Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से करें ये प्यार भरे वादे

Published

on

Loading

11 फरवरी यानी आज प्रॉमिस डे मनाया जा रहा है. हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. प्यार करने वाले कपल्स इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं प्रॉमिस डे के दिन कपल्‍स एक-दूसरे से कई वादे करते हैं. किसी रिश्ते में वादे करने के पीछे मंशा अपने रिश्‍तों को मजबूत और बेहतर बनाए रखने की होती है. जब लव बर्ड्स एक-दूसरे से वादे करते हैं, तो वे इनके जरिये रिश्ते में अपनी प्रतिबद्धता और ईमानदारी दिखाते हैं. ऐसे में आपके किए गए वादे आपका बंधन मजबूत बनाते हैं और इससे आपके बीच विश्वास भी गहरा होता है. ऐसे में प्रॉमिस डे आपको वादों के जरिये प्‍यार निभाने का मौका देता है. इस प्रॉमिस डे को आप भी कुछ वादों के साथ अपने रिश्‍ते को और बेहतर बना सकते हैं. आप अपने पार्टनर से इस दिन जरूर करें ये वादे.

Promise Day: पार्टनर से करें जीवन भर साथ निभाने के ये 6 खूबसूरत वादें -  promise day 2019 best promises to gift your partner tpral - AajTak

प्‍यार न होगा कभी कम

Promise Day 2021: Date, Wishes Images, Quotes, Status, Importance and  significance of promise day

वैसे तो अपने प्यार की बात आप अपने पार्टनर से किसी भी दिन कह सकते हैं लेकिन प्रॉमिस डे पर आपका प्‍यार कम न होने देने का वादा आपके साथी को बहुत ज्यादा खुशी देगा. तो इस बार प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर का हाथ प्‍यार से हाथ में लेकर आप प्‍यार कभी कम न होने का वादा कर सकते हैं.

ईमानदारी से निभाएंगे रिश्‍ता

Happy Promise Day 2021: Here are wishes, quotes, messages for your  sweetheart

हर रिश्ते में ईमानदारी, भरोसा और निष्ठा की जरूरत होती है. अगर आप अपने साथी के प्रति वफादार नहीं हैं, तो आप अपने रिश्ते को बेहतर और खुशहाल नहीं बना पाएंगे. इसलिए इस बार प्रॉमिस डे पर उम्र भर ईमानदारी से अपना रिश्‍ता निभाने का वादा अपने पार्टनर से जरूर करें.

कठिन समय में रहेंगे साथ

Promise Day 2021: Promise your love the best you can; promise day wishes,  quotes, messages and status | News24

जीवन के उतार चढ़ाव में कई बार ऐसा समय आता है जब हमें अपनों के साथ की कहीं ज्‍यादा जरूरत होती है. ऐसे में इस प्रॉमिस डे पर आप अपने साथी से यह वादा कर सकते हैं कि आप जीवन के कठिन समय में भी उसके साथ खड़े रहेंगे.

अपनों को प्यार और सम्मान देने का वादा

Happy Promise Day 2019: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook &  Whatsapp status - Times of India

छोटी छोटी चीजें रिश्‍तों को मजबूत बनाती हैं. हम सभी चाहते हैं कि हमारे प्रियजनों का सम्मान और उनके साथ बेहतर व्‍यवहार किया जाए. ऐसे में आप भी उसके अपनों का सम्‍मान करने का वादा करके अपने साथी का दिल जीत सकते हैं.

पार्टनर को बेहतर बनाने का वादा

Happy Promise Day 2021 WhatsApp: Send best Promise Day wishes, quotes,  messages for your love | Zee Business

अपने साथी को बताएं कि किसी भी परिस्थिति में आप उसे बदलने के लिए नहीं कहेंगे. मगर उसकी कमजोरियों को उसे बता कर दूर करने में मदद करेंगे. ताकि वह अपनी कमजोरियों, कमियों को दूर कर खुद को और बेहतर बना सके.

शांत रह कर दूर करेंगे हर परेशानी

Happy Promise Day 2019: Images, Cards, Greetings, Wishes, Quotes, Pictures,  GIFs and Wallpapers - Times of India

अक्‍सर रिश्‍तों में ऐसा समय भी आ सकता है जब आपको लग सकता है कि आपका साथी आपकी बात समझ नहीं पा रहा या आपको समझा नहीं पा रहा. ऐसे में आप वादा करें कि आप अपने पार्टनर की बात को शांत रह समझने की कोशिश करेंगे. इस तरह आप समस्या को बेहतर तरीके से सुलझाने के साथ अपना रिश्‍ता और बेहतर बना पाएंगे.

रिश्ते के लिए भी हों कुछ खूबसूरत पल

Scenery Images: Sunset Couple Images

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम सभी के पास समय का अभाव है. ऐसे में कोई पल, कोई दिन ऐसा जरूर हो जिसमें आप पूरी तरह अपने पार्टनर के साथ हों. तो अपने कीमती वक्‍त में से कुछ खूबसूरत पल अपने रिश्ते के लिए भी रखें. इस वादे के साथ अपने रिश्‍तों में भर दें खुशियां.

ऑफ़बीट

पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दुनिया के हर देश में कई अजीबोगरीब कानून होते हैं जो लोगों को हैरान करते हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कई अजीबोगरीब कानून हैं। इस मामले में पड़ोसी देश पहले नंबर पर है। ऐसे कानूनों की वजह से पाकिस्तान की दुनियाभर में आलोचना भी होती है। अभी कुछ महीने पहले ही एक कानून को लेकर उसकी खूब आलोचना हुई थी।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक अजीबोगरीब विधेयक का प्रस्ताव पेश किया गया था। यह विधेयक पड़ोसी देश के साथ ही दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया था। इस बिल में कहा गया था कि 18 साल की उम्र होने पर लोगों की शादी को अनिवार्य कर देना चाहिए। इसके अलावा इस कानून को नहीं मानने वालों को सजा का भी प्रावधान है। पाकिस्तानी राजनेताओं का इसके पीछे तर्क है कि इससे सामाजिक बुराइयों और बच्चों से बलात्कार को रोकने में मदद मिलेगी। आईए जानते हैं पाकिस्तान के कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब कानून के बारे में।

बिना इजाजत नहीं छू सकते हैं फोन

पाकिस्तान में बिना इजाजत किसी का फोन छूना गैरकानूनी माना जाता है। अगर कोई गलती से भी किसी दूसरे का फोन छूता है, तो उसे सजा का प्रावधान है। ऐसा करने वाले शख्स को 6 महीने जेल की सजा हो सकती है।

अंग्रेजी अनुवाद है गैरकानूनी

 

पाकिस्तान में आप कुछ शब्दों का अंग्रेजी अनुवाद नहीं कर सकते हैं। इन शब्दों का इंग्लिश ट्रांसलेशन करना गैरकानूनी माना जाता है। यह शब्द हैं अल्लाह, मस्जिद, रसूल या नबी। अगर कोई इनका अंग्रेजी अनुवाद करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होती है।

पढ़ाई की फीस पर लगता है टैक्स

 

पाकिस्तान में पढ़ाई करने पर टैक्स देना पड़ता है। अगर कोई छात्र पढ़ाई पर 2 लाख से अधिक खर्च करता है, तो उसको पांच प्रतिशत टैक्स देना पड़ता है। शायद इसी डर से पाकिस्तान में लोग कम पढ़ाई करते हैं।

लड़की के साथ रहने पर होती है कार्रवाई

अगर कोई लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे जेल की सजा होती है। यहां पर कोई किसी लड़की के साथ दोस्ती नहीं कर सकता है। पड़ोसी देश में कानून है कि शादी के पहले लड़का और लड़की एक साथ नहीं सकते हैं।

Continue Reading

Trending