मुख्य समाचार
अगर पतले बालों में लाना चाहते हैं वॉल्यूम और बनाना चाहते हैं सिल्की तो अपनाएं ये उपाए
बालों की सेहत आपके खान पान की आदतों पर निर्भर करता है। अगर आप हेल्दी प्रोटीन रिच भोजन रोज करते हैं तो आपके बाल घने और खूबसूरत रहेंगे, लेकिन अगर आप अनहेल्दी डाइट खाते हैं तो इसका बुरा असर आपके बालों पर भी पड़ता है और ये पतले बेजान से हो जाते हैं। लेकिन कई बार बाल जेनेटिकली पतले होते हैं। ऐसे में इन्हें घना दिखाना या इनमें वॉल्यूम ऐड करना आसान काम नहीं लगता। मुश्किल तब और अधिक बढ जाती है जब आपके बाल सिल्की और सीधे होते हैं। ऐसे बालों में वॉल्यूम लाना मानों असंभव लगता है। लेकिन कुछ हेयर ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से आप रेग्युलर हेयर स्टाइल में कुछ बदलाव लाकर बालों के वॉल्यूम को बढा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि घर पर किस तरह आप अपने बालों में वॉल्यूम ला सकते हैं।
1.खास शैम्पू और कंडीशनर का करें प्रयोग
अपने शैंपू और कंडीशनर में बदलाव लाकर भी बालों के वॉल्यूम को बढ़ा सकते हैं। मसलन ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करें जो पैराबेन फ्री हो। उन शैंपू या कंडीशनर का इस्तेमाल करें जिसमें बायोटिन हों. ये प्रोटीन का निर्माण कर बालों की नमी को बरकरार रखते हैं और बालों को घना और थिक करने में मदद करते हैं। जिससे बालों को काफ़ी वॉल्यूम मिलता है।
2.बालों को पलटकर करें ब्लो ड्राई
शॉवर लेने के बाद जब बाल 80% सूख जाए तो अपने बालों को झुककर पलट लें और इसी पोजीशन में इन्हें ब्लो-ड्राई करें। बीच बीच में बालों को इसी तरह झुक कर कॉम्ब करें। आपके बालों में काफ़ी ज़्यादा वॉल्यूम मिलेगा।
3.बालों में लेयर्स ऐड करें
लेयर कट आपके पतले बालों को ऐसा इफ़ेक्ट देगा जिससे वो घने लगेंगे। बालों में वॉल्यूम दिखाने के लिए ये सबसे अच्छा हेयर कट है। ये बालों को बाउन्सी बनाता है और आपके फेस को परफेक्ट लुक भी देता है। अगर आप इस हेयर कट को ज़्यादा पसंद नहीं करते तो अपने हेयर स्टाइलिस्ट से कह सकते हैं कि आपको मल्टी-लेयर्ड कट दें।
4.ड्राई शैम्पू का करें प्रयोग
अगर आपको कोई फंक्शन अटेंड करना है तो आप बालों की फ्रेशनेस के लिए बीच-बीच में ड्राई शैम्पू यूज़ करें। ड्राई शैंपू बालों से फ़ौरन ऑइल रिमूव करके आपके बालों को रिफ्रेश कर देता है और बालों में वॉल्यूम और फुलनेस भी ऐड करता है जिससे बाल घने लगते हैं।
उत्तर प्रदेश
दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।
संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।
ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता