्यान का प्रकाश हर हृदय और हर घर पहुंचे, इसके लिए यहां कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सचिच संस्कृति एवं पर्यटन श्री मुकेश मेश्राम उपस्थिति रहें। उन्होंने कहा कि युवाओं को ध्यान से जोड़ने की जरुरत है, जिससे वे जीवन में उन्नति भी कर सकते हैं।

हार्टफुलनेस संस्था अपने ग्लोबल गाइड पद्मभूषण कमलेश जी पटेल दाजी के मार्गदर्शन में प्राचीन योग परम्परा एवं ध्यान द्वारा मानवीय मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु दृढ़ संकल्पित है। संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर प्राणाहुति आधारित ध्यान, प्राणायाम, आसन, मुद्रा एवं व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक विकास से जुड़े सत्र प्रशिक्षित स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत किए गए। समारोह में नारकोटिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश की सक्रिय भागीदारी रही। ड्रग व मादक पदार्थों के दुष्परिणामों व ध्यान के माध्यम से इनसे दूर रहने के उपायों को यहां बताया गया।

संस्था की जोनल कोऑर्डिनेटर शालिनी महरोत्रा ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्था ध्यान के प्रति जन जागरूकता के लिए समर्पित है। ध्यान हमारी भावनाओं को संतुलित कर आधुनिक जीवन की आपाधापी के बीच शांति और स्थिरता प्रदान करता है। इसके महत्व को स्वीकार कर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस घोषित किया है। उन्होंने बताया कि हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट में नियमित प्रात: व शाम को ध्यान सत्र का आयोजन किया जाता है। हार्टफुलनेस संस्था द्वारा पिछले वर्ष 7 से 9 अप्रैल को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में अलीगंज स्थित स्टेडियम में हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान का आयोजन किया था, जिसमें 10 हजार से अधिक लोगों ने एक साथ ध्यान व योग किया था।

अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस पर आलमबाग के फीनिक्स मॉल स्थित हार्टफुलनेस लॉन्ज में भी विशेष ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। यहां हर दिन नि:शुल्क हार्टफुलनेस ध्यान सिखाया जाता है, जिसका लाभ युवाओं को विशेष रूप से मिलता है।

Continue Reading

Trending