मुख्य समाचार
अगर पतले बालों में लाना चाहते हैं वॉल्यूम और बनाना चाहते हैं सिल्की तो अपनाएं ये उपाए
बालों की सेहत आपके खान पान की आदतों पर निर्भर करता है। अगर आप हेल्दी प्रोटीन रिच भोजन रोज करते हैं तो आपके बाल घने और खूबसूरत रहेंगे, लेकिन अगर आप अनहेल्दी डाइट खाते हैं तो इसका बुरा असर आपके बालों पर भी पड़ता है और ये पतले बेजान से हो जाते हैं। लेकिन कई बार बाल जेनेटिकली पतले होते हैं। ऐसे में इन्हें घना दिखाना या इनमें वॉल्यूम ऐड करना आसान काम नहीं लगता। मुश्किल तब और अधिक बढ जाती है जब आपके बाल सिल्की और सीधे होते हैं। ऐसे बालों में वॉल्यूम लाना मानों असंभव लगता है। लेकिन कुछ हेयर ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से आप रेग्युलर हेयर स्टाइल में कुछ बदलाव लाकर बालों के वॉल्यूम को बढा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि घर पर किस तरह आप अपने बालों में वॉल्यूम ला सकते हैं।
1.खास शैम्पू और कंडीशनर का करें प्रयोग
अपने शैंपू और कंडीशनर में बदलाव लाकर भी बालों के वॉल्यूम को बढ़ा सकते हैं। मसलन ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करें जो पैराबेन फ्री हो। उन शैंपू या कंडीशनर का इस्तेमाल करें जिसमें बायोटिन हों. ये प्रोटीन का निर्माण कर बालों की नमी को बरकरार रखते हैं और बालों को घना और थिक करने में मदद करते हैं। जिससे बालों को काफ़ी वॉल्यूम मिलता है।
2.बालों को पलटकर करें ब्लो ड्राई
शॉवर लेने के बाद जब बाल 80% सूख जाए तो अपने बालों को झुककर पलट लें और इसी पोजीशन में इन्हें ब्लो-ड्राई करें। बीच बीच में बालों को इसी तरह झुक कर कॉम्ब करें। आपके बालों में काफ़ी ज़्यादा वॉल्यूम मिलेगा।
3.बालों में लेयर्स ऐड करें
लेयर कट आपके पतले बालों को ऐसा इफ़ेक्ट देगा जिससे वो घने लगेंगे। बालों में वॉल्यूम दिखाने के लिए ये सबसे अच्छा हेयर कट है। ये बालों को बाउन्सी बनाता है और आपके फेस को परफेक्ट लुक भी देता है। अगर आप इस हेयर कट को ज़्यादा पसंद नहीं करते तो अपने हेयर स्टाइलिस्ट से कह सकते हैं कि आपको मल्टी-लेयर्ड कट दें।
4.ड्राई शैम्पू का करें प्रयोग
अगर आपको कोई फंक्शन अटेंड करना है तो आप बालों की फ्रेशनेस के लिए बीच-बीच में ड्राई शैम्पू यूज़ करें। ड्राई शैंपू बालों से फ़ौरन ऑइल रिमूव करके आपके बालों को रिफ्रेश कर देता है और बालों में वॉल्यूम और फुलनेस भी ऐड करता है जिससे बाल घने लगते हैं।
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपों से दिव्य और भावनाओं से भव्य अयोध्या ने बनाया नया रिकॉर्ड
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण