Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ़्तार, एक दिन में मिले 5,921 केस

Published

on

Loading

भारत में शनिवार को कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,921 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 289 की मौत हुई है, जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,14,878 हो गई है।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 63,878 हो गई है। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.15 प्रतिशत है। देश में बीते 24 घंटे में 11,651 मरीज टीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,23,78,721 हो गई है। भारत की रिकवरी रेट 98.65 प्रतिशत है।

देशभर में कुल 9,40,905 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 77.19 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं। इस बीच, वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.84 प्रतिशत है जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.63 प्रतिशत है। तो वहीं बीते 24 घंटे में 24.62 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है, जिससे भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज आज सुबह तक 178.55 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 2,06,52,074 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 15.62 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज अभी उपलब्ध हैं।

गुजरात

सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा

Published

on

Loading

गुजरात । इस समय चारों तरफ सिर्फ अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की बातें हो रही हैं। बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इस दौरान दुनिया भर के मेहमान इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का गुजरात कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, सूरत के लैबग्रोन डायमंड ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए खास गिफ्ट तैयार किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 महीने में तैयार हुआ अनोखा हीरा

गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी लैबग्रोन डायमंड के 5 अनुभवी ज्वैलर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा है। इस डोनाल्ड ट्रंप वाले हीरे को इन 5 ज्वैलर्स ने 2 महीने में तैयार किया है। यह हीरा भारत की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को एक खास गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। हीरे को तराशकर इस तरह की आकृति देना बहुत ही मुश्किल काम है। इसमें बहुत फोकस और सावधानी की जरूरत होती है। इसलिए 5 अनुभवी तराशकरों को भी इसे बनाने में 60 दिन का समय लगा।

इंटरनेशनल मार्केट में हीरे की कीमत

जानकारी के अनुसार, इस हीरे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 10 हजार अमेरिकी डॉलर (8,64,255 भारतीय रुपये) बताई जा रही है। ये अनोखा हीरा न सिर्फ सूरत के हुनर को दिखाता है, बल्कि भारतीय कला और तकनीक की भी खास मिसाल पेश करता है। इस हीरे की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि, इससे पहले भी सूरत की इसी कंपनी ने अमेरिका की प्रथम महिला को एक लैबग्रोन डायमंड गिफ्ट में दिया था, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सौंपा था।

 

Continue Reading

Trending